22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तारीख बढ़ी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन की तारीख 25 मई, 2023 तक बढ़ा दी गयी है. इससे पहले दो से 15 मई, 2023 तक ही निर्धारित थी. अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी. वहीं, नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. सात जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप छात्रों का एडमिशन होगा. 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. विस्तृत दिशा-निदेश को जेईपीसी के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन के लिए दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.

गुमला में ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत, 4 घायल

डुमरी (गुमला), प्रेम प्रकाश : गुमला से 65 किमी दूर डुमरी थाना के बेलटोली एवं चिरैया सड़क मार्ग में ऑटो पलटने से पांच वर्षीय अर्थ उरांव की मौत हो गयी. वहीं, चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में चार वर्षीय सुशांत उरांव के सिर में चोट लगी है. वहीं, 11 वर्षीय रोशन उरांव का पैर टूट गया. इसके अलावा पांच वर्षीय आर्यन उरांव के हाथ और पैर में चोट लगी है और तीन वर्षीय विकल्प उरांव को हल्की चोट लगी है. सभी घायल बच्चे बेलटोली गांव के हैं. सभी घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सीएचसी डुमरी लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुशांत, आर्यन एवं रोशन को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सिमडेगा में पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को पीट- पीट कर मार डाला

सिमडेगा (मो इलियास) : बानो थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत स्थित पाड़ो गांव में एक बेटे ने अपनी 60 वर्षीय वृद्ध मां कलावती देवी की पीट-पीट कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी बेटे विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि बेटा विनोद कुमार सिंह अपनी मां से पैसा मांग रहा था. नहीं देने पर उसने मां की पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह बेहोश हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद विनोद फरार हो गया. कुछ देर बाद उसका बड़ा बेटा जब घर आया, तो मां को बेहोश पाया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही कलावती देवी ने दम तोड़ दिया.

मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा

Jharkhand Breaking News Live: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा
Jharkhand breaking news live: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा 1

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी. वहीं, विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा भी की. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ वर्तमान एवं भविष्य के राजनीतिक परिदृश्यों पर भी चर्चा हुई.

पोरबंदर- सांतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला एक व्यक्ति का शव

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : ट्रेन संख्या (12950) सांतरागाछी- पोरबंदर कविगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक रेल यात्री का शव शौचालय में बरामद हुआ. बाद में शव को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा गया है. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, कविगुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एच-वन में एक रेल यात्री भौमिक कुमार पटेल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ संतरागाछी से पोरबंदर के लिए सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को बताकर शौचालय गये थे, लेकिन काफी देर तक जब शौचालय से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने शौचालय का दरवाजा पहुंचकर काफी आवाज किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद अन्य यात्रियों ने मिलकर शौचालय का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि भौमिक पटेल अचेत अवस्था में शौचालय में गिरे पड़े हैं. इसके बाद ट्रेन के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. बाद में जब गाड़ी चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची, तो चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के डॉ नंदिनी ने भौमिक पटेल की जांच की. जांच के बाद डॉक्टर ने भौमिक पटेल को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव ट्रेन से चक्रधरपुर स्टेशन पर उतारा गया. बाद में चक्रधरपुर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया. इधर, इस घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर के गुजराती समाज के लोग पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं.

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में नक्सली बंदी का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सोनुआ (पश्चिमी सिंहभूम) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा चतरा में हुए मुठभेड़ एवं सुरक्षा बलों द्वारा चलायी जा रही नक्सल विरोधी अभियान के विरोध में 15 मई को बुलाई गयी उतर भारत बंद का असर पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ क्षेत्र में देखने को मिला. नक्सली बंदी के कारण सोमवार की सुबह से ही बाजार और दुकानें बंद रही. वहीं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. नक्सली बंदी को देखते हुए पुलिस मुस्तैद दिखी.

