लाइव अपडेट
बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू ट्रेन में मंगलसूत्र छीन कर भाग रहे उचक्के को दबोचा
मधुपुर : बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू ट्रेन में सफर कर रही महिला का मंगलसूत्र रखा बैग छीनकर भाग रहे उचक्के का पीछा करते हुए महिला ट्रेन से कूद गयी और एक उचक्के को पकड़ लिया. इसके बाद भाग रहे उच्चके को रेल यात्रियों ने पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के बर्नपुर के हीरापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर की निवासी महिला रेल यात्री सुमन बर्मन मधुपुर अपनी बहन के घर आयी हुई थी. वह रविवार की सुबह बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू सवारी ट्रेन में सवार होकर आसनसोल वापस लौट रही थी. इसी क्रम में काशीटांड़ से ट्रेन खुलने के बाद एक उचक्का महिला यात्री से लेडीज पर्स छीन कर ट्रेन से कूद गया. घटना के बाद महिला चीखने-चिल्लाने लगी और वह भी चलती ट्रेन से काशीटांड़ स्टेशन पर कूद पड़ी. हो-हल्ला सुनने पर वहां मौजूद लोगों ने उच्चकों को पकड़ लिया. उसके पास से बरामद पर्स की जांच की, लेकिन पर्स खाली मिला. महिला ने बताया कि पर्स में नगद 6500 रुपये और मंगलसूत्र था. इसकी जानकारी जामताड़ा आरपीएफ को दी गयी. पूछताछ के दौरान पकड़े गए उच्चके ने आरपीएफ को बताया कि उसके साथ दो और साथी ट्रेन में थे, जिसे वह नगद 6500 रुपये और मंगलसूत्र दे दिया. उसे वह दोनों लेकर भाग गये. आरपीएफ जामताड़ा के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए उचक्का का नाम मंगल कोल है. वह देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत मथुरापुर के तिलैया गांव का रहने वाला है.
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का रिम्स में चल रहा इलाज
रांची : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को हजारीबाग जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया है. उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है. उनको नेत्र रोग और कैंसर रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर देख रहे हैं. उनको हजारीबाग जेल से तीन दिन पूर्व रिम्स लाया गया था.
पलामू के एनएच 98 के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
पलामू : मेदिनीनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 98 नावा बाजार पावर सब स्टेशन के समीप लाइन होटल के पास कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में कंडा निवासी प्रदीप भुईयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं श्रवण भुईयां गंभीर रूप से घायल है. नावा बाजार थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल श्रवण को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच हॉस्पिटल पहुंचाया.
पलामू में ईंट भट्ठा संचालक मिथिलेश यादव की गोली मारकर हत्या
पलामू : सिलदाग स्कूल के पास ईंट भट्ठा संचालक मिथिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया गया कि बाइक पर सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
इचाक में वज्रपात से महिला की मौत, बैल चराने गई थी खेत
इचाक( हजारीबाग), रामशरण शर्मा. हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के अलौंजा कला गांव में हुई वज्रपात की घटना में महिला कुंती देवी (40 वर्ष) की मौत हो गई. घटना करीब पांच बजे शाम की है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला बैल चराने के लिए खेत की ओर गई थी. इसी दौरान तेज बारिश व ओलावृष्टि के बीच वज्रपात के चपेट में आ गई और मूर्छित होकर खेत में ही गिर गई, मवेशी चरा रहे अन्य लोगों ने हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीण महिला को आनन-फानन में आरोग्य अस्पताल हजारीबाग ले गए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के दो बच्चे है. दोनों बच्चे, पति समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम छा गया है.
रातू थाना में रखे जब्त वाहनों में लगी भीषण आग, हुआ भारी नुकसान
रातू थाना में रखें जब्त वाहनों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त वाहनों में लगी आग से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
कल से पलामू -लातेहार दौरे पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
बेतला, संतोष कुमार. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का दो दिवसीय पलामू-लातेहार जिला का दौरा सोमवार से शुरू होगा. लातेहार के बेतला में जहां राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होंगे, वहीं पलामू जिले के पांकी में एक सम्मेलन का संबोधन भी करेंगे. इस दौरान भाकपा माले के पोलितब्यूरो सदस्य सह विधायक विनोद कुमार सिंह सहित झारखंड राज्य कमेटी के 55 सदस्य उपस्थित रहेंगे. भाकपा माले के लातेहार जिला सचिव बिरजू राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विधायक विनोद कुमार सिंह का लातेहार जिले में आगमन सोमवार के 10 बजे ही होगा .
25 अप्रैल से होगा हॉकी झारखंड का प्रशिक्षण शिविर, ओडिशा में है चैंपियनशिप
04 से 14 मई 2023 तक राउरकेला, ओडिशा में आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 के लिए हॉकी झारखंड का विशेष प्रशिक्षण के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से रांची में होगी. कैंप के लिए चयनित सभी खिलाड़ी 24 अप्रैल को शाम 5 बजे तक मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी रांची में रिपोर्ट करना पड़ेगा.
