झारखंड : 15 को जनजातीय गौरव दिवस मनायेगी भाजपा
भाजपा जिला कार्यालय में धनबाद ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले मार्गदर्शन के आलोक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
धनबाद . भाजपा जिला कार्यालय में धनबाद ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले मार्गदर्शन के आलोक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में तय हुआ कि 15 नवंबर को भाजपा जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनायेगी. भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में धनबाद ग्रामीण जिला से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसमें 40 प्रतिशत आदिवासी कार्यकर्ता होंगे.
बैठक में मंडल कमेटी से लेकर बूथ स्तर के अध्यक्षों का वेरिफिकेशन पेपर सभी मंडलों के प्रवासी से जमा लिया गया. विधानसभा वार बीएलए प्रशिक्षण शिविर इस माह के दूसरे पखवारे में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शंखनाद कार्यक्रम के तहत जिला, विधानसभा और मंडल स्तर पर सोशल मीडिया कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. मंडल स्तर पर भाजपा से जुड़े पंचायत समिति सदस्यों की सूची बनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संजय महतो, फिरोज दत्ता, रति रंजन गिरी, दीपा दास, कविता बर्नवाल, विकास महतो, सुनील मंडल, मंटू रवानी, आशीष मुखर्जी, मनोज लाल तुरी आदि उपस्थित थे.
Also Read: धनबाद बंद : समर्थन में निजी अस्पताल, SNMMCH के ओपीडी में लगी मरीजों की लंबी कतार