14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: लातेहार के वनबिरवा में एक ग्रामीण के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

लातेहार के वनबिरवा में एक ग्रामीण के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र की तरवाडीह पंचायत स्थित वनबिरवा गांव के श्याम देव सिंह पिता स्वर्गीय शत्रुघन सिंह के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग घर के सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाया. इस अगजनी में करीब चार लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गये. इस घटना के बाद श्याम का परिवार पड़ोसी के घर में शरण लिये हुए हैं.

बिष्टुपुर राम मंदिर के अध्यक्ष की पत्नी से सोने की चेन समेत अन्य जेवर की छिनतई

जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर के अध्यक्ष सीएस शंकर राव की पत्नी सीएच गिरिजा देवी (70 वर्ष) के गले से सोने का लॉकेट लगा सोने का मंगलसूत्र और सोने का चेन की अज्ञात उचक्कों द्वारा छिनतई कर ली गयी. बताया गया कि गिरिजा देवी जब बिष्टुपुर थाना गोल चक्कर से बिष्टुपुर बाजार के लिए पैदल जा रही थी, उसी वक्त यह घटना घटी. घटना के बाद सीएस शंकर राव थाना में इसकी शिकायत की. जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हो गयी. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. प्राथमिकी में सोने का मंगलसूत्र और चेन का मूल्य करीब दो लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. इधर, बताया गया कि उचक्के चेहरे पर नकाब लगाए हुए था. घटना को अंजाम देने के बाद एक ही बाइक पर दो अज्ञात नकाबपोश गलत दिशा से बिष्टुपुर थाना के ठीक सामने से ही भागने में सफल रहा. घटना के बाद आसपास के दूसरे लोगों ने भी पुलिस को उचक्के का हुलिया और बाइक के बारे में बताया. पुलिस जांच में जुट गयी है.

गुमला कोर्ट परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा, लगा सीसीटीवी कैमरा

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी लगाने के बाद उसकी निगरानी सीसीआर रूम से की जा रही है. वहीं, कोर्ट परिसर में पुलिस बल की भी संख्या बढ़ा दी गयी है. जिससे कोर्ट परिसर के काम में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. इसको लेकर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने न्यायालय परिसर एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवास की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर एवं आवास का निरीक्षण किये. इस दौरान न्यायालय परिसर के चारों तरफ सुरक्षात्मक पहलू को देखने पर कुछ कमियां पायी, जिसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि एसपी द्वारा कोर्ट की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पूरे न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा जगह-जगह लगाया गया है. जिसका कंट्रोल सीसीआर (कंपोजिट कंटोल रूम) से किया जा रहा है. यहां से 24 घंटे सतत निगरानी कोर्ट परिसर में रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गयी. जिससे कोर्ट अब पहले से अधिक सुरक्षात्मक माहौल में कार्य कर सकेगी. निरीक्षण के क्रम में एसपी के अतिरिक्त मुख्यालय डीएसपी प्राण रंजन, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, इंस्पेक्टर सीसीआर अनुप बीपी केरकेट्टा, इंस्पेक्टर मोनालिशा आदि उपस्थित थे.

रांची के टाटीसिलवे में मजदूरों ने निकाली पदयात्रा

Jharkhand Breaking News Live: लातेहार के वनबिरवा में एक ग्रामीण के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
Jharkhand breaking news live: लातेहार के वनबिरवा में एक ग्रामीण के घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख 1

नामकुम (राजेश वर्मा) : श्रमिक दिवस के अवसर पर रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कारखानों के मजदूरों ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा ईईएफ मैदान से निकाली गई. इस पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, सिलवे मुखिया नूतन पाहन, चतरा मुखिया सोहन मुंड़ा, मंडल महामंत्री अमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मजदूर शामिल हुए. इस दौरान मजदूर नेता स्वर्गीय हरी प्रसाद मिश्र, स्वर्गीय सूरज नारायण सिंह एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. पदयात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि जबतक मजदूर संगठित नहीं होंगे उनका शोषण होता रहेगा. अपने अधिकारों एवं सुविधा के लिए चट्टानी एकता के साथ मजदूरों को लड़ना होगा. कारखाना संचालक मजदूरों एवं गांव के विकास में सीएसआर फंड का प्रयोग नहीं करते हैं. ये गलत है. जिन मजदूरों का आकस्मिक निधन हुआ है उनके परिजनों को प्रबंधक रोजगार दें.

