JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में कब मिलता है ग्रेस मार्क्स, क्या है मैट्रिक पास की क्राइटेरिया?
झारखंड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. जैक की 10वीं परीक्षा में पास मार्क्स से कम अंक आने पर भी बोर्ड कुछ नियम के अनुसार छात्र को पास कर सकता है. इसके लिए बोर्ड उसे कुछ ग्रेस मार्क्स देता है.
JAC Board Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं 2023 का रिजल्ट 23 से 25 मई के बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है. परीक्षार्थी अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना मैट्रिक रिजल्ट देख सकेंगे.
मैट्रिक पास होने के लिए कितने अंक चाहिए
झारखंड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. जैसे अगर आपका थ्योरी पेपर 80 अंक का है, तो आपको पास होने के लिए 26.4 अंक लाने जरूरी हैं. वहीं, अगर प्रैक्टिकल 20 अंक के हैं, तो पास होने के लिए 6.6 अंक लाने अनिवार्य हैं. और इसके लिए दोनों ही परीक्षाओं में छात्र की उपस्थिति भी जरूरी है.
प्रैक्टिकल में फेल तो थ्योरी में फुल मार्क्स भी नहीं करा सकता पास
अगर किसी छात्र ने थ्योरी की परीक्षा दी हो और प्रैक्टिकल की परीक्षा किसी कारणवश ना दे पाया हो तो थ्योरी में फुल मार्क्स से भी वह पास नहीं हो सकता. इसी तरह अगर किसी छात्र ने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी हो और थ्योरी एग्जाम ना दे पाया हो तो प्रैक्टिकल में फुल मार्क्स आने के बावजूद वह पास नहीं हो सकता या हो सकती.
कब ग्रेस मार्क्स से होते हैं पास?
जैक की 10वीं परीक्षा में पास मार्क्स से कम अंक आने पर भी बोर्ड कुछ नियम के अनुसार छात्र को पास कर सकता है. इसके लिए बोर्ड उसे कुछ ग्रेस मार्क्स देता है और छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है. आइए जानते हैं कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कम अंक लाने वाले छात्रों को पास करने के लिए क्या मानडंड निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा अधिनियम में इस बात का प्रावधान है कि-
-
अगर छात्र किसी एक सब्जेक्ट में 5% तक अंक से फेल हो रहा हो तो, बोर्ड उसे 5% तक ग्रेस मार्क्स देकर पास करता है.
-
वहीं अगर कोई छात्र दो सब्जेक्ट में फेल हो रहा है तो, बोर्ड दोनों सब्जेक्ट में 3-3% ग्रेस मार्क्स देकर उसे पास कर सकता है.
…नहीं तो देना होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम
इन मानदंडों के बाहर छात्र को बोर्ड पास नहीं कर सकता है. अगर एक सब्जेक्ट में छात्र 5% से अधिक अंकों से अनुत्तीर्ण न रहा हो, या दो सब्जेक्ट में कुल अंकों के 3% से अधिक अंक से अनुत्तीर्ण न रहा हो तो बोर्ड उसे पास करने में असक्षम होता है. ऐसी स्थिति में छात्र को या तो फिर से परीक्षा देनी होगी या वह संबंधित सब्जेक्ट के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम (कंपार्टमेंट परीक्षा) दे सकता है.
Also Read: JAC Board Result 2023: जैक की वेबसाइट डाउन है? तो ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट, यहां हैं Direct Links