Jharkhand Breaking News Live: देवघर सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ओपीडी में हुए बेहोश
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ओपीडी में हुए बेहोश
देवघर: सदर अस्पताल के दो नंबर ओपीडी में मरीजों के इलाज करने के दौरान ही डॉ रविजीत प्रकाश खुद बेहोश गये. बेहोश होकर गिरते देख अस्पतालकर्मियों ने उन्हें गिरने से बचाया और उन्हें तुरंत डॉक्टर रेस्ट रूम में बेड पर लेटाया. इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक को दी. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी, डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ शंकर लाल मुर्मू, डॉ प्रेम प्रकाश समेत अन्य डॉक्टर पहुंच कर उनका इलाज किया. डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण डॉक्टर बेहोश हो गये थे. इलाज के बाद अभी ठीक हैं.
पशु तस्करों ने ग्रामीण पर किया हमला, मोबाइल लूटे, प्राथमिकी दर्ज
गुमला थाना के तेतरटोली गांव में पशु तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मारपीट की. मोबाइल भी लूटकर ले गये. यहां तक कि एक युवक को कतरी डैम में डुबाकर मारने ले जा रहे थे, परंतु कोटाम पुलिस के पहुंचने के कारण युवक की जान बची. इस मामले में बड़ा खटंगा पाकरटोली निवासी मोहित उरांव ने गुमला थाने में 11 लोगों समेत दो-तीन अज्ञात लोगों पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ईडी से मांगा दो हफ्ते का समय
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने सरकारी जमीन में हेराफेरी मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन भेजकर 21 अप्रैल को जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा है. आईएएस छवि रंजन ने इस मामले में दो सप्ताह का समय मांगा है. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था. सेना के कब्जेवाली जमीन की हेराफेरी के आरोप में प्रदीप बागची सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
खूंटी में 407 किलो डोडा जब्त, वाहन बरामद
खूंटीः पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के होड़ोंग से डोडा लदा टाटा मैजिक बरामद किया है. पुलिस ने कुल 23 बोरे में 407.500 किलो डोडा और बिना नंबर की टाटा मैजिक गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर इसे जब्त किया है. वाहन को रास्ते में छोड़कर चालक वाहन से कूदकर भाग गया. इस संबंध में मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, सअनि कृष्णकांत मेहता, सशस्त्र बल शामिल थे.
13 साल की नाबालिग का राजस्थान में बाल विवाह मामले में दूल्हा समेत दो हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस
झुमरीतिलैया: तमाम प्रयासों व जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद कोडरमा जिले में बाल विवाह का सिलसिला थम नहीं रहा है़ ताजा मामला शहर के असनाबाद छठ तालाब के पास का है. यहां रहने वाले एक परिवार ने 13 वर्ष की नाबालिग बच्ची की शादी राजस्थान में कर दी. चार माह पूर्व हुई शादी के बाद बच्ची वापस अपने घर आई थी. गुरुवार को उसे दोबारा लेने के लिए राजस्थान से कथित अधेड़ दूल्हा व उसका पिता आया. इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन को मिली तो इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बालिका गृह धनबाद में आवासित करने का आदेश दिया गया है.
लाह की खेती को कृषि का दर्जा देने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का जताया आभार
रांची: झारखंड में लाह की खेती को कृषि का दर्जा मिल चुका है. इससे लाह की खेती से जुड़े करीब पांच लाख किसानों को लाभ होगा. उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की और इसके लिए आभार प्रकट किया. इस क्रम में उन्हें लाह कृषकों की ओर से बधाई दी. मंत्री ने आश्वस्त किया कि झारखंड में लाह की खेती को नए रूप से विकसित कर किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.
हजारीबाग में बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान डूबा बच्चा, निकालने में जुटे गोताखोर, अन्य 6 साथी सुरक्षित
पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव. हजारीबाग जिले के पदमा ओपी क्षेत्र के चमेली झरना व बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान प्रिंस कुमार (15 वर्ष) डूब गया. उसके साथ नहा रहे अन्य छह साथी सुरक्षित हैं. गोताखोर बच्चे को पानी से निकालने में जुटे हैं. मृतक के पिता के नाम संजय मेहता (चंदवारा, इचाक) है. बताया जा रहा है कि सभी साथी हजारीबाग से बाइक से घूमने निकले थे. इसी दौरान नहाने के दौरान घटना घटी.
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल शिविर का आयोजन
रांची: झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय, चेरी मनातू कैंपस में मेडिकल शिविर का आयोजन पारस एचईसी के सहयोग से किया गया. इसमें मुफ्त इसीजी, ब्लड शुगर, बीपी जांच की गयी. पारस एचईसी के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कुंवर अभिषेक आर्य, जेनरल फिजिशियन डॉ राजीव रंजन सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की और परामर्श दिया. सीयूजे के मेडिकल अफसर डॉ जितेंद्र कुमार, प्रभारी फार्मासिस्ट यादवेंद्र कुमार यादव, नर्स बबीता, मुकुंद माधव मिश्रा, नर्स कलावती, रचिता ने सहयोग दिया. करीब 75 कर्मचारियों की जांच की गयी.
कोडरमा की अदालत ने आर्म्स एक्ट मामले में दो दोषियों को सुनायी 5-5 साल की सजा
कोडरमा: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आर्म्स एक्ट मामले में दो आरोपियों को दोषी पाते हुए 5-5 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी और 5 हजार का जुर्माना लगाया.
एनएसएस बीआईटी मेसरा व लालपुर के छात्रों ने की साफ-सफाई, पौधरोपण कर दिया संदेश
रांची: एनएसएस बीआईटी मेसरा व लालपुर के छात्रों की टीम ने लालपुर की सड़कों के किनारे कूड़ा-कचरा साफ किया. निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने पौधरोपण किया. संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में तपती धूप में इन युवाओं का धरती मां के प्रति स्नेह देख राहगीर भी रुक कर उनके हौसले बढ़ा रहे थे. निदेशक डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि आज के युवाओं में इस धरा के प्रति जागरूकता उनका देश के प्रति समर्पण दिखाता है. डॉ संदीप नाथ शाहदेव ने आगामी कार्यक्रम के बारे में सदस्यों को जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लाभ से अवगत कराया. इस कार्यक्रम में छात्र संकाय के राणा प्रताप, अनुरिमा, शिवम सिंह, अर्चिता मोदी, निकिता दुबे, नरेंद्र मोहन, निष्ठा, काव्या, ऋषि सिंह, आयुसी ऋतुपर्णो, धरमु पाहन, सहजनाथ, प्रभु महतो क्लेश्वर महतो, बासुदेव सिंह, खेमलाल महतो, शुभाशीष राय समेत एनएसएस और बीआईटी के कर्मचारी उपस्थित थे.
पलामू पुलिस ने चोरी की कई मोटरसाइकिल की बरामद
पलामू पुलिस ने जिले के पांकी थाना क्षेत्र से चोरी की कई मोटरसाइकिल बरामद किया. साथ में चोरी में शामिल गिरोह के कई शातिर अपराधी भी गिरफ्तार किए गए. मोटरसाइकल चोरी गिरोह का तार बिहार से भी जुड़े हुए रहने की आशंका व्यक्त किया जा रहा है. अभियुक्तों के बयान के आधार पर कई स्थानों पर पुलिस ने छापामारी की.
रांची में पानी टंकी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जानें अपडेट
रांची में गुरुवार को एक पानी टंकी फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. रांची के अनगड़ा बेरवारी स्थित जेके पॉली पानी टंकी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही अनगड़ा थानेदार फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग अहले सुबह ही लगी थी. हालांकि, इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
नक्सलियों ने आज और कल झारखंड-बिहार बंद बुलाया
गिरिडीह. गत तीन अप्रैल को पलामू के चतरा बोर्डर पर जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 20 और 21 अप्रैल को झारखंड-बिहार बंद आहूत किया है. इस बाबत भाकपा माओवादी संगठन के प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रेस बयान में कहा गया है कि इस मुठभेड़ को पुलिस ने सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है. बंद से दूध, पानी, पेपर, अस्पातल, एंबुलेंस आदि को मुक्त रखा गया है.
नींद के कारण ट्रेन से गिरा युवक, आरपीएफ के जवानों ने बचाया
ट्रेन से गिरकर पश्चिम बंगाल स्थित राणाघाट निवासी 35 वर्षीय युवक सुब्रत मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 की है. चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने घायल सुब्रत मंडल को टेंपो पर लादकर चाकुलिया सीएचसी भिजवाया. घायल युवक सुब्रत मंडल ने बताया कि वह पुणे में नौकरी करता है. अपने घर जाने के लिए आजाद हिंद एक्सप्रेस पर सवार होकर पुणे से हावड़ा जा रहा था. सुबह-सुबह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हो गया. तभी अचानक नींद के कारण पलक झपक गई और वह ट्रेन से गिर पड़ा. चाकुलिया सीएचसी में इलाज के उपरांत सुब्रत को रेल प्रबंधन द्वारा घर भेजने की व्यवस्था कराई गई.