10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: रामगढ़ में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या

Sub title- Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रामगढ़ में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या

रजरप्पा : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन रजरप्पा के क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा की उनके कार्यालय में शनिवार रात लगभग 8:30 बजे हत्या कर दी गयी. इनकी हत्या की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को रात 8 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा की गयी. गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन किया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि हर वर्ष श्री गुरु नानक सत्संग सभा से लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए जाता है और जत्थे के वापस रांची लौटने के बाद श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर दो दिवसीय विशेष दीवान सजाया जाता है.

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का निधन

झारखंड के पूर्व स्वास्‍थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का शनिवार को निधन हो गया. इन्होंने रिम्स में आखिरी सांस ली. वे रिम्स में इलाजरत थे. आपको बता दें कि लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती गढ़वा के भवनाथपुर से विधायक भानु प्रताप शाही के पिता थे.

पति ने की पत्नी की हत्या

रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के तमारी गांव निवासी विवाहिता सुनीता देवी को उनके ही पति अशोक कुमार महतो ने तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दंपत्ति अपने बच्चों के साथ नए घर में रहते थे. बीती रात को गांव के एक घर में पत्नी सुनीता देवी भोज खाने गई थी और वहां से आने के बाद दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर तेज धार हथियार से हत्या कर दी.

बोकारो के आदित्य ने बढ़ाया झारखंड का मान

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के एक और मेधावी छात्र ने राज्य में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए इस विद्यालय, बोकारो और पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य मिश्रा ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) की ओर से आयोजित नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस (एनएसईजेएस)- 2022 में पूरे राज्य से अकेले सफलता पाई है.

10 जनवरी को पारसनाथ में जुटेंगे देश भर के आदिवासी,

झारखंड बचाओ मोर्चा के संयोजक सह इंटरनेशनल संताल काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मुर्मू ने कहा है कि पारसनाथ मामले में राज्य और केंद्र सरकार, दोनों के निर्णय गलत हैं. पारसनाथ आदिवासियों का मरांग बुरू है और वहां के जाहेरथान में लोग सदियों से पूजा-अर्चना करते आये हैं. यह संताल समुदाय का सबसे पुराना पूजा स्थल है. इसलिए केंद्र व राज्य सकार को आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को नजर में रखते हुए विचार करना चाहिए.

वे पुराने विधानसभा सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि अपनी धरोहर को बचाने के लिए आदिवासी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. 10 जनवरी को पारसनाथ में पूरे देश पर के आदिवासी जुटेंगे और बड़ी सभा की जायेगी. मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकार को 25 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया है.

अमित शाह चाईबासा के लिए होंगे रवाना

गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में रांची के होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. और 10.05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के रवाना होंगे.

अब सीधे शिक्षक व कर्मियों के खाते में जायेगा अनुदान

झारखंड के वित्त रहित स्कूल व कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि भेजी जायेगी. अब तक अनुदान संबंधित शिक्षण संस्थान को दिया जाता था. फिर शिक्षण संस्थान के द्वारा शिक्षक व कर्मचारी को अनुदान राशि दी जाती थी. इसके लिए अनुदान नियमावली 2015 में बदलाव किया जायेगा. राज्य के वित्त रहित शिक्षण संस्थान के अनुदान को भी दोगुना किया जायेगा.

पुलिस विभाग की अपनी चिकित्सा व्यवस्था जल्द

पुलिस के लिए अभी स्वास्थ्य सेवा की सुविधा नहीं है. पुलिस के लिए खुद की चिकित्सा व्यवस्था जल्द बहाल करने की दिशा में काम हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें शुक्रवार को बोकारो में कही. वे शहर के सेक्टर-12 स्थित जैप-04 मैदान में आयोजित पारण परेड समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि अगले दो साल में राज्य के सभी जैप मुख्यालय व पुलिस लाइन को अपग्रेड किया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी पूरी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. टाटा कॉलेज मैदान में मंच तैयार किया गया है. मंच पर श्री शाह के साथ पार्टी के सभी सांसद, कोर कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.

अमित शाह आज चाईबासा में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9:26 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचे. रात 9:37 बजे वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. श्री शाह सात जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संघर्ष का आगाज करेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्री शाह का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें