9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गेतलसूद डैम से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी, हुंडरू फॉल की खूबसूरती बढ़ी

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गेतलसूद डैम से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी

गेतलसूद डैम का फाटक खुलने से शनिवार हुंडरू फॉल की खूबसूरती बढ़ गयी है. दूर-दूर से पर्यटक हुंडरू फॉल की खूबसूरती देखने आ रहे हैं. शनिवार शाम में गेतलसूद डैम का जलस्तर 34.70 फीट है. लगातार पानी की आवक से जलस्तर घट नहीं रहा है. मालूम हो कि गेतलसूद डैम में जलस्तर बढ़ने से शुक्रवार की रात में दो रेडियल गेट 4 और 5 को 6-6 इंच खोलकर पानी बहाया जा रहा है. सिकिदिरी नहर से चौबीसों घंटे बिजली उत्पादन के लिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

देवघर डीसी व झारखंड पुलिस के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज

देवघर : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और झारखंड पुलिस के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पीएस में जीरो एफआईआर दर्ज की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार श्री दुबे ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि देवघर पुलिस ने उनके 2 बेटों को गाली दी और डीसी के कहने पर जान से मारने की धमकी दी है.

रामगढ़ में भैरवी नदी में डूबे युवक का सुराग नहीं

रामगढ़ (शंकर पोद्दार) : रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में शनिवार को एक युवक डूब गया. देर शाम तक इसका कोई पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के पिपराजारा निवासी संतोष मांझी (35 वर्ष) शनिवार सुबह भैरवी नदी पर बने छिलका पुलिया को पार कर रजरप्पा मंदिर जा रहा था. भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और छिलका पुलिया पानी में डूब गया था. स्थानीय लोग उसे पुलिया से पार होने से मना कर रहे थे, लेकिन वह लोगों की बातें अनसुनी कर आगे बढ़ता गया.

चार लाख रुपये छिनतई कर भाग रहे आरोपी पुलिस के हवाले

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : चार लाख रुपये छिनतई कर भाग रहे आरोपी की बंदोबस्त कार्यालय के समीप शनिवार को लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. बाद में पकड़े गये आरोपी को सदर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में चल रहा है. वह अपना नाम और पता पुलिस को बदल-बदलकर बता रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दुमका हत्याकांड के आरोपी शाहरुख हुसैन एवं नईम अंसारी कोर्ट में पेश, भेजे गए जेल

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका हत्याकांड के आरोपी शाहरुख हुसैन एवं नईम अंसारी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड के 72 घंटे पूरे होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. इसके बाद दुमका जेल भेज दिया गया.

पुरानी पेंशन योजना लागू होने से खुश सरकारी कर्मचारी

झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के हेमंत सोरेन सरकार के फैसले से सरकारी कर्मचारी खुश हैं. सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लागकर जश्न मनाया. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का माला पहनाकर स्वागत किया. देखें वीडियो

गिरिडीह के मुंडरो जंगल में दो लकड़बग्घे की मौत

रिपोर्ट- कुमार गौरव की

बगोदर: गिरिडीह जिले बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत के बिहारो जंगल में दो लकड़बग्घे की मौत हो गई है. बताया जाता है कि गांव के ही फ़सल को बचाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कंटीली तार लगाया गया था. जहां शुक्रवार की रात दो लकड़बग्घे के तार में फंसने से मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा  जंगली सूअर से अपने फसलों को बचाने के लिए कंटीली तार लगाते हैं.

सीमा पात्रा की घरेलू कामगार सुनीता की हालत बिगड़ी

पूर्व आइएएस की पत्नी सीमा पात्रा द्वारा प्रताड़ित करने से घरेलू कामगार सुनीता की बिगड़ी हालत देखकर रिम्स मेडिकल बोर्ड सकते में है. बोर्ड ने बताया है कि सीमा पात्रा द्वारा लगातार वर्षों तक दी गयी प्रताड़ना से सुनीता कुपोषण की शिकार हो गयी है. उसका वजन 10 साल के बच्चे जैसा हो गया है. शारीरिक ढांचा बिगड़ गया है.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर पुलिस ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा, पायलट समेत नौ पर वायुयान सुरक्षा मानक के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद के बयान पर दर्ज करायी गयी है. मामला 31 अगस्त का है.

इंटरसिटी से निकली धुंआ, मचा अफरा-तफरी

गोमो: 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटर सिटी एक्सप्रेस में शनिवार की सुबह धुंआ निकलने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. गोमो स्टेशन पर कैरेज विभाग के कर्मचारियों ने धुंआ पर नियंत्रण पा लिया. उक्त घटना के पीछे ब्रेक बाइंडिंग होने की बात सामने आ रही है. इस दौरान ट्रेन बीस मिनट तक गोमो स्टेशन पर रुकी रही.

पांच सितंबर बुलाया गया है विशेष सत्र

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र पांच सितंबर को होना है. हालांकि सत्ता पक्ष ने इसे विशेष सत्र न कहकर मॉनसून सत्र के एक दिन की बची अवधि के सत्रावासन का दिन कहा है. संभावना जतायी जा रही है कि सत्र के दौरान राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार जातीय जनगणना, स्थानीय नीति का कट अॉफ डेट 1932 करने और ओबीसी के आरक्षण बढ़ाने पर बड़ा फैसला ले सकती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें