JAC Board 10th Result LIVE: झारखंड बोर्ड में मैट्रिक में लड़कियों ने मारी बाजी, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

JAC Board 10th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में जारी होगा. मैट्रिक और इंटर साइंस दोनों में बेटियों ने टॉप किया है. मैट्रिक में पूर्वी सिंहभूम की श्रेया सनगिरी और इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने टॉप किया है. झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जारी किया. जैक बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Nutan kumari | May 23, 2023 7:26 PM

मुख्य बातें

JAC Board 10th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में जारी होगा. मैट्रिक और इंटर साइंस दोनों में बेटियों ने टॉप किया है. मैट्रिक में पूर्वी सिंहभूम की श्रेया सनगिरी और इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने टॉप किया है. झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जारी किया. जैक बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

मैट्रिक में कोडरमा के 99 फीसदी से अधिक बच्चे पास

मैट्रिक की परीक्षा में कोडरमा जिले के 99 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं. हजारीबाग के 98.155 फीसदी, गिरिडीह में 97.637 फीसदी, चतरा में 97.468 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 97.315 फीसदी, सरायकेला में 96.926 फीसदी, पलामू में 96.750 फीसदी, धनबाद में 96.191 फीसदी, रामगढ़ में 95.464 फीसदी, बोकारो में 95.447 फीसदी, रांची में 95.332 फीसदी, पाकुड़ में 94.997 फीसदी, गोड्डा में 94.983 फीसदी, गढ़वा में 94.848 फीसदी, साहिबगंज में 94.778 फीसदी, जामताड़ा में 94.226 फीसदी, गुमला में 94.200 फीसदी, दुमका में 93.839 फीसदी, देवघर में 92.959 फीसदी, लातेहार में 91.654 फीसदी, खूंटी में 91.546 फीसदी, लोहरदगा में 90.913 फीसदी, सिमडेगा में 89.847 फीसदी और पश्चिमी सिंहभूम में 88.501 फीसदी

मैट्रिक और इंटर साइंस में पास विद्यार्थियों को सीएम ने दी बधाई

मैट्रिक और इंटर साइंस में पास करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. ट्वीट करके श्री सोरेन ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेकानेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. आप सभी नित नयी ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना करता हूं. इस अवसर पर सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं.

JAC Board 10th Result 2023: लड़कियों ने फिर बाजी मारी

जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस 95.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं, तो 95.19 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी है. श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनीं है.

JAC Board 10th Result 2023: यहां देखें किस साल कैसा रहा रिजल्ट

  • 2016 - 3, 17, 665 67.54

  • 2017 - 3,14, 296 67.83

  • 2018 - 2,55,175 59.56

  • 2019 - 3,10, 349 70.81

  • 2020 - 2,89,148 75.07

  • 2021 - 4,17,246 95.95

  • 2022 - 3,74,623 95.78

  • 2023 - 4,07,559 95.38

JAC Board 10th Result 2023: कोडरमा के 97.02 फीसदी बच्चे पास

कोडरमा के 97.02 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि राजधानी रांची में पास करने वाले बच्चों का प्रतिशत 74.52 फीसदी रहा.

JAC Board 10th Result 2023: मैट्रिक में 63.23 फीसदी बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास

जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा कि सीबीएसई से एक महीने बाद जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी, लेकिन रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिये गये. उन्होंने बताया कि इस बार का पास प्रतिशत 95.38 है. 63.23 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 2,69,913 है. सेकेंड डिवीजन में 1,26,563 बच्चे पास हुए हैं. 11,083 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.

JAC Board 10th Result 2023: 10वीं क्लास के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

  • लड़कियां पास प्रतिशत : 95.54 प्रतिशत

  • लड़के पास प्रतिशत: 95.19 प्रतिशत

JAC Board 10th Result 2023: 10वीं पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या

  • पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 4,33,643

  • उम्मीदवारों की संख्या : 4,27,294

  • उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या: 4,07,559

JAC Board 10th Result 2023: Class 10 division wise results 

  • First division: 66.23%

  • Second division: 31.05% 

  • Third division: 2.72%

JAC Board 10th Result 2023: इस वेबसाइट पर रिजल्ट करें चेक

JAC Board 10th Result 2023: टॉप 10 की लिस्ट

  1. श्रेया सोनगिरी को मिले 490 अंक के साथ टॉपर बनी

  2. सौरभ कुमार पॉल - 489

  3. दीक्षा भारती - 488

  4. दीप मित्रा - 488

  5. मनीष सिंह - 487 अंक

  6. शुभम कुमार - 487

  7. कृतिका कुमारी -486

  8. कुणाल पॉस- 486

  9. प्रभाकर गोंजू- 486

  10. बंटी कुमार- 486

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड 10वीं का रिजल्ट जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिसमें से 63.23 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन है.

JAC Board 10th Result 2023: मार्कशीट पर क्या लिखा होगा

  • Name (नाम)

  • Roll number (रोल नंबर)

  • Name of the examination (परीक्षा का नाम)

  • Subjects (विषय)

  • Marks secured in each subject (प्रत्येक विषय में अंक सुरक्षित)

  • Total marks secured (कुल अंक सुरक्षित)

  • Minimum marks required (न्यूनतम अंक आवश्यक हैं)

  • Qualifying status and percentage (योग्यता की स्थिति और प्रतिशत)

JAC Board 10th Result 2023: साक्षरता विभाग के सचिव को जैक अध्यक्ष ने किया सम्मानित

शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं. के रवि कुमार को जैक अध्यक्ष ने सम्मानित किया गया.

JAC Board 10th Result 2023: कौन करेगा रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो परिणामों की घोषणा करेंगे.

JAC 10th Result 2023: क्या है Grading system

  • A+ grade – 80% and above

  • A grade – 60% to 80%

  • B grade – 45% to 60%

  • C grade – 33% to 45%

  • D grade – Below 33%

JAC 10th Result 2023: पिछले 5 साल का पास प्रतिशत 

  • 2022: 95.60%

  • 2021: 95.93%

  • 2020: 75.01%

  • 2019: 70.77%

  • 2018: 59.1%

JAC Board 10th Result 2023: यह है Direct Link

JAC Board 10th Result 2023: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

जेएसी 10वीं का रिजल्ट 2023 कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस जल्द शुरू होगी. छात्र स्कोर चेक करने का सीधा लिंक झारखंड बोर्ड की वेबसाइटों पर जल्द ही सक्रिय हो जाएगा.

JAC Board 10th Result 2023: थोड़ी ही देर में झारखंड बोर्ड का रिजल्ट होगा जारी

थोड़ी ही देर में झारखंड बोर्ड का रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो परिणामों की घोषणा करेंगे.

JAC Board 10th Result 2023: 10वीं की पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद

जैक बोर्ड उन उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा आयोजित करेगा, जो जेएसी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के एक या दो विषयों को पास करने में असफल रहे हैं. परिणाम की घोषणा के साथ आपूर्ति परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड रिजल्ट की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

जैक द्वारा मैट्रिक या कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की संभावना है. एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद, छात्र अपनी मार्कशीट देखने के लिए जेएसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में पास करने के चाहिए इतने अंक

जैक बोर्ड 10वीं/12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक और समग्र विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

JAC Board 10th Result 2023: रिजल्ट देखने के लिए यह जरूरी

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा. बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर के नतीजे दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. जिसे चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी.

JAC Board 10th Result 2023: इन Steps को Follow कर देख सकते हैं रिजल्ट

जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके कुछ स्टेप्स हैं, जो हम यहां बता रहे हैं....

  • झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जायें.

  • वेबसाइट पर आपको रिसेंट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में कई लिंक्स मिलेंगे. इसमें एक है जैक एग्जाम रिजल्ट्स (click here for jac exam results). इसी लिंक पर आपको क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने लॉग-इन पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा.

  • रोल नंबर और रोल कोड डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • जैसे ही आप सबमिट का बटन दबायेंगे, आपका पूरा रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा.

  • इसमें विषयवार आपके मार्क्स होंगे. आपको कुल कितने अंक मिले हैं, उसकी भी जानकारी होगी. साथ ही यह भी लिखा होगा कि आप किस डिवीजन में पास हुए हैं. आपको कितने प्रतिशत अंक मिले हैं.

  • इस रिजल्ट को आप भविष्य के लिए उसी वक्त डाउनलोड भी कर सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: कैसे देख सकते हैं जैक मैट्रिक का रिजल्ट

जैक मैट्रिक 2023 का रिजल्ट आप कई तरीके से देख सकते हैं. इसमें एसएमएस, डिजी लॉकर और जैक की आधिकारिक वेबसाइट शामिल है. नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: रिजल्ट जारी होने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट बिजी

झारखंड बोर्ड के चेयनमैन अनिल कुमार महतो आज दोपहर 3 बजे विधिवत रूप से रिजल्ट जारी कर देंगे. लेकिन रिजल्ट जारी होने से पहले ही जैक की आधिकारिक वेबसाइट का सर्वर बिजी हो गया है.

रिजल्ट जारी होने से पहले ही JAC का सर्वर बिजी, जानें किन किन माध्यमों से आप देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

JAC Board 10th Result 2023: एक ही दिन जारी करता है मैट्रिक, इंटर साइंस का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होगा. जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे. बता दें कि मैट्रिक के साथ-साथ इंटर यानी 12वीं साइंस का रिजल्ट भी जारी किया जायेगा.

JAC Board 10th Result 2023: Date and Time

  • तारीख: 23 मई, 2023

  • समय : दोपहर 3 बजे

JAC Board 10th Result 2023: दोपहर 3 बजे होगा झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के.के. रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा जारी किए जाएंगे.

JAC Board 10th Result 2023: लाखों विद्यार्थियों को रिजल्ट का है इंतजार

झारखंड में लाखों बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है. महीनों बाद आज झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है. बता दें कि इस वर्ष मैट्रिक में कुल 4,33,718 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सबसे ज्यादा बच्चे 37716 गरिडीह से थे.

JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक

JAC Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • छात्रों को टाइप करना होगा JHA10<स्पेस>रोल नंबर और

  • इसे 5676750 पर भेज दें

  • साथ ही आप रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेज सकते हैं.

  • अब इसी नंबर पर जेएसी 10वीं का रिजल्ट 2023 भेजा जाएगा.

JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो कैसे देखेंगे अपना रिजल्ट?

JAC Board 10th Result 2023: अपने नाम से भी देख सकते हैं रिजल्ट

जेएसी बोर्ड 10 वीं कक्षा के छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, नाम के अनुसार भी परिणाम की जांच कर सकते हैं, परिणाम की जांच के लिए नाम के अनुसार छात्र आधिकारिक वेबसाइट या तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां वे अपने नाम का उपयोग कर सकते हैं और फिर जिले के स्कूल का नाम देख सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: दोपहर 2 बजे के बाद जारी होगा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 23 मई 2023 को जारी किया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.

JAC Board 10th Result 2023: यहां देख सकते हैं रिजल्ट

झारखंड में 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे के बाद जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

JAC Board 10th Result 2023: मैट्रिक का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

मैट्रिक 2023 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. झारखंड एकडेमिक काउंसिल इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा.

डिजी लॉकर से कैसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट

डिजी लॉकर से भी आप अपना मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसएमएस जैसी जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. डिजी लॉकर से बेहद आसानी से आप अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस दो स्टेप हैं.

  • डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने का अवसर देता है. आप इसके ऐप की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें लॉग-इन कर लें और उसमें अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख लें. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC 10th-12th Results 2023: जैक बोर्ड कल जारी कर सकता है मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट, हर अपडेट यहां देखें

गिरिडीह में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा

झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक कुल 4,33,718 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सबसे ज्यादा बच्चे 37716 गरिडीह से थे. किस जिले से कितने बच्चों ने परीक्षा दी थी, उसकी पूरी सूची यहां देखें...

  • गिरिडीह - 37716

  • रांची - 36509

  • पलामू - 35518

  • धनबाद - 28847

  • हजारीबाग - 27720

  • बोकारो - 25135

  • पूर्वी सिंहभूम - 22720

  • गढ़वा - 21971

  • देवघर - 17330

  • पश्चिमी सिंहभूम - 17159

  • चतरा - 16440

  • गोड्डा - 16354

  • दुमका - 14638

  • गुमला - 14431

  • रामगढ़ - 13730

  • सरायकेला - 13197

  • कोडरमा - 12661

  • साहिबगंज - 12502

  • लातेहार - 11312

  • जामताड़ा - 8266

  • सिमगेडा - 8138

  • लोहरदगा - 7700

  • पाकुड़ - 7094

  • खूंटी - 6630

  • कुल - 433718

मैट्रिक की परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 103 केंद्र बने थे धनबाद में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1241 केंद्र बनाये थे. इनमें सबसे ज्यादा 103 केंद्र धनबाद में बने थे. 102 केंद्र रांची में और 96 केंद्र गिरिडीह में बने थे. राज्य में बने परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची यहां देखें.

गिरिडीह96
रांची102
पलामू74
धनबाद103
हजारीबाग79
बोकारो66
पूर्वी सिंहभूम72
गढ़वा46
देवघर60
पश्चिमी सिंहभूम47
चतरा38
गोड्डा41
दुमका50
गुमला57
रामगढ़55
सरायकेला41
कोडरमा25
साहिबगंज33
लातेहार36
जामताड़ा28
सिमडेगा24
लाोहरदगा17
पाकुड़23
खूंटी28
कुल1241

मैट्रिक में गिरिडीह के सबसे ज्यादा 37716 बच्चों ने दी थी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा में गिरिडीह के सबसे ज्यादा 37716 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा देने वाले सबसे कम बच्चे खूंटी जिला से थे. यहां सिर्फ 6,630 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में कब मिलता है ग्रेस मार्क्स, क्या है मैट्रिक पास की क्राइटेरिया?

JAC ‍Board 10th Result Topper List 2023: टॉपर्स को पुरस्कार

झारखंड सरकार के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की थी कि जैक बोर्ड के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए नकद इनाम के साथ-साथ लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स देने की बात है. इसलिए इस बार हम टॉपर्स की सूची भी यहां लगातार अपडेट करते रहेंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी 11वीं में दाखिला लेने के योग्य हो जायेंगे. झारखंड में बहुत से स्कूल हैं, जहां उन्हें इंटर में दाखिला मिलेगा. ये बच्चे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई भी विषय चुनकर आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.

JAC 10th-12th Results 2023: मैट्रिक और इंटर साइंस का स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें?

वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो यहां देखें रिजल्ट

झारखंड बोर्ड जिस दिन मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करता है, उस दिन उसकी ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है. इसलिए यह लेना जरूरी है कि वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो अपना रिजल्ट कहां देख सकते हैं.

JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट

यहां भी देख सकेंगे अपना रिजल्ट

झारखंड बोर्ड से मैट्रिक का इम्तिहान देने वाले बच्चे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा अपने परीक्षा परिणाम यहां भी देख सकेंगे.

  • sarkari result

  • india result

  • fast job

यहां स्टूडेंट्स देख सकेंगे अपना रिजल्ट

झारखंड में 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

पास नहीं हुए, तो कोई टेंशन नहीं, फिर मिलेगा मौका

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. 10वीं का रिजल्ट बेहद अहम माना जाता है. लेकिन, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जीवन में सफलता या असफलता का पैमाना नहीं हो सकता. अगर रिजल्ट गड़बड़ हो जायें, तो टेंशन नहीं लेने का. फिर से मौका मिलेगा परीक्षा में पास होने का. मैट्रिक में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका मिलता है. यह परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेयरमैन जारी करेंगे रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही चेयरमैन रिजल्ट की घोषणा करेंगे, जैक के सभी ऑफिशियल वेबसाइट्स एक्टिवेट हो जायेंगे. स्टूडेंट्स साइट पर अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा अभी तक जैक की ओर से नहीं की गयी है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि रिजल्ट 23 मई को जारी कर दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version