पंचायत चुनाव के बहाने झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा, सरकार के एक साल के कार्यकाल पर जारी होगा आरोप पत्र
सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरायकेला दौरे के दूसरे दिन रविवार को पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन माह पूर्व ही पंचायतों के लिये 15वें वित्त आयोग के जरिये राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करायी है. अब राज्य सरकार पंचायत चुनाव को टाल कर अधिकारियों के जरिये इस राशि का बंदरबांट करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी. प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा आरोप पत्र जारी करेगी. इसमें सभी विभागों पर फोकस होगा.
सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरायकेला दौरे के दूसरे दिन रविवार को पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन माह पूर्व ही पंचायतों के लिये 15वें वित्त आयोग के जरिये राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करायी है. अब राज्य सरकार पंचायत चुनाव को टाल कर अधिकारियों के जरिये इस राशि का बंदरबांट करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी. प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा आरोप पत्र जारी करेगी. इसमें सभी विभागों पर फोकस होगा.
दीपक प्रकाश ने कहा कि आरोप पत्र में पूर्व की भाजपा सरकार व वर्तमान सरकार के कार्यकाल की तुलना की जायेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा. विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को तरह-तरह के सपने दिखा कर झामुमो सत्ता में आया, परंतु हेमंत सोरेन सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किये गये एक भी वायदे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से विकास विरोधी, महिला विरोधी, आदिवासी विरोधी व जन विरोधी है. जनता में सरकार के कार्यकलाप को लेकर आक्रोश है. अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस परिवारवाद पर आधारित राजनीतिक दल हैं और ये दोनों ही पार्टी परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ा रहे है. जनता के मुद्दे गौण हो कर रह गये हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने एक साल में पांच लाख नौकरी देने की घोषणा की थी, परंतु सरकार ने पांच लोगों को भी नौकरी नहीं दी. उल्टे कई लोगों की नौकरी गई. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी हो रही है. बिचौलिया हावी है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर कांग्रेस विधवा विलाप कर रही है. उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में 1.62 लाख किसानों ने आत्महत्या की थी. केंद्र की मोदी सरकार किसान हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने ही किसानों के धान की खरीदारी पर रोक लगा कर किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया है. इसी झारखंड में ही यूरिया की कालाबाजारी हुई है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल का विरोध करने वाले छद्म कांग्रेसी नेता हैं.
एक सवाल के जबाव में दीपक प्रकाश ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला समेत पूरे कोल्हान में भाजपा संगठन एकजुट है. जनसंघ काल से यहां पार्टी मजबूत रही है. आने वाले दिनों में संगठन को ओर अधिक मजबूत करेंगे. उन्होंने संगठन में किसी तरह की गुटबाजी से इनकार किया. पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रुप से प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष विजय महतो, महामंत्री राकेश सिंह, गणेश माहली, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सह प्रभारी मनोरंजन सिंह, ललन शुक्ला, सोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, जिला मंत्री मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड के लातेहार में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली
सरायकेला से घाटशिला जाने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का राजनगर प्रखंड में जगह-जगह पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ. राजनगर चौक, गोविंदपुर चौक, हेंसल बाजार व हाता चौक में कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सिद्धो-कान्हु, भगवान बिरसा मुंडा समेत कई महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra