Loading election data...

JAC Board Result 2023 : इस दिन जारी होगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

झारखंड बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार से कॉपियों की जांच शुरू हो गयी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मई महीने के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट आ जाएंगे. बताया जा रहा है कि दसवीं और 12वीं साइंस के परिणाम इस बार भी एक साथ जारी होगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 1:29 PM

Jharkhand Board Result 2023: झारखंड बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार से कॉपियों की जांच शुरू हो गयी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मई महीने के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट आ जाएंगे. बताया जा रहा है कि दसवीं और 12वीं साइंस के परिणाम इस बार भी एक साथ जारी होगा जबकि, इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में आएगा. ऐसे में छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.

मैट्रिक और इंटर के कॉपियों की जांच रविवार से शुरू

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच रविवार से शुरू होगी. ऐसे में JAC बोर्ड की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि इस बार के मूल्यांकन में राज्यभर में 19 जिलों में करीब 66 केंद्र बनाए गए है. इसमें भी मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए 35 केंद्र और इंटर के लिए 31 केंद्र बनाए गए है. साथ ही सभी केंद्र के निदेशकों को पूरी तरह से निर्देश दे दिया गया है.

21 मई के बाद जारी होगा रिजल्ट

जानकारी हो कि रिजल्ट मई माह के अंत में जारी करने का प्लान बनाया गया है. पूर्व की तरह ही मैट्रिक और इंटर साइंस के परिणाम पहले आ जाएंगे. इसके बाद ही कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट आएंगे. कहा यह भी जा रहा है कि परीक्षा के परिणाम 21 मई के बाद ही प्रकाशित होंगे. छात्र कई दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. 12वीं और स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों ने आवेदन जरूर कर दिया है लेकिन, उनका नामांकन उनके परीक्षा परिणाम पर ही निर्भर करता है.

रिजल्ट देखने का DIRECT LINK

आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकेंगे अपना रिजल्ट

रिजल्ट का बेसब्री के इंतजार करने वाले छात्र अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाईट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. चूंकि, राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो का आकस्मिक निधन हो गया इसलिए इस बार रिजल्ट किसके द्वारा जारी किया जाएगा इसपर अभी संशय बरकरार है. साथ ही परीक्षा परिणाम की तारीख पर भी अभी सिर्फ अंदेशा ही लगाया जा रहा है. लेकिन इतना तय है कि छात्रों का इंतजार अब ज्यादा दिन का नहीं रहा है.

Next Article

Exit mobile version