17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, ये गाइडलाइंस रहेंगी लागू

Jharkhand Board Exam 2023, JAC Board Exam 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानी मंगलवार, 14 मार्च से किया जाना है. जैक द्वारा झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम-टेबल के अनुसार मैट्रिक की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक और इंटर के एग्जाम 5 अप्रैल तक आयोजित किए जाने हैं.

Jharkhand Board Exam 2023, JAC Board Exam 2023: जैक बोर्ड की मैट्रिक- इंटर की परीक्षा आज 14 मार्च (मंगलवार) से शुरू होगी. जैक द्वारा झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम-टेबल के अनुसार मैट्रिक की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक और इंटर के एग्जाम 5 अप्रैल तक आयोजित किए जाने हैं. परिषद ने विषयवार परीक्षा तिथियों के लिए झारखण्ड बोर्ड डेटशीट 2023 और इनमें सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स की जैक एडमिट कार्ड 2023 पहले जारी कर दिए हैं.

परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव

इस वर्ष जैक बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. टर्म-1 और टर्म-2 प्रारूप में विषय के पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जायेंगे. टर्म-1 खंड में एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे, जो पूरे सिलेबस से पूछे जायेंगे. उसी तरह टर्म-2 खंड में सब्जेक्टिव प्रश्न पूरे सिलेबस के किसी भी टॉपिक से पूछे जा सकते हैं. ऐस में 100 अंक के पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या 40-40 होगी. जिन विषय का प्रैक्टिकल 30 अंक का है, उनमें 35-35 प्रश्न ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पूछे जायेंगे. जबकि, बीते वर्ष सिलेबस को आधा-आधा बांट कर टर्म-1 और टर्म-2 खंड के प्रश्न पूछे गये थे.

राज्य भर में मैट्रिक की परीक्षा 1225 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट की परीक्षा 725 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा OMR शीट और लिखित प्रारूप दोनों में आयोजित की जाएगी. मैट्रिक के परीक्षार्थी पहले हाफ में जबकि इंटर के परीक्षार्थी दूसरे हाफ में परीक्षा में शामिल होंगे. उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें.

इन नियमों का पालन करना जरूरी

  • परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग सख्त वर्जित रहेगा. परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, टैब, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर और ईयरफोन नहीं ले जा सकते हैं. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.

  • परीक्षार्थी को केंद्र में बिना एडमिट कार्ड इंट्री नहीं मिलेगी.

  • प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा.

  • एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में इंट्री दी जाएगी. तय समय से देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

  • सीएम हेमंत सोरेन दोनों ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अधिकारियों और केंद्र प्रभारियों को अपना सहयोग और समर्थन दें.

  • परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

  • एक स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजिस्ट्रेट और एक गश्ती दल दोनों निगरानी रखेंगे.

  • कदाचार मुक्त और नकल न होन इसके लिए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें