लाइव अपडेट
शिव मंदिर वार्षिकोत्सव पर चैता दोगोला का मुकाबला
मझिआंव: झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के पृथ्वीपुर में शिव मंदिर वार्षिकोत्सव के मौके पर विधिवत पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. सुबह 9:00 से पूजा पाठ आचार्य अजय पाठक एवं गौरी शंकर मिश्रा द्वारा कराया गया. यजमान सतीश मिश्रा एवं अनामिका मिश्रा थे. बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. रात में चैता दोगोला का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी विकास दुबे द्वारा किया गया. दोगोला मुकाबला गायक ललित पांडे एवं सुरेंद्र पाठक के बीच हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष बैजनाथ राम, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर मिश्रा, उपसचिव सतीश मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय राम, सदस्य रघुनाथ राम, उदय राम, रघुनाथ मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, अंशुमन मिश्रा, ओमनाथ मिश्रा, धनंजय वैद्य, चंद्रकांत वैद्य, राकेश राम, विनोद राम, शिव राम, संजय राम, सौरभ मिश्रा एवं प्रवीण मिश्रा का सहयोग रहा.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
देवघर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उपराज्यपाल सहित उनके साथ आये परिवार के लोगों को कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया. मंदिर के मंझला खंड में उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित नैना लाल पंडा के वंशज ललन मिश्रा व बबलू महाराज ने वैदिक पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया. उसके बाद गर्भ गृह में उपराज्यपाल ने षोड्शोपचार विधि से करीब 10 मिनट तक बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. पूजा के बाद मंदिर के प्रशासनिक भवन में उपराज्यपाल को जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से डीसी मंजूनाथ भजंत्री व मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने स्मृति चिन्ह, बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर व अंग वस्त्र के अलावा प्रसाद भेंट किये. इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक नाथू राम मीना, प्रशिक्षु आइएएस अनिमेष रंजन, प्रकाश मिश्रा, मंदिर अधीक्षक सह दिवान सोना सिन्हा, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.
रामगढ़ में ट्रेलर से अवैध लोहा जब्त, चार को भेजा जेल
मांडू: रामगढ़ के मांडू में गुप्त सूचना के आधार पर मांडू पुलिस ने बीती रात अवैध रूप से लोहा लदे दो ट्रेलरों को जब्त किया. इसके साथ ही दोनों वाहनों के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया. जब्त लोहे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार बाबूलाल चौधरी, कालू राम बैरागी (कौरपूरा थाना गाढ़ जिला टोंक राजस्थान), आशा राम जाट और देवराज गुर्जर (निमौला थाना मेहंदोवास जिला टोंक राजस्थान) को जेल भेज दिया गया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केरल के राज्यपाल से की मुलाकात
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने आरिफ मोहम्मद खान के साथ अपना फोटो ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि केरल के राजभवन में स्वागत से वह अभिभूत हैं. ईश्वर के अपने देश में आकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई.
Tweet
कोडरमा में छत पर सो रहे युवक की हत्या
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडो में एक व्यक्ति ने छत पर सो रहे एक युवक पर लोहे के छड़ से हमला कर दिया. घायल युवक की मौत हो गयी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने युवक पर हमला क्यों किया.
राजेश साहू बने सरायकेला-खरसावां जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष
सरायकेला खरसावां जिला तैराकी संघ की वार्षिक बैठक में सत्र 2023-26 तक के लिए जिला संघ का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से समाजसेवी सह डीएसए के मानद सदस्य राजेश कुमार साहू को जिला तैराकी संघ का अध्यक्ष बनाया गया. बता दें कि कोरोना के दौरान झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ का निधन हो गया था. एसोसिएशन के निर्देश पर आहूत बैठक में पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने के बाद एक मिनट का मौन रखा गया.
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा बाबा नगरी देवघर पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में उन्होंने सपरिवार पूजा-अर्चना की.
ईडी कोर्ट के निर्देश पर दाहू यादव व उनके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती शुरू
1000 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में ईडी कोर्ट के निर्देश पर रविवार को दोपहर में राजेश यादव उर्फ दाहू यादव व उनके भाई सुनील यादव के घर कुर्की-जब्ती शुरू हो गयी. कुर्की-जब्ती के लिए नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व नगर थाना, जिरवाबाड़ी ओपी व मुफस्सिल थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
निलंबित आईएएस छवि रंजन पहुंचे ईडी कार्यालय, जमीन घोटाला मामले में होगी पूछताछ
सेना जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में राज्य के निलंबित आईएएस छवि रंजन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी कार्यालय पहुंचे. बता दें कि कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की ईडी की रिमांड दिया है. ऐसे में इस घोटाला मामले में उनसे कई तरह के सवाल जवाब किये जाने है और मामले की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी.
आज रांची आयेंगे जदयू के प्रदेश प्रभारी, करेंगे समीक्षा बैठक
रांची. बिहार सरकार के मंत्री सह प्रदेश जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी सात मई को रांची आयेंगे. श्री चौधरी सेवा विमान से दिन के 12.50 बजे रांची पहुंचेंगे. दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्री चौधरी जदयू कोर कमेटी के सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान एवं संगठन की समीक्षा करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो करेंगे.
कुडू से PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, देने वाले थे बड़ी घटना को अंजाम
कुडू थाना क्षेत्र में शनिवार की रात में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को कुडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के पास हथियार भी बरामद होने की सूचना है. तीनों पीएलएफआई के उग्रवादी कृष्णा यादव के इशारे पर कुडू में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह की तत्परता से तीनों उग्रवादी दबोचे गए है.
रातू रोड में पत्थर से कुचकर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी रांची के रातू रोड न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड परिसर में अहले सुबह एक शव बरामद होने के अफरातफरी मच गयी. शव की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी और सुखदेवनगर थाना मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बीती देर रात युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है और पुलिस छानबीन कर रही है.
नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो तैयार करनेवाला गया जेल
रांची. अरगोड़ा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार आदिल राशिद को जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ पीड़ित युवती की मां ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपनी बेटी का मोबाइल चेक किया, तब आदिल के साथ बेटी का फोटो व वीडियो देखा, जो अश्लील था. जब इसके बारे में बेटी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि आरोपी युवक पिछले तीन साल से उसके साथ गलत कर रहा है. आरोपी हमेशा वीडियो व फोटो के जरिये उसे ब्लैकमेल करता है. लेकिन घटना की जानकारी नाबालिग ने अपने परिवार के किसी सदस्य को पूर्व में नहीं दी थी. क्योंकि आदिल ने उसे ऐसा करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी थी.
शराब दुकान के बाहर मूल्य सूची लगाने का दिया निर्देश
खुदरा शराब दुकानों के बाहर शराब की कीमत लिखा फ्लैक्स बोर्ड लगाने को कहा गया है. झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश दिया है. दुकान के बाहर शराब के 20 व बीयर के पांच शीर्ष ब्रांड की कीमत की जानकारी देने को कहा गया है. एक सप्ताह के अंदर सभी दुकानों के बाहर इसे लगवाने को कहा गया. उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिलों में शराब की अधिक कीमत ली जाने की शिकायत मिल रही थी. वर्तमान में 19 जिलों में जेएसबीसीएल द्वारा व पांच जिलों में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा खुदरा शराब बेची जा रही है. खुदरा शराब बिक्री को लेकर जेएसबीसीएल द्वारा दुकानों को हैंडओवर लिया जा रहा है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी शनिवार को अरगोड़ा चौक स्थित शराब दुकान पहुंचे थे. जांच पदाधिकारियों को देखकर दुकान के सभी सेल्समैन भाग गये.
ब्रांबे-ठाकुरगांव सड़क बनाने के लिए 38 रैयतों से ली जायेगी जमीन
रांची. एनएच-75 पर ब्रांबे से ठाकुरगांव होते हुए इहटे तक सड़क निर्माण के लिए अभी 38 रैयतों से जमीन ली जा रही है. मांडर के सेवाडीह व ब्रांबे में करीब दो एकड़ जमीन ली जायेगी. ब्रांबे में 31 रैयत व सेवाडीह में सात रैयत चिह्नित किये गये हैं. किस रैयत से कितनी जमीन ली जायेगी, यह भी तय कर दिया गया है. साथ ही जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं इस जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. भू-अर्जन कार्यालय की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर दी गयी है. जमीन लेने के बाद सड़क का काम शुरू कराया जायेगा.
हृदय रोगियों के लिए 13 व 14 मई को रिम्स में लगेगा निःशुल्क कैंप
खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित झारखंड के कार्डधारी जो ह्रदय रोग से ग्रसित हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रीसर्च फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. निःशुल्क ह्रदय चिकित्सा योजना के तहत कैंप 13 एवं 14 मई को रिम्स में लगेगा. ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चे, वयस्क एवं बुजुर्ग इस कैंप का लाभ ले सकते हैं.