Jharkhand Breaking News Live: एससी-एसटी मामले में राजद के पूर्व विधायक संजय यादव हुए बरी
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
एससी-एसटी मामले में राजद के पूर्व विधायक संजय यादव हुए बरी
दुमका: वर्ष 2016 के विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर मारपीट एवं गाली-गलौज करने के आरोप में न्यायालय ने राजद के पूर्व विधायक संजय यादव को बरी करने का आदेश सुनाया. बरी का आदेश डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद के न्यायालय ने सोमवार को सुनाया. इस मामले में गोड्डा जिले के बसंतराय थाना कांड संख्या 26/2016 के तहत मारपीट एवं अनुसूचित जाति के कार्यकर्त्ता को गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया गया था.
खूंटी में दिनदहाड़े एक महिला ने युवक को गोली मारी
खूंटीः कचहरी के समीप जेल गेट के सामने सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला ने युवक पर गोली चला दी. इसमें युवक हुटार निवासी विष्णु नाथ प्रमाणिक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. घायल युवक ने बताया कि गोली तोरपा रोड की एक महिला ने चलायी है. उसकी बेटी ने युवक पर खूंटी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. उसी सिलसिले में वह सोमवार को कोर्ट जा रहा था. जेल गेट के पास महिला ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी. युवक पर आरोप था कि कुछ वर्ष पूर्व उसने महिला की नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था. इधर, घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है. इस संबंध में खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जहां घटना हुई, वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर राज्य के बड़े पुलिस पदाधिकारी सहित खूंटी पुलिस मौजूद थी.
रिम्स में चतरा की महिला ने दिया पांच बच्चियों को जन्म, सभी हैं स्वस्थ
इटखोरी (विजय शर्मा): चतरा के इटखोरी के मलकपुर गांव निवासी प्रकाश साव की पत्नी अंकिता देवी ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. नवजात व मां दोनों स्वस्थ हैं. महिला ने रिम्स में नवजात को जन्म दिया है. प्रकाश साव ने कहा कि जच्चा व बच्चे नॉर्मल हैं. यह उनकी पत्नी का पहला प्रसव था. उसने फोन पर बताया कि रिम्स में बच्चों के लिए कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर ने बच्चों को शीशे के बॉक्स में रखने का आवश्यकता बतायी है. रिम्स प्रबंधक इसकी सुविधा दे पाने में असमर्थ बता रहे हैं.
पलामू में पेड़ से लटका मिला सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी का शव
पलामू जिले के हुसैनाबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी का पेड़ से लटका शव मिलने में सनसनी फ़ैल गई है. आपको बता दें कि हुसैनाबाद के झरगड़ा में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. इसका आरोपी सचिन ठाकुर था. अब सचिन ठाकुर का शव पेड़ से लटका मिलने से कई अटकलें लगाई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले आईआईएम रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.
धनबाद के सिंदरी में आर्थिक तंगी के कारण मजदूर ने की खुदकुशी
सिंदरी: धनबाद जिले के सिंदरी स्थित गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत नूतनडीह बस्ती निवासी शिवजी सिंह के पुत्र मुनमुन सिंह (35 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुनमुन दैनिक मजदूरी करता था. सूचना के आधार पर पहुंची गौशाला ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है.
31 मई को होगी झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक
रांची में 31 मई को झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक होगी. यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गई है. बैठक 31 मई को शाम 5:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.
वृद्ध दंपति के हत्या के मामले में आरोपी को मिला आजीवन कारावास की सजा:
पलामू जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार की अदालत ने वृद्ध दंपति के हत्याकांड के मामले में आरोपी शिवम पाण्डेय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अलग-अलग धाराओं में आरोपी के विरुद्ध ₹50000 तथा ₹5000 का अर्थदंड भी लगाया गया है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को 2 साल तथा 3 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की एनआइए कोर्ट में हुई पेशी
दिल्ली से गिरफ्तार दिनेश गोप की सोमवार को एनआइए कोर्ट में पेशी हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड की अवधि आज से ही शुरू होगी. पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जबकि पीएलएफआई सुप्रीमो का चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ था.
अभय सिंह समेत अन्य की जमानत याचिका खारिज
जेल में बंद जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह, सुधांशु ओझा, उमेश सिंह, संदीप पांडेय व अन्य को अदालत ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल अदालत ने शास्त्रीनगर उपद्रव मामले में इन सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट में आरोपी अभय सिंह के बचाव में अधिवक्ता प्रकाश झा ने पक्ष रखा था.
रघुनाथपुर में हाइवा व ट्रक के बीच सीधी टक्कर
सरायकेला में बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना है. कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर काली मंदिर के पास सोमवार सुबह ट्रक व हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों वाहन चालकों की मौत की खबर है. दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस वाहन में फंसे चालकों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. जानकारी के अनुसार बालू लदा हाईवा चौका से कांड्रा की ओर आ रहा था, जबकि ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर काली मंदिर के समीप दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गया.
राजधानी रांची में एक दिन में दो आत्महत्या का मामला
राजधानी रांची में एक दिन में दो आत्महत्या का मामला सामने आया है. पहला मामला रिम्स का है जहां एक अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूद कर जान दे दी है. वहीं दूसरी तरफ अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल शुभम की छत से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास की. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवती का नाम पूजा बताया जा रहा जो कि बंगाल की रहने वाली है.
सरायकेला में बीमार हाथी की मौत
सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत लावा-कुटाम जंगल मे एक 70 वर्षीय हाथनी की मौत हो गई. बूढ़ी हाथी विगत कुछ माह से बीमार चल रही थी. वह लावा-कुटाम के जंगल में रह रही थी. सोमवार की सुबह इसकी सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग के कर्मी पशु चिकित्सक टीम के साथ हाथी की पोस्टमार्टम करने को लेकर लावा-कुटाम जंगल के लिए रवाना हो गई हैं.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का जायजा आज कमेटी लेगी
रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 से 26 मई तक तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. अब तक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल हेलिकॉप्टर से मंगलवार को पहले देवघर, फिर वहां से खूंटी जाएंगे. इसके बाद रांची आने पर तैयारियों का जायजा लेंगे. 23 मई से राष्ट्रपति के आने-जाने वाले मार्गों पर मॉक ड्रिल किया जायेगा.