Bareilly News: बरेली में रेड सिग्नल पर दौड़ी झारखंड जाने वाली किसान एक्सप्रेस, पायलट और गार्ड सस्पेंड
किसान एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पहुंचते ही लोको पायलट और गॉर्ड को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया. रेल अधिकारियों ने लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया. इस मामले की रेलवे अधिकारी जांच कर रहे है.
Bareilly News: उत्तर रेलवे (एनआर) के फिरोजपुर स्टेशन से धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस सोमवार सुबह (7.25 बजे) रेड सिग्नल पर दौड़ गई. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के सीबीगंज स्टेशन के होम सिग्नल को पार करते ही मुरादाबाद कंट्रोल से मैसेज जारी हो गया.
किसान एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पहुंचते ही लोको पायलट और गॉर्ड को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया. रेल अधिकारियों ने लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया. इस मामले की रेलवे अधिकारी जांच कर रहे है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एनआर के परसाखेड़ा से सीबीगंज स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में तकनीकी खामियां हैं. जिसके चलते ट्रेन को यहां से कॉशन के सहारे धीमी गति से गुजारा जाता है. सोमवार सुबह स्टेशन से रेड सिग्नल था. मगर, ट्रेन ड्राइवर (लोको पायलट) सुरेंद्र कुमार और गार्ड ब्रजेन्द्र कुमार ने ध्यान नहीं दिया.
गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस लोको पायलट ने रेड सिग्नल पर भी ट्रेन दौड़ा दी. ट्रेन के होम सिग्नल पार करते ही मुरादाबाद कंट्रोल रूम से बरेली जंक्शन पर लोको पायलट और गार्ड को उतारने का मैसेज आ गया. कंट्रोल रूम से मैसेज मिलते ही लोको पायलट और गार्ड को बरेली जंक्शन पर उतार लिया गया.
लोको लॉबी में गॉर्ड और लोको पायलट से पूछताछ के बाद दोनों को जांच के लिए भेजा गया. कुछ समय बाद लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही परिचालन विभाग के अफसरों को जांच सौपी गई है. बरेली जंक्शन से दूसरे लोको पायलट और गार्ड ट्रेन को लेकर रवाना हुए. लोको पायलट और गॉर्ड की जांच शुरू हो गई है. दोनों कर्मचारियों का मुरादाबाद एमडीआरएम ऑफिस में बयान होगा.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)