Loading election data...

झारखंड : भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, करीब 300 करोड़ बरामद होना भ्रष्टाचार का बड़ा सबूत

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग के छापे में करीब तीन सौ करोड़ नकद बरामद होना इस बात को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है और अब भ्रष्टाचार की दुकान बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 3:01 AM
an image

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस व इस पार्टी के नेता हर दिन नया कीर्तिमान बना रहे हैं. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग के छापे में करीब तीन सौ करोड़ नकद बरामद होना इस बात को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है और अब भ्रष्टाचार की दुकान बन गयी है. ये बातें कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को कही. डॉ नीरा स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. इस दौरान डॉ नीरा यादव ने धीरज साहू के ठिकानों पर हुृई छापामारी से संबंधित अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट को दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पोषक के साथ संरक्षक भी है. भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय नेतृत्व से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. यह सर्वविदित है कि कांग्रेस ने हमेशा देश के संसाधन व आम जनता को लूटा है़ पूर्व की यूपीए सरकार में हमेशा घोटाले होते रहे हैं. राष्ट्र मंडल खेल घोटाला हो या टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला़ कांग्रेस का इतिहास लूट खसोट व भ्रष्टाचार का रहा है़ छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड में शराब घोटाला हुआ है. खुद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस से सीएम रहे नेता पर महादेव एप को लेकर पांच सौ करोड़ रुपये लेने का आरोप लगे हैं. डॉ नीरा ने कहा कि कांग्रेस व इसके घटक दल खनिज से लेकर शराब तक की लूट कर रहे हैं. ये आलू से नहीं, शराब से सोना बना रहे हैं. धीरज साहू के ठिकानों पर रखे पैसे कहीं न कहीं विधानसभा व लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रखे गये थे़ आज इस मामले में झारखंड राज्य के सत्ताधारियों को सांप सूंघ गया है और उल्टा भाजपा से सवाल करते हैं. केंद्र में शासन कर रही भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है.

धीरज साहू की अविलंब गिरफ्तारी हो

प्रेस वार्ता में डॉ नीरा ने कहा कि देश में पहली बार इतना बड़ा काला धन बरामद हुआ है. भ्रष्टाचार इतना है कि नोट गिनने की मशीन भी खराब हो जा रही है और कांग्रेस उलटा जांच एजेंसी पर ही उंगली उठाती है, मामले में धीरज साहू की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए़़ इसके साथ ही उनकी सांसदी बर्खास्त हो. यही नहीं, इस मामले में इडी जांच करे़ भाजपा इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. भाजपा चुप नहीं बैठने वाली है़ मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, वीरेंद्र सिंह, अनूप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव, विजय यादव, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार, प्रवीण पांडेय, राजकुमार यादव, चंदन सिंह, नरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा : बिजली नहीं, तो पानी नहीं की बात पर अड़े ग्रामीण, जानिए क्या है पूरा मामला

Exit mobile version