वाहन की चपेट में आने से बेतला नेशनल पार्क के हिरण की मौत

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व के बीच से होकर गुजरते हुए बेतला-गारू मार्ग पर बक्सा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक हिरण की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लिया गया. वहीं, हिरण मारने वाले वाहन समेत आरोपी की तलाश जारी है. बेतला प्रक्षेत्र के वनपाल उमेश दुबे एवं संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व में सड़क मार्ग पर वाहन को सावधानी के साथ चलाने का निर्देश दिया गया है. बावजूद कुछ लोग वाहन को तेज गति से चला रहे हैं. वैसे लोगों को वन विभाग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिरण को मारने वाले वाहन चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ करवाई होगी. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि बेतला-गारू मार्ग जंगल से होकर गुजरता है. इन दिनों कई जंगली जानवरों का आवागमन सड़कों के किनारे भी होता रहता है. ऐसे में कुछ चालक सावधानी नहीं बरतते हुए वाहन चला रहे हैं जो सरासर गलत है. वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर के गोलमुरी में पेड़ गिरने से एक फल दुकानदार की मौत

जमशेदपुर : सोमवार की दोपहर अचानक आयी तेज आंधी-बारिश के कारण कई पेड़ और टहनियां टूट कर नीचे गिरी. गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के समीप एक पेड़ गिरने से फल दुकानदार 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह की मौत हो गयी. बताया गया कि हर दिन की तरह सोमवार को भी राजेंद्र सिंह कॉलेज गेट के सामने फल का ठेला लगाये थे. बारिश शुरू होते ही कई लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान पीपल का विशाल पेड़ टूटकर गिरा. जिसकी चपेट में आने से राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. राजेंद्र सिंह हिंदू बस्ती गोलमुरी के रहने वाले थे. पांच साल पहले ही पत्नी का निधन हो गया था.

मुख्यमंत्री सचिवालय से झारखंड होमगार्ड के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का आया बुलावा

रांची : अपनी मांगों के समर्थन में राजभवन के समीप धरना-प्रर्दशन कर रहे झारखंड होमगार्ड के जवानों को मुख्यमंत्री सचिवालय से मिलने का बुलावा आया है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के पांच प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार की सुबह 10 बजे सीएम सचिवालय में आमंत्रित किया गया है. इस बातचीत के जरिए अधिकारी उनकी बातों को सुनेंगे.

हेमंत सोरेन की ओर से डीसी-एसपी ने दी डॉ करमा उरांव को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने डॉ करमा उरांव के न्यू मोरहाबादी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी दिल्ली प्रवास पर हैं. डॉ उरांव के निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की थी. मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना में कहा कि महान शिक्षाविद तथा आदिवासी उत्थान के प्रति हमेशा सजग रहने और चिंतन करने वाले डॉ करमा उरांव के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ करमा उरांव से कई विषयों पर मार्गदर्शन मिलता था. उनके निधन से आज मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

खरकई नदी पर बने चेक डैम में डूबकर दो युवकों की मौत

सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत डुडरा स्थित खरकई नदी पर निर्मित चेक डैम में सोमवार सुबह नहाने के दौरान दो युवक डूब गये. युवकों को डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से दोनों की खोजबीन शुरू कर की. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे बाद दोनों शव को बरामद किया. मृतकों में बर्मामाइंस का शोभित सिंह व डिमना रोड निवासी श्रीजन कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार छह युवक नहाने के लिए डैम आये थे. इस दौरान सेल्फी लेने के दौरान दो युवक फिसलकर पानी में गिर गये.

मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे होमगार्ड जवान

रांची के मोरहाबादी मैदान में होमगार्ड के जवान जुटने लगे हैं. यहां से पैदल मार्च करते हुए वे राजभवन के समक्ष धरना देंगे. बता दें कि होमगार्ड जवान 4 मांगो को लेकर आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी पहली मांग समान काम समान वेतन की है. इसके अलावा स्वयंसेवी एक्ट में संशोधन, कमर्चारी भविष्य निधि का लाभ, सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान की मांग है.

माओवादियों का पांच राज्यों में एक दिवसीय बंद आज

गोइलकेरा. माओवादियों ने 15 मई को 24 घंटे की बंदी का आह्वान किया है. यह बंदी उत्तर भारत समेत पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों में रहेगी. पूर्वी रीजनल ब्यूरो की केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन अप्रैल को चतरा में नशीला पदार्थ खिलाकर पांच माओवादियों की हत्या करने, छत्तीसगढ़ में सात अप्रैल को ड्रोन से की गयी बमबारी, कोल्हान जंगल में रॉकेट लांचर से की जा रही बमबारी, रामनवमी में कई जगह सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ बंद बुलाया गया है. बंद को लेकर गाड़ी मालिक, ड्राइवर, ट्रेन चालकों को गाड़ी बंद रखने की हिदायत दी गयी है.

आज होमगार्ड का राजभवन मार्च, 600 फोर्स की तैनाती

झारखंड होमगार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन सोमवार को मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च करेंगे. राजभवन के समीप संघ के लोग धरना-प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए 600 फोर्स की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें