11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: देवघर के सारवां में कुत्तों के झुंड ने 7 लोगों को काटा, सदर हॉस्पिटल रेफर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

देवघर के सारवां में कुत्तों के झुंड ने 7 लोगों को काटा, सदर हॉस्पिटल रेफर

सारवां : देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. कुत्तों के झुंड ने सात लोगों को काटा. इससे घायल गादी की मीना देवी ( 75 वर्ष ) और 10 वर्षीय छोटू कुमार, प्रकाश यादव (30 वर्ष), विवेक यादव (32 वर्ष), बबलू यादव (45 वर्ष) के अलावा तिलंबाटांड में विशाल मांझी (11वर्ष ), बस स्टैंड में दीपक ठाकुर की बेटी (10 वर्ष) और पिंटू रवानी (25 वर्ष) को सदर अस्पताल, देवघर रेफर कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल तीन लोगों का इलाज सीएचसी में किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एंटी डॉग टीम द्वारा बड़े- बड़े कुत्ते शहरी क्षेत्र से गांवों में लाकर छोड़ दिये जाते हैं. ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कुत्तों से रक्षा की मांग की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर टीम बादल के सरोज झा, वीरेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों के इलाज कराने में सहयोग किया.

अपराधियों के निशाने पर खरसावां विधायक के भाई, केरा मेला से भागकर बचायी जान

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के केरा मेला में शामिल होने पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को हथियारबंद नकाबपोश अपराधी खोजने लगा. मामले की नजाकत को देखते हुए डॉ गागराई मेले से निकल गये. बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हथियारबंद नकाबपोश अपराधी डॉ विजय सिंह गागराई को खोजते हुए उनकी गाड़ी तक पहुंचा. गाड़ी फुलवारी मैदान में खड़ा कर ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम बैठा था. इसी बीच अपराधियों ने ड्राइवर के कानपट्टी पर बंदूक सटाते हुए डॉ गागराई के बारे में पूछा. वहीं, मोबाइल फोन बंद रख कर इंतजार करने को कहा. मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर मुखलाल हेंब्रम ने मेले से जाने की बात कहते हुए मोबाइल बंद कर दिया. इसी बीच डॉ गागराई को अपराधियों के मंसूबों की भनक लग गयी. तत्काल बाइक से एक सहयोगी के साथ भागकर बांझीकुसुम स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया. कुछ देर बाद ड्राइवर भी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दिया. तत्काल इसकी जानकारी बड़े भाई विधायक दशरथ गागराई को दिया और चक्रधरपुर थाना पहुंचे. इधर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि स्थानीय अपराधी मेले में पहुंचा होगा. वैसे मामले की जांच की जा रही है.

शुक्रवार को पलामू में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार, लोग बेहाल

पलामू : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शुक्रवार को झारखंड का सबसे गर्म शहर में शामिल हो गया. आज का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दूसरा सबसे गर्म शहर जमशेदपुर रहा जिसका अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

पूर्व विधायक संजीव सिंह के समर्थकों में नाराजगी

धनबाद : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. बीते 10 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें धनबाद जेल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीसीयू में भर्ती किया गया. शुक्रवार 14 अप्रैल को संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एसएनएमसीएच अस्पताल पहुंचकर हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है. उनके बाएं शरीर की तरफ कोई हलचल नहीं दिख रही. यहां के डॉक्टर किस तरह का इलाज कर रहे हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. कहा कि यहां के इलाज से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही संजीव सिंह समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल परिसर में होने लगा. सुरक्षाकर्मियों द्वारा संजीव सिंह से मिलने नहीं देने पर गुस्सा जताते हुए सत्ता पक्ष के प्रभाव में ठीक से इलाज नहीं होने का आरोप लगाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सिंह मेंसन के समर्थक मौजूद थे.

जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों की फिर होगी पेशी

जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी, सर्किल इंस्पेक्टर समेत सभी 7 लोगों को ईडी ने जज के सामने पेश किया. मामले की सुनवाई के बाद एक वकील ने कहा कि सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है. लेकिन, बाद में कहा गया कि फिर से 17 अप्रैल को इन लोगों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

गिरफ्तार सातों आरोपियों को लेकर जज कॉलोनी पहुंचे ईडी ऑफिसर

कैदी वाहन में पेशी के लिए गिरफ्तार किए 7 लोगों को लेकर ईडी ऑफिसर जज कॉलोनी पहुंचे हैं. अंबेडकर जयंती के कारण आज कोर्ट बंद है, इसलिए जज के आवास पर ही सातों आरोपियों की पेशी होगी.

राज्यपाल राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है. इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के डोरंडा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब मजबूत इरादों के शख्सियत थे. वे एक महान शिक्षाविद, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे. उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्ग और तबके को सम्मान देता है. उनका व्यक्तित्व और विचार हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं.

लातेहार में CRPF को फिर मिली सफलता, गारू के पहाड़ियों से हथियार और कारतूस बरामद

लातेहार जिले में CRPF को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने पहाड़ी के तलहटी में छुपा कर रखे हथियार और कारतूस को बरामद किया. सीआरपीएफ 214वीं बटालियन के कमाडेंट केडी जोशी के निर्दश पर जी/कंपनी, क्यूएटी और लातेहार जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवााई तत्वावधान में गारू थाना के साल्वे ग्राम के घने जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया गया. जिसका नेतृत्व उप कमाडेंट संदीप कुमार शर्मा, सहायक कमाडेंट सुरिंद्र कुमार ने किया.

यहां पढ़ें विस्तृत में

Anti Naxal Search Operation: लातेहार में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद

डुमरिया में दो बैंककर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के दामदी गांव के पास निजी बैंक कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. दामदी मुख्य सड़क पर चार अज्ञात बदमाशों ने बैंककर्मी इचागढ़ निवासी गोपीनाथ गोप और मुसाबनी निवासी प्राण चंद्र महतो से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंंजाम दिया. अपराधी उनके पास से 50955 रूपये समेत दो टेबलेट और एक बायोमैट्रिक मशीन के साथ कंपनी द्वारा दी गई बैग लूटकर भाग निकले. घटना गुरुवार की है. मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज की गई है. थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि बैंककर्मियों की बात कुछ संदिग्ध लग रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

घाघीडीह जेल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीजेपी नेता अभय सिंह से की मुलाकात

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज घाघीडीह जेल पहुंचे. जहां वे पिछले दिनों जमशेदपुर में हुई घटना में गिरफ्तार भाजपा नेता अभय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अधिवक्ता चंदन चौबे, विहिप कार्यकर्ता समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिले.

यहां पढ़ें विस्तृत में

जमशेदपुर : कदमा हिंसा मामले में घाघीडीह जेल में बंद अभय सिंह से मिले अर्जुन मुंडा, कही ये बात

दीपक प्रकाश और तीन पूर्व सीएम समेत 41लोगों को नोटिस

बीजेपी के सचिवालय घेराव के दौरान हुई पत्थरबाजी और उपद्रव की घटना के बाद धुर्वा पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास समेत 41लोगों को नोटिस भेजा है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

झारखंड : भाजपा अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को रांची पुलिस ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

ईडी ने जमीन घोटाला केस में 7 लोगों को किया गिरफ्तार, आज होगी पेशी

झारखंड में ईडी एक्टिव मोड पर है. गुरुवार को जमीन घोटाला मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन, सीओ, सीआई और कई जमीन कारोबारी के 21 ठिकानों पर छोपेमारी के बाद ईडी की टीम ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन घोटाला केस में गिरफ्तार 7 लोगों में सीआई भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची और फैयाज खान शामिल है. आज सभी अभियुक्तों की पेशी होनी है.

यहां पढ़ें विस्तृत में

ED Action in Jharkhand: पूछताछ के बाद ईडी ने सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार, आज होगी पेशी

माओवादियों का 14 व 15 अप्रैल को बंद

चतरा के लावालौंग में मुठभेड़ के दौरान इनामी पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 14 व 15 अप्रैल को पश्चिमी झारखंड व दक्षिणी बिहार बंद की घोषणा की है. पश्चिमी झारखंड में चतरा, लोहरदगा, लातेहार, गुमला जिले आते हैं. माओवादी बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को अलर्ट किया गया है. बंद से प्रेस, दूध और एंबुलेंस को मुक्त रखा गया है. दक्षिणी बिहार के जिलों में गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर मुख्य रूप से माओवादी संगठन का प्रभाव है. इस संबंध में नक्सली संगठन द्वारा गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड रिजनल कमेटी की ओर से पर्चा चिपकाया गया था.

यहां पढ़ें विस्तृत में

Naxal Bandh: 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में दो दिवसीय नक्सल बंद शुरू, जानें कहां दिख सकता है असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें