लाइव अपडेट
देवघर के कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर में सेल टैक्स की छापेमारी
देवघर शहर के पटेल चौक के समीप श्यामगंज रोड स्थित कांता इलेक्ट्रिकल स्टोर में अन्वेषण ब्यूराे सेल टैक्स संताल परगना व सेल टैक्स अंचल देवघर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. यह कार्रवाई सेल टैक्स टीम ने सुबह 11 बजे शुरू की, जो देर शाम 7:30 बजे तक चली. इस दौरान उक्त प्रतिष्ठान सहित उसके दो गोदामों के स्टॉक की जांच की गयी. इसमें बड़ी मात्रा में स्टॉक पाये गये हैं, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियां भी हो सकती हैं. सेल टैक्स देवघर अंचल के संयुक्त आयुक्त दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि प्रतिष्ठान संचालक द्वारा कैश लेजर से टैक्स पेमेंट नहीं किया जा रहा था, इसलिए यह छापेमारी की गयी.
रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसे लेकर 18 दिसंबर को सीएम आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है.
पलामू में मारपीट व लूटपाट के 10 आरोपी अरेस्ट
पलामू के चियांकी में 14 दिसंबर को रेलवे थर्ड लाइन में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट व लूटपाट के आरोप में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के नेतृत्व के सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
चतरा के दो चोर चितरपुर में रंगेहाथ धराये
रजरप्पा : रामगढ़ की रजरप्पा पुलिस ने शुक्रवार देर रात खुशी बर्तन दुकान से चोरी करते हुए दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर चतरा के लाइन मोहल्ला निवासी अरबाज खान (पिता मो इस्तिखार खान) एवं मो मजहर आलम (पिता मो शहजाद आलम) हैं. दोनों थाना सदर, जिला चतरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयुक्त हथौड़ा और सबल को बरामद किया है. पुलिस इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने बताया कि इनलोगों द्वारा दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था.
चतरा से टीएसपीसी का सदस्य सुरेश राणा गिरफ्तार
चतरा की टंडवा पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी सदस्य सुरेश राणा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के कसियाडीह टोला स्थित उसके घर से हुई. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध वर्ष 2014 में उग्रवादी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. वह आठ साल से फरार चल रहा था.
लातेहार में छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के नवागढ़ ग्राम निवासी मनोज प्रसाद ने अपने छोटे भाई दिलीप प्रसाद की शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.
8 वीं के छात्र ने तैयार किया कचरे से बिजली बनाने का प्रोजक्ट
प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर में आठवीं के छात्र 12 वर्षीय जीत रजक ने अनोखा प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा से स्कूल प्रबंधन का नाम रोशन किया है. प्रतिभाशाली जीत ने लोगों को निर्बाध बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. इससे न सिर्फ बिजली संकट से निजात मिलेगी. बल्कि जहां-तहां फैले कचरे से भी छुटकारा मिल सकेगा.
गढ़वा के प्रधानाध्यापक ने महिला DEO से की बदतमीजी
गढ़वा प्रखंड के एक मनबढ़े प्रधानाध्यापक द्वारा महिला जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया है़ इस दुर्व्यवहार के बाद गढ़वा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाटा के प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम ने डीइओ के साथ-साथ बीआरपी नागेंद्र पांडेय एवं बीपीएम डिजिटल राधेकांत यादव के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है.
धनबाद में रेलवे अस्पताल का कर्मी मिला शव
धनबाद न्यू स्टेशन रोड धनबाद निवासी रामचन्द्र यादव का शव जयनगर जोरिया के समीप झाडियों से बरामद हुआ है. शव को देखकर ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि गला काटकर उनकी हत्या की गयी है. जानकारी के मुताबिक रामचंद्र रेलवे अस्पताल का कर्मी है.