Jharkhand Breaking News Live: दुमका में कार में लगी आग, पाया गया काबू

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 11:33 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

दुमका में कार में लगी आग, पाया गया काबू

दुमका नगर: शहर के दुधानी चौक के समीप स्थित श्री दुर्गा ऑटो सेंटर के सामने खड़ी कार में अचानक मंगलवार की रात आग लग गयी. देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग और अग्निशमनकर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी है.

गुमला में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, दो दर्जन लोग घायल

गुमला : जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित जरडा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. पिकअप वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 29 लोग घायल हो गये हैं. बताया गया कि जारी की गोविंदपुर पंचायत स्थित सरंगाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने डुमरी थाना के कटारी गांव से लोग आये हुए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जा रहे थे. इस दौरान पिकअप वैन जरडा गांव के समीप सड़क किनारे लगे सिग्नल बोर्ड को धक्का मारा. जिसके बाद गाड़ी तीन बार पलट गयी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सरायकेला : राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जनजाति मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुलाकात किये. इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों में विकास संबंधी मुद्दे एवं जून में आयोजित होने वाले विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के सम्मेलन पर चर्चा की. साथ ही अपने चार दिवसीय अंडोमन निकोबार द्वीपसमूह के प्रवास की भी जानकारी दी.

आसनसोल-वाराणसी ईएमयू ट्रेन से गिरकर एक युवक हुआ घायल

गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा : अप आसनसोल-वाराणसी ईएमयू से मंगलवार को निमियाघाट तथा पारसनाथ के बीच एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी घायल यात्री मनीष कुमार मंडल (20 वर्ष) अपने भाई साहिल मंडल के साथ इस ट्रेन में सफर कर रहा था. साहिल ने पुलिस को बताया कि मनीष कोच के दरवाजे पर खड़ा होकर सफर कर रहा था. इस दौरान मनीष चलती ट्रेन से गिर गया. घटना की सूचना पाते ही निमियाघाट में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी एसपी बासुकी तथा आरक्षी दीपक कुमार तुरंत घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पोल संख्या 212/11 के निकट की है. आरपीएफ जवानों ने घायल यात्री को डाउन गया-आसनसोल ईएमयू ट्रेन से लेकर गोमो पहुंचे. गोमो में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के सउनि प्रभात सिंह तथा राजकीय रेल पुलिस सउनि अजय कुमार जवानों के सहयोग से रेलवे स्वास्थ्य केंद्र (मुख्य) ले गये. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को बेहतर इलाज के लिए भाई साहिल के साथ एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

मनरेगा कर्मियों का पैदल मार्च बुंडू से रांची की ओर रवाना

बुंडू : झारखंड प्रदेश के मनरेगा कर्मी स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलीहातू से राज भवन रांची तक तीन दिवसीय पदयात्रा के क्रम में दूसरे दिन मंगलवार को तमाड़ होते हुए बुंडू पहुंचे. बुंडू स्थित बिरसा चौक में रुक कर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण की. पदयात्रा कर रहे मनरेगा कर्मियों ने जोर देकर कहा कि सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे. यह सभी मनरेगा कर्मी पदयात्रा से शाम तक नामकुम पहुंचकर बुधवार को राजभवन मार्च के लिए बड़ी संख्या में रवाना होंगे. इस मौके पर झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे, रांची जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय प्रमाणिक, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, आशु सेठ, पीतांबर मुंडा, बलराम महतो, भगीरथ महतो, पूर्ण चंद्र सिंह मुंडा, अजय महतो के अलावा सैकड़ों की संख्या में मनरेगा कर्मी पदयात्रा में शामिल थे.

सरायकेला महिला कॉलेज की एनएसएस यूनिट का स्पेशल कैंप संपन्न

सरायकेला : महिला महाविद्यालय, सरायकेला की एनएसएस इकाई की ओर से छोटा टांगरानी गांव में सात दिवसीय स्पेशल कैंप संपन्न हुआ. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्पार्कलिन देई के नेतृत्व में छोटा टांगरानी गांव में सात दिनों के दौरान स्पेशल कैंप के अलग- अलग विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया. स्पेशल कैंप के अंतिम दिन मिलेट्स यानी मोटा अनाज के उत्पादन एवं उपयोग पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही मिलेट्स से होने वाले लाभ के संबंध में बताया गया. कहा कि मोटा अनाज को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है. इसमें बीटा-कैरोटीन, नाइयासिन, विटामिन-बी6, फोलिक एसिड, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जस्ता आदि से भरपूर इन अनाजों को सुपरफूड भी कहा जाता है. ज्वार, बाजरा, रागी (मड़ुआ), मक्का, जौ, कोदो, सामा, बाजरा, सांवा, लघु धान्य या कुटकी, कांगनी और चीना जैसे अनाज मिलेट्स यानी मोटा अनाज होते हैं. इनके सेवन से हमारी सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. इस दौरान प्राचार्य ने लोगों से मोटे अनाज की खेती करने के लिये भी प्रोत्साहित किया. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक व एनएसएस यूनिट के स्वयं सेविकाओं ने भी रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर प्रो चंपा पॉल, भूगोल विभाग की प्रो प्रेमा नूतन गिरी, इतिहास विभाग के शिक्षक चंद्रशेखर राय, हिंदी विभाग की शिक्षिका स्वेतलता आदि उपस्थित रहे.

मंत्री आलमगीर आलम ने 26 बीडीओ को दिये नये वाहन

रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार का प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 26 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नये वाहन उपलब्ध कराये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही देश एवं राज्य का विकास संभव है. प्रखंडों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पंचायत से लेकर प्रखंड तक भवनों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि लाभुकों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय पंहुचे और इस लक्ष्य की प्राप्ति में जो भी बाधा आयेगी, सरकार उसे दूर करने का प्रयास करेगी.

आजसू चतरा जिला कमिटी भंग, जल्द नई कमिटी का होगा गठन

रांची : आजसू पार्टी ने चतरा जिला कमिटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है. कहा कि जल्द ही नये सिरे से नई कमिटी का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे. डॉ भगत ने कहा कि गैर जवाबदेह, लापरवाह तथा निष्क्रिय नेतृत्व के कारण चतरा जिला में पार्टी के गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार का कार्य शिथिल पड़ गया था तथा पार्टी की अन्य गतिविधियां भी अपेक्षित रफ्तार से नहीं चल रही थी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

चक्रधरपुर के टोकलो रोड में 35 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 3 युवक गिरफ्तार

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर पुलिस ने टोकलो रोड में छापेमारी कर 35 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक चक्रधरपुर मिट्टी पहाड़ निवासी सन्नी प्रधान, टोकला रोड निवासी अभिषेक प्रमाणिक और कुंभा टोली निवासी शिवनाथ मछुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टोकला रोड स्थित बालू गोदाम के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान एक झोपड़ी में तीन युवक मिले. पुलिस द्वारा तीनों युवकों की तलाशी लेने पर उसके पास 35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

सीएम हेमंत सोरेन से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने की मुलाकात

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सदस्य राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गयी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर राज्य भर में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन किया.

झारखंड डीजीपी ने की बैठक

झारखंड में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए झारखंड के डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कानून व्यवस्था को कैसे दुरुस्त करना है इस पर चर्चा हुई. इसमें बैठक में डीजी CID, आईजी रांची, रांची एसएसपी समेत कई लोग उपस्थित थे.

पलामू में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

डालटेनगंज सिविल कोर्ट में संतोष कुमार की अदालत ने हत्या के एक मामले में आरोपी रेहला थाना निवासी नंद कुमार दीक्षित उर्फ ननकू दीक्षित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी पर 40000 का अर्थदंड भी लगाया गया है. अर्थदंड की राशि नहीं जमा करने पर आरोपी को अतिरिक्त 6 माह की सजा भुगतनी होगी.

रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले कुलपति

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी छात्र जिस भी क्षेत्र में जाएं, कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करें और बेहतरीन तरीके से विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें.

रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुरू

रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

ED कार्यालय पहुंचे त्रिदीप मिश्रा

त्रिदीप मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंच गये हैं. दरअसल, जमीन घोटाले मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

बाल बाल बची उत्कल एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर उत्कल एक्सप्रेस एक बड़ा दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया. समय रहते हुए चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन को रोक दिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा मुंबई रेलवे मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला के तरफ जा रही थी. इसी बीच सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी फ्रेक्चर पायी गयी है. उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सुचना तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी गई.

बोकारो में रांची एनआईए की टीम कर रही छापेमारी

बोकारो थर्मल-बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी निशन हाट सहित चार स्थानों पर रांची एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह सहित अन्य के घर पर छापेमारी हो रही है.

चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर पुल से गिरकर 1 महिला गंभीर रूप से घायल

बीती रात चक्रधरपुर सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर पुल से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को चक्रधरपुर का अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. रात अधिक होने के कारण मंगलवार की सुबह परिजनों ने एंबुलेंस से महिला को सदर अस्पताल चले गए. मिली जानकारी के अनुसार मेरेमेरा गांव निवासी 40 वर्षीय विसागी बोदरा नशे में धुत होकर पुल पार कर रही थी.‌ इस दौरान पुल में निकले लोहे की छड़ से टकरा गई. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ‌इस घटना से महिला का शरीर पूरी तरह छिल गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रात अधिक होने के कारण परिजनों ने मंगलवार की सुबह घायल महिला को सदर अस्पताल ले गए.

जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होंगे त्रिदीप मिश्रा

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री के मामले में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी से एक मई को ईडी कार्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गयी. अब 2 मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से ईडी पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इनको पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का करेंगे शुभारंभ

शिक्षा को लेकर संजीदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परिकल्पना अब मूर्तरूप ले रही है. झारखंड के वंचित और गरीब बच्चों को समय की मांग के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा. मुख्यमंत्री 2 मई को जिला स्तरीय 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ रांची के धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय से करेंगे. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय को भी उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील किया गया है.

NEWS LINK

रांची यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह आज, 2859 स्टूडेंट्स को डिग्री

रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज मंगलवार को मोरहाबादी में किया गया है. पहली बार समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. डिग्री या गोल्ड मेडल लेनेवाले विद्यार्थियों के परिवार या अन्य लोग घर बैठे समारोह का सीधा प्रसारण सुबह 10 बजे से देख सकेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा लिंक जारी किया गया है. 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे.

NEWS LINK

Next Article

Exit mobile version