15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: कर्नाटक में हार्ट अटैक से बोकारो के श्रमिक की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कर्नाटक में हार्ट अटैक से बोकारो के श्रमिक की मौत

ललपनिया- बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हुरलूंग पंचायत के नरकंडी गांव निवासी गुलाब चन्द अगरिया (35 वर्ष), पिता फुलचन्द अगरिया का निधन कर्नाटक में हृदयगति रुकने से हो गया है. वह वहां पर तरनाश्रील लाइटिंग लिमिटेड कंपन्नी में फिटर के पद पर कार्य करता था. शाम के करीब सात बजे स्थानीय पुलिस के द्वारा जिला नागरिक अस्पताल जयपुरा में अंत्यपरीक्षण कराया गया. मृतक की पत्नी का नाम हेमंती देवी है. दो पुत्री है व एक पुत्र है. एक पुत्री नि:शक्त‌ है. मृतक के पिता गुजरात में कार्य करते हैं. इस संबंध में पचमो पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता धनेश्वर राम ने ये जानकारी दी. श्री राम ने बताया कि मृतक का शव कर्नाटक से लाया जा रहा है. गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि मृतक का नाम श्रम विभाग से निबंधित होगा तो मुआवजा दिलाया जाएगा. मृतक के आश्रित परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाला अन्य लाभ दिलाया जाएगा.

मुखिया पति के साथ मारपीट कर मांगी रंगदारी, केस दर्ज

पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की कुर्मीपुर पंचायत के चौआ चाटान गाँव निवासी व कुर्मीपुर पंचायत की मुखिया रीना देवी के पति अजय राजवंशी के साथ मारपीट की गई है. मुखिया पति ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. सूरज सिंह पर रंगदारी मांगने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

सरायकेला में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, 5 बच्चों समेत 11 लोग घायल

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी कोलढीपी पेट्रोल पंप के समीप बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो पलट गया, जिसकी वजह से ऑटो में सवार 11 लोग घायल हो गये. घायलों में 5 बच्चे भी हैं.

झारखंड नेत्र सोसाइटी को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान

ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी के लूलू बोल्गट्टी इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर, कोच्चि में आयोजित 80वें वार्षिक सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में झारखंड नेत्र सोसाइटी को ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी की ओर से बेस्ट स्टेट सोसाइटी के राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया.

रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द

खडगपुर मंडल के संतरागाछी स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए ट्रेन संख्या 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा 13 मई 2023 को रद्द रहेगी.

धनबाद में दो बंद आवास में ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी

चिरकुंडा (धनबाद) चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी के दो बंद आवास में ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद सहित लगभग साढ़े 18 लाख रुपए के जेवरात की चोरी किया है । सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी रविंद्र कुमार भारती ने घटना के संबन्ध में चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है । पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है

रांची - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस आज भी देर से चलेगी

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 12366 रांची - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13/05/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:25 बजे के स्थान पर 16:55 बजे रांची स्टेशन से प्रस्थान करेंगी.

रांची के बायपास रोड के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

रांची के बायपास रोड राजद कार्यालय के पास ट्रेन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

रांची के हरमू में स्कूटी सवार लड़के की मौत

रांची के हरमू में अहले सुबह सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में स्कूटी सवार ईशान अजहर वाहिद नामक लड़के की मौत हो गई है.

जमशेदपुर में भूख हड़ताल पर विद्यार्थी

मॉडल स्कूल में नवम कक्षा के 17 छात्र छात्राओं का पंजीयन नहीं होने और नौवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह जाने के विरोध में छात्रों एवं अभिभावकों ने बीआरसी के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी. शनिवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. भीषण गर्मी सर बच्चों का हाल बेहाल है.

प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चलाया 3 राउंड गोली, बाल - बाल बचा पति

गिरिडीह/बिरनी. प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने की नियत से एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी. इस घटना के बाद प्रेमिका का पति बाल-बाल बच गया. वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला बिरनी थाना इलाके के बरवाचातर गांव की है.

बीएड प्रवेश परीक्षा आज, 44 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 का आयोजन 13 मई को किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा में लगभग 44000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रांची, बोकारो, दुमका पलामू धनबाद और जमशेदपुर जिला मुख्यालयों में 88 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सबसे अधिक रांची में 32 केंद्र बनाये गये हैं. बताया गया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिया गया है, जिसका हर हाल में पालने करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें