झारखंड : कांग्रेस-झामुमो के विरोध में भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद रविवार को भाजपा ने कांग्रेस-झामुमो गठजोड़ के खिलाफ शहरी क्षेत्र में आक्रोश प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद रविवार को भाजपा ने कांग्रेस-झामुमो गठजोड़ के खिलाफ शहरी क्षेत्र में आक्रोश प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे कर रहे थे. प्रदर्शन सर्कस मैदान से शुरू किया गया जो जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक में समाप्त हुआ. इस दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस और झामुमो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में पार्टी झंडा और स्लोगन लिखित तख्तियों को लेकर पैदल चल रहे थे. भाजपाइयों ने हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की. झंडा चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास घोटाले का रहा है. भ्रष्टाचारी कांग्रेस के सहयोग से झारखंड में हेमंत सरकार चल रही है. यूपीए गठबंधन सरकार में जमकर लूट हुई है. उन्होंने कांग्रेस, झामुमो व राजद पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही इस मामले को लेकर धीरज साहू पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से बरामद रकम गरीबों से लूटा हुआ है. क्योंकि, तीन सौ करोड़ की राशि बरामद होने के बाद कांग्रेस सांसद व यूपीए गठबंधन के नेता मौन धारण किये हुए हैं. इस मामले में इडी को कांग्रेस सांसद और उनके सहयोगियों की जांच कर जेल भेजना चाहिए. कहा कि झामुमो और कांग्रेस परिवादवाद की पार्टी है. हेमंत सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. मोदी सरकार की गारंटी विकास है. मोदी सरकार गरीबों का विकास कर रही है. विधायक ने कहा कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार हावी है. हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को राज्य सरकार सही से क्रियान्वित नहीं करवा रही है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक चल रहा है आंदोलन : महादेव
भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से एक साथ इतनी बड़ी रकम बरामद होना भ्रष्टाचार का पोल खोलता है. भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन कर रही है. कहा कि मोदी सरकार की गारंटी जनता की पैसे को लौटाना है. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना चाहती है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड प्रदेश बनाना चाहते हैं. झामुमो और कांग्रेस ने खनिज संपदाओं को लूट रही है. जब तक यूपीए गठबंधन सरकार को उखाड़ कर फेंका नहीं जाता है, तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.
जांच में कई नाम सामने आयेंगे : लक्ष्मण
भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कांग्रेस व झामुमो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की बरामदगी के मामले में धीरज साहू पर जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस मामले में जांच होने पर कई बड़े नाम सामने आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ना खायेंगे और ना खाने देंगे. यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें काफी रकम बरामद हो रहा है. मोदी सरकार लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है.
इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, प्रकाश सेठ, सुभाषचंद्र सिन्हा, संदीप डंगेच, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, दिनेश प्रसाद यादव, विनय सिंह, कामेश्वर पासवान, सुनील पासवान, यदुनंदन पाठक, विभाकर पांडेय, संगीता सेठ, मुनिया देवी आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन श्याम प्रसाद ने किया. मौके पर नुनूलाल मरांडी, संजय सिंह, अमर कुमार सिन्हा, अनिल वर्मा, शालिनी वैश्कियार, पूनम प्रकाश, अनूप सिन्हा, नवीन सिन्हा, संजीत सिंह, मनोज संगई, दीपक पंडित, कुसुम सिन्हा, संजू देवी, तनुजा सहाय, एजाज सोनू, नागेश्वर दास, खिरोधर दास, सिंकू सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह : क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं होने से आवागमन में परेशानी