JAC Board 12th Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं कला, वाणिज्य के नतीजे कल घोषित होने की संभावन

JAC Board 12th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही झारखंड कक्षा 12 के परिणाम 2023 की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in, jharresults.nic.in, or jac.jharkhand.gov.in पर करेगा. झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा दसवीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है.

By Bimla Kumari | May 29, 2023 3:09 PM

JAC Board 12th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही झारखंड कक्षा 12 के परिणाम 2023 की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – jac.nic.in, jharresults.nic.in, or jac.jharkhand.gov.in पर करेगा. झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा दसवीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्रों को कक्षा 12वीं आर्ट्स कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट का इंतजार है. छात्र यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC Board 12th Result 2023: कब जारी होगा रिजल्ट

सूत्रों के अनुसार, कक्षा 12 कला और वाणिज्य का परिणाम मंगलवार की दोपहर 2-3 बजे के आसपास जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. JAC द्वारा समय की पुष्टि होते ही prabhatkhabar.com पर इसकी जानकारी दी जाएगी.

पिछले साल (2022) का जानें पास प्रतिशत

2022 में, आर्ट्स स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.43 प्रतिशत था, जबकि 92.75 प्रतिशत छात्रों ने जेएसी कक्षा 12 वाणिज्य परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उससे एक साल पहले (2021 में), बोर्ड द्वारा दर्ज कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.71 प्रतिशत था, जहां कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 3,31,056 छात्र उपस्थित हुए थे.

आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 90.71 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.33 प्रतिशत और विज्ञान में 86.89 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया. कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 2021 में 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 3.32 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

साल 2023 में 12वीं विज्ञान स्ट्रीम में 81.44 प्रतिशत छात्र हुए पास

इस साल, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है. कुल 74,679 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए. हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की है.

Next Article

Exit mobile version