फिर बरसे लोबिन हेंब्रम, खतियान बचाओ महाजुटान का किया आयोजन
पुराने विधानसभा मैदान में रविवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया. इस दौरान बोरियो विधायक ने कहा कि हम लड़कर लोगों की जमीन वापस दिलवायेंगे. अगर ये लड़ाई अपनी ही सरकार के खिलाफ हो तब भी लड़ेंगे. क्योंकि आज अपनी ही सरकार गलत कर रही है. पूरे झारखंड में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. इसी लूट को रोकने के लिए आज हम इस मंच पर एकत्रित हुए हैं. आज लोगों को जगाने का काम करेंगे ताकि सभी को अपने अधिकार के बारे में पता चल सके और हम सरकार को आईना दिखा सकें.
हजारीबाग में एक वार्ड सदस्य का आकस्मिक निधन, इलाके में शोक
इचाक (हजारीबाग), रामशरण शर्मा. हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत देवकुली पंचायत की वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्य उषा कुमारी का रविवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बक्शीडीह मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि पति संजीत कुमार सोनी ने दी. मृतक उषा के दो बच्चे हैं, उसके पति संजीत कुमार सोनी कृषक मित्र हैं. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य मनोहर कुशवाहा, मालती देवी, उपमुखिया करुणा राम समेत सभी वार्ड सदस्य समेत कई उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. इधर कृषक मित्र संघ इचाक के लोगों ने वार्ड सदस्य के निधन पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर उषा देवी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथना की. शोक जताने वालों में मुखिया किरण देवी, दिगम्बर कुमार मेहता, जिला परिषद सदस्य रेणु देवी सहित कई लोग शामिल हैं.
निरसा में आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी को रोका, हुई नोक झोंक
निरसा में 6 दिनों से अंधेरे में रह रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को विधायक की गाड़ी को गांव प्रवेश करने से रोक दिया. इसे लेकर नोक-झोंक भी हुई. मालूम हो कि डीवीसी पंचेत के कमांडिंग एरिया के विस्थापित गांव बांदा, गुलूडांगा एवं डैम साइड कॉलोनी में पिछले 6 दिनों से बिजली गुल है. इस भीषण गर्मी में परेशानहाल सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष डीवीसी प्रबंधन की कार्यशैली के विरोध में सड़क पर उतर आये हैं. सूचना मिलने पर विधायक मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया.
कार के पीछे का चक्का टूटने से हुआ हादसा, दो की मौत, दो घायल
चक्रधरपुर चाईबासा मार्ग एनएच 75 (ई) पर एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, झिंकपानी से कुछ लोग कराईकेला आ रहे थे. तभी बैंका गांव के पास उनकी कार का पिछला चक्का टूट गया, जिससे देवेंद्रनाथ कालिंदी और महिला मझला कालिंदी की मौत हो गई. जबकि साहबो कालिंदी और जितेन कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिजली तार से सटने से हाइवा में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
चांडिल, हिमांशु गोप. सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया होटल के समीप गैरेज में खड़ी हाइवा में बिजली की तार स्पर्श होने पर आग लग गई. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार हाइवा चालक ने गैरेज के समीप 11 हजार वोल्ट की तार के नीचे डाला उठाकर हाइवा खड़ा कर दिया था. हाइवा खड़ा करके चालक नहाने के लिए गया था. उसी दौरान हवा के झोंके से 11 हजार वोल्ट की तार हाइवा से स्पर्श हुई और आग लग गई. हाईवा में आग जलते देखकर आस-पास के लोग जुटे और नजदीक के नाला से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना पर दमकल पहुंचे और हाइवा में लगी आग को बुझा लिया. मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने मामले की छानबीन भी की.
पलामू में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत
पलामू में चियांकी और डालटनगंज स्टेशन के बीच कान्दू मुहल्ला के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. मृतक की पहचान दो नंबर टाउन निवासी 42 वर्षीय अमित कुमार उर्फ अपु के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि यह हादसा रेल लाइन पार करने के दौरान हुआ है.
झारखंड में आज से मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की होगी जांच
मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. इसके बाद इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा. मूल्यांकन को लेकर सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
यहां पढ़ें विस्तृत में...
JAC 10th & 12th Result 2023: झारखंड में आज से मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की होगी जांच, कब आयेगा रिजल्ट?
कोयल रिवर फ्रंट पलामू की जनता को आज होगा समर्पित
मेदिनीनगर का मरीन ड्राइव अब बेहतरीन साज सज्जा के साथ 23 अप्रैल को जब जनता को समर्पित होगा तो यह कोयल रिवर फ्रंट के नाम से जाना जाने लगेगा. बनने के समय से ही यह मरीन ड्राइव इसके निर्माण शैली को लेकर चर्चा में आ गया.
यहां पढ़ें विस्तृत में...
कोयल रिवर फ्रंट पलामू की जनता को आज होगा समर्पित, दिल्ली के सूफी गायक बांधेंगे समां,बनारस के पंडित करेंगे आरती