लाइव अपडेट
पलामू के विभिन्न जगहों से 7 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त
पलामू : सोमवार को सात बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया. श्रम अधीक्षक एवं चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी तथा कर्मियों ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर को लेकर हुई छापेमारी पर श्रम अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी.
बीजेपी महाजनसंर्पक अभियान की झारखंड प्रभारी सरोज पांडेय कल आ रही रांची
रांची : बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की झारखंड प्रभारी सांसद सरोज पांडेय एक दिवसीय दौरे पर 13 जून, 2023 को रांची आ रही. इस दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगी. वहीं, शाम पांच बजे प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगी.
पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने पूर्वी टुंडी थाने के नये भवन का किया शिलान्यास
टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी थाना के नएयेभवन का शिलान्यास सोमवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान डीएमएफटी मद से जन सुविधा केंद्र सह प्रतीक्षालय का भी शिलान्यास किया गया. यह केंद्र ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनायी जाएगी, जबकि थाना भवन पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की देखरेख में बनेगा. इस मौके पर इंसपेक्टर भिखारी राम, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समुर साव, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, नरेश महतो, सुबोधन मुर्मू, बसंत महतो, एनुल अंसारी, पूर्व जिप सदस्य सुनील मुर्मू, नरेश मुर्मू, अजित मिश्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
रांची से पटना जाते समय कोडरमा में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची वंदे भारत एक्सप्रेस
कोडरमा, विकास कुमार : रांची से पटना जाते समय कोडरमा के कुरागढ़ा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के कुरागढ़ा के पास अचानक पटरी के समीप गाय आ गयी. लेकिन, पिपराडीह स्टेशन के पास मवेशी के कटने की सूचना है. हालांकि, ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे हादसे का शिकार होने से ट्रेन बाल-बाल बची.
धनबाद के घनुडीह बंद कोलियरी के पास टायर और स्क्रैप में लगी आग
धनबाद : बस्ताकोला क्षेत्र के अग्नि प्रभावित घनुडीह बंद कोलियारी बाफर के पास सोमवार को टायर और स्क्रैप में आग लग गयी. सुबह से ही फायर एरिया का आग रिजेक्ट टायर व स्क्रैप की ओर बढ़ रहा था, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही से दोपहर बाद आग की लपटें तेज होने लगी. आग का धुआं झरिया क्षेत्र के बाजार से नजर आने लगा. रिजेक्टेड टायर में आग लगने से धुंआ उठने लगा जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घनुडीह बाफर बस्ती में रहने वाले लोग डर से घर के बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों एवं कर्मियों द्वारा प्रबंधन को सूचना दी गई जिसके बाद प्रबंधन तत्काल आसपास के कोलियरी से टैंकर मंगवा कर आग बुझाने के प्रयास में जुटा है. वहीं, अग्निशमन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, आग तेजी से बढ़ रहा है. प्रबंधक राजीव झा ने बताया कि आग बुझाने के बाद सही आकलन के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा.
रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव, तीन घंटे देरी से खुलेगी ट्रेन
लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण आज ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14:25 बजे की जगह पर 17:25 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.
रांची से वापस पटना के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल चल रहा है. वंदे भारत ट्रेन आज सुबह पटना से रांची के लिए रवाना हुई और 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. अब ट्रेन वापस पटना स्टेशन के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि आज ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे.
पिता ने पुत्र को गला दबाकर मार डाला
चतरा के जोरी में एक पिता ने अपने पुत्र को गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही सबूत मिटाने के लिए पिता ने पुत्र का शव को फांसी के फंदे में लटका दिया. पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची-मुरी मार्ग का निर्माण करा रही कंपनी का रोड रोलर जलाया
अनगड़ा. रांची-मुरी मार्ग का निर्माण करा रही जय माता दी कस्ट्रंक्शन कंपनी के रोड रोलर को असमाजिक तत्वों ने जला दिया. घटना जोन्हा के जरवाडीह गांव में सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे हुई. रोड रोलर के साथ ही गांव की पेयजल टंकी, सोलर प्लेट व बिजली का तार भी जल गया. इससे जरवाडीह गांव में पेयजल व बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया. इस आगलगी में रोड रोलर पूरी तरह से जल गया. आगलगी के एक घंटा ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बाद बताया जाता है कि सुबह साढ़े तीन बजे के समीप सोसो गांव की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कंपनी के साइट पर पहुंचे. रोड रोलर को स्टार्ट कर आगे पीछे किया. इसके बाद डीजल डालकर आग लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आगलगी की घटना को उग्रवादी संगठन, आपराधिक गिरोह या असमाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
सेना के कब्जे वाली जमीन और बजरा मौजा की जमीन को जब्त करने का ED ने दिया आदेश
प्रवर्तन निदेशालय ने सेना के कब्जे वाली जमीन और हेहल अंचल के बजरा मौजा की जमीन को अस्थायी रूप से जब्त करने का आदेश जारी किया गया है.
कोडरमा पहुंचा वंदे भारत एक्सप्रेस, हजारीबाग सांसद रहे मौजूद
पटना से रांची के बीच सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन हो रहा है. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस कोडरमा पहुंचा. इस अवसर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा कोडरमा जंक्शन पर मौजूद रहे और हरी झंडी दिखाई.
पलामू में चाऊमीन दुकानदार की गोली मारकर हत्या
पलामू के लेस्लीगंज बाजार में चाऊमीन दुकानदार छोटू उर्फ ननकू को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. घटना बीती रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद घायल ननकू को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जमीन खरीद-बिक्री मामले में छविरंजन सहित अन्य पर आरोप पत्र आज
दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(इडी) द्वारा रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 10 के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया जायेगा. सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जायेगा. उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सिर्फ दो अभियुक्त अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को रिमांड पर लेकर इडी की टीम पूछताछ कर रही है.