गुमला के बिशुनपुर में ऑटो पलटने से 4 साल की बच्ची सहित आधा दर्जन लोग घायल

बिशुनपुर : गुमला जिला अंतरगत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कोको टोली गांव के समीप ऑटो पलटने से ऑटो में सवार चार साल की बच्ची लक्ष्मी कुमारी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस हादसे में लक्ष्मी कुमारी के अलावा 53 वर्षीय शनिचर्या देवी, 25 वर्षीय सुमति उरांव, 28 वर्षीय सोशन किसान, 35 वर्षीय जमुनी देवी और आठ वर्षीय रंजीत खेरवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बनारी में लगने वाला सप्ताहिक हाट से ऑटो में सवार होकर सभी बिशुनपुर की ओर आ रहे थे. तभी कोकोटोली गांव के समीप ओटो अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गयी.

चरही रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने से सीसीएल सुरक्षा गार्ड की मौत

आनंद सोरेन, चरही (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही थाना क्षेत्र के चरही रेलवे स्टेशन के पास जोजोबेडा गांव रेलवे ट्रैक में सीसीएल सुरक्षा गार्ड मांडू के गरगाली निवासी बालेश्वर महतो (45वर्ष ) का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, सीसीएल सुरक्षा गार्ड बालेश्वर सीसीएल सुरक्षा के रूप में चरही रेलवे साइडिंग में कार्यरत था. 30 मई को भी रात 10 बजे ड्यूटी कर पैसेंजर ट्रेन से चरही रेलवे स्टेशन से मांडू जा रहा था. उसी दौरान जोजोबेडा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास गिर गया जिससे उसका एक पैर पूरी तरह से कट गया. साथ ही हाथ, सिर और शरीर में गंभीर चोट आयी और कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. एक मई की सुबह जब ग्रामीण रेलवे ट्रैक की घूम रहे थे, तो एक शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. परिजन भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पहचान गरगाली निवासी सीसीएल सुरक्षा गार्ड बालेश्वर महतो के रूप में हुई . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया गया. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर तेज वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को धक्का मार करफरार हो गया. इस हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में बताया गया कि कराईकेला थाना अंतर्गत नकटी पंचायत के बांगरासाई गांव निवासी पूर्ण चंद्र हेंब्रम सोमवार दोपहर में अपनी साइकिल से कराईकेला जा रहे थे. इसी दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत एनएच 75 ई रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग के आहार बांध के समीप चांदनी चौक पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. इस हादसे में उन्हें सर में गंभीर चोट आयी. घटना की खबर मिलते ही कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया. वहीं, सड़क पर पड़े गंभीर रूप से घायल पूर्ण चंद्र हेंब्रम को एंबुलेंस से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार वालों को सौंप दिया. हालांकि, दुर्घटना का समय गाड़ी का नंबर प्लेट गिर गया जिस कारण से पुलिस ने वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

सीएम हेमंत ने असाध्य रोग के 2 मरीज को इलाज के लिए सौंपे एक-एक लाख का चेक

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग की मरीज रोयलेन होरो को बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपये का चेक सौंपा. सिमडेगा के जलडेगा थाना अंतर्गत टेंगरातुकु गांव निवासी रोयलेन होरो के पति संतोष होरो ने मुख्यमंत्री के हाथों चेक प्राप्त किया. वहीं, सिमडेगा के गोतरा खमन टोली निवासी प्रमोद केरकेट्टा की बच्ची एवलिन केरकेट्टा को सीएम ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी भी मौजूद थे.

गुमला के कोनबीर चौक के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

गुमला : बसिया-प्रखंड के कोनबीर नीचे चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार कलिगा निवासी 25 वर्षीय सुमित मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 24 वर्षीय विमल मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सुमित और विमल दोनों एक ही बाइक में सवार होकर अपने घर कलिगा से कोनबीर की ओर आ रहे थे. वहीं, पिकअप वैन बसिया की ओर से जा रहा था. तभी कोनबीर नीचे चौक में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर ही जा गिरे. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल, बसिया लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया, वहीं विमल का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बसिया बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता रेफरल अस्पताल, बसिया पहुंचे एवं घायल बिमल को रांची भेजने की व्यवस्था की. वहीं, सूचना पर पहुंची बसिया पुलिस ने मृतक सुमित के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

साहिबगंज में 7 साल से जेल में बंद एक महिला बंदी रिहा

साहिबगंज : सात साल से जेल में बंद एक महिला बंदी को लीगल एंड डिफेंस कॉउंसिल द्वारा जेल से मुक्त कराया गया. आरोपी महिला का मामला जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार के कोर्ट में चल रहा था. न्यायालय ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद इस महिला बंदी को जेल से रिहा करने का आदेश पारित किया. मालूम हो कि सत्र वाद संख्या 244 / 2016, बरहेट थाना कांड संख्या 124 / 2012 अंतर्गत महिला बंदी भारतीय दंड विधान की धारा 452, 376 सहपठित धारा 34 एवं अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा तीन के अंतर्गत पिछले सात साल से जेल में बंद थी. पैसे के अभाव में अपने वाद में उचित पैरवी नहीं करा पा रही थी. तब जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज को महिला बंदी ने आवेदन दिया. प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेंद्र कुमार ने लीगल एंड डिफेंस कॉउंसिल को जेल में बंद आरोपी महिला के केस की पैरवी के लिए अग्रसारित किया, जिसे डिप्टी चीफ लीगल एंड कॉउंसिल कामिनी शर्मा ने आरोपी की ओर से पैरवी की. इस पर कोर्ट ने सभी दलील सुनने के बाद महिला आरोपी को निर्दोष पाते हुए जेल से रिहा करने का आदेश पारित किया.

रामगढ़ सिविल कोर्ट में कुटुंब न्यायालय शुरू, लोलार्क दुबे प्रधान जज नियुक्त

रामगढ : झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा रामगढ़ में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश लोलार्क दुबे को कुटुंब न्यायालय, रामगढ़ का प्रधान जज नियुक्त करते हुए सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो गया है. अब पारिवारिक विवाद संबंधित सभी मामलों की सुनवाई कुटुंब कोर्ट के तहत ही होगी.

पलामू में 103 बोरा पोस्ता भूसी लदा ट्रक जब्त, ले जाया जा रहा था खूंटी से जलंधर

पलामू पुलिस ने एक ट्रक से 103 बोरा पोस्ता का भूसी जब्त किया है, जिसका वजन 1600 किलोग्राम है. इसके अलावा 80 बोरा चावल मुरी का पैकेट भी जब्त किया गया है. घटना मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी का है, जहां सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई. कांड में संलिप्त आरोपी जसवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्ता भूसी लदे इस ट्रक को खूंटी जिला से मेदिनीनगर शहर के रास्ते जलंधर ले जाया जा रहा था.

जमशेदपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे शख्स को कुचला

जमशेदपुर में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक शख्स को बुरी कुचल डाला. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेराहातु प्रगति मोटर्स के पास की है. रात की अंधेरा का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है.

खूंटी में अज्ञात अपराधियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या

खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोनपुर गांव के कदमडीह टोला की है. जानकारी के अनुसार रात में महिला घर में अकेली थी. इस दौरान अज्ञात अपराधी उसके घर आये और दरवाजा खुलवाया. महिला जैसे ही बाहर निकली तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. अड़की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है.

PLFI का सब-जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया गिरफ्तार

तपकरा थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार वह रविवार के दिन तपकरा के कोचा में पानी टंकी निर्माण कार्य स्थल के जगह पर पहुंचा था. जहां उन्होंने कर्मियों के साथ मारपीट की. सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने चारो ओर से घेरकर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस को उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. घटना की पूरी जानकारी पुलिस आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दे सकती है.

हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

गिरिडीह सदर प्रखंड के हरसिंहरायडीह में श्री श्री 108 श्री हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर आज सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा हरसिंघरायडीह से निकलकर उदनाबाद स्थित दु:खहरणनाथ मंदिर पहुंची.

गुमला में कीटनाशक दवाई खाने से दो लोगों की मौत

गुमला में दो लोगों की मौत कीटनाशक खाने से हो गयी है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ईडी ऑफिस पहुंचे वैभवमणि त्रिपाठी, जमीन खरीद-बिक्री मामले में होगी पूछताछ

जमीन खरीद-बिक्री के मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ईडी कार्यालय पहुंच चुके है. उनसे जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. जानकारी हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल हुए सीयूजे के बच्चे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के आज के ऐतिहासिक क्षण का गवाह झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय भी बना. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण सीयूजे के मनातू सभागार में हुआ जिसे विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, छात्र व शोधार्थीयों ने गंभीरता से सुना. मन की बात के 100वां एपिसोड को सुनने के लिए सभी में काफी उत्साह नजर आया. इस दौरान सभागार में कुलपति प्रो के बी दास, ओएसडी डॉ जे के नायक, डीएसडब्लु प्रो रत्नेश विष्वक सेन, चीफ प्रॉकटर डॉ मयंक रंजन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी एनएसएस कॉडिनेटर डॉ सुभाष बैठा ने निभाई. मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर सीयूजे के कुलपति प्रो के बी दास ने कहा की आज का दिन एतिहासिक है लाखों लोग अलग अलग माध्यमों से इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.

सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट स्कूलों का कल करेंगे उद्घाटन

रांची. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय भवनों का उद्घाटन सह नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ दो मई को होगा. इसे लेकर ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

जमीन घोटाला मामले में रांची के सबरजिस्ट्रार वैभवमणि से आज ईडी की पूछताछ

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री के मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी से एक मई को पूछताछ होगी, वहीं कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से दो मई को ईडी पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन अधिकारियों को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

NEWS LINK

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें