लाइव अपडेट
गुमला के जारी में वज्रपात से 10 मवेशियों की मौत
गुमला : जारी प्रखंड की सीसीकरमटोली पंचायत स्थित बुमतेल गांव में वज्रपात से 10 मवेशियों की मौत हो गयी. इसमें बुमतेल गांव की सुगंती देवी के एक बैल, एक गाय और जरडा पंचायत के हुटार गांव निवासी हीरानंद रौतिया के आठ बकरी की मौत रविवार को हो गयी. सुगंती देवी ने कहा कि दिन के लगभग 12 बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. मवेशी आम पेड़ के नीचे बारिश से बच रहा था. अचानक वज्रपात होने से गाय एवं बैल की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मैं घर में अकेली हूं. मेरा पति काम करने के लिए बाहर गये हुए हैं. मेरा छोटा बेटा किसी तरह हल चलाकर खेती-बारी करता है. जिससे हमारा परिवार चलता है. खेती-बारी के मौसम में बैल की मौत होने से हमारे परिवार में विकट समस्या हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही. दूसरी घटना जरडा पंचायत निवासी गरीब किसान हीरानंद रौतिया के आठ बकरी की भी वज्रपात से मौत हो गयी. पीड़ित ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी, तो सभी बकरी पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए गये थे. उसी वक्त वज्रपात हुआ. जिससे मेरे आठ बकरी की मौत हो गयी. उन्होंने मुआवजे की मांग की है.
वंदे भारत ट्रेन पर रामगढ़ के बरकाकाना में पथराव की अफवाह फैली
रामगढ़ : रविवार को वंदे भारत ट्रेन पर बरकाकाना क्षेत्र में पथराव होने की अफवाह फैल गई. सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल होने लगी. लेकिन, पत्थरबाजी की खबर महज अफवाह थी. वायरल खबर में दिखाया गया कि वंदे भारत का एक शीशा चटका हुआ है. इस संबंध में रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा कि ट्रेन पर पथराव नहीं हुआ है. किसी और कारण से केवल एक शीशा चटका है. बरकाकाना के स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने भी कहा कि वंदे भारत पर बरकाकाना क्षेत्र में पथराव होने की कोई सूचना नहीं है.
चक्रधरपुर के पंप नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया एक नाबालिग डूबा
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पंप नदी में डूबने से 15 वर्षीय अनमोल राय की मौत हो गई. बताया गया कि रविवार को चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी फैलु राय का पुत्र अनमोल राय अपने तीन दोस्तों के साथ पंप नदी में नहाने गया था. अनमोल तैरना नहीं जानता था. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चला गया. इसके बाद उसके दोस्त काफी देर तक उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन जब उसका पता नहीं चला, तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के प्रयास से अनमोल के शरीर को नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे रेलवे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर अनमोल के परिजन एवं स्थानीय लोग रेलवे अस्पताल पहुंचे. इस घटना से अनमोल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
पलामू प्रमंडल के दर्जनों युवाओं ने आजसू पार्टी का थामा दामन
रांची : आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के कांके रोड, रांची स्थित आवास पर झारखंड छात्र मोर्चा (जेएमएम) के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिरंजन तिवारी एवं पूर्व सचिव अंकित सिंह के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल के दर्जनों युवा नेताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर श्री महतो ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं के आगे आने या राजनीति में सक्रिय होने से ही सामाजिक लड़ाई को गति दिया जा सकता है. पार्टी में शामिल होने वालों में आरजेडी से प्रहलाद गुप्ता एवं अरविंद यादव, जेएमएम से मनीष सिंह, मनु सिंह, अभिशेक जोहरी, पृथ्वीराज सिंह, कुंदन सोनी, संजय कुमार, सचिन पांडेय, प्रशांत कुमार, अंकित सिंह मुख्य रूप से हैं.
पलामू में बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
पलामू के छत्तरपुर के सहरसवा गांव में एफडीआइ का चावल उतारने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गयी. घटना 11.30 बजे की बतायी जाती है. मृतक मजदूर पप्पू भुइंया छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघा गांव का रहने वाला था. घटना के बाद छत्तरपुर –सरईडीह रोड को लोगों ने जाम कर दिया.
चक्रधरपुर में जहरीला सांप काटने से युवक की स्थिति बिगड़ी, अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद रेफर
चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया गांव में जहरीला सांप काटने से 16 वर्षीय युवक की स्थिति बिगड़ गई. रविवार की सुबह घायल युवक को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक गोइलकेरा प्रखंड के गुलरूवा गांव निवासी जॉर्ज हांसदा अपने दोस्त चक्रधरपुर प्रखंड के आराहागा गांव निवासी रोहित गोप के आसनतलिया गांव में एक कमरा किराए में लेकर रहते थे और साथ में पढ़ाई करते थे. शनिवार की रात भोजन करने के पश्चात दोनों दोस्त जमीन में बिस्तर लगा कर सो गए. इस दौरान जॉर्ज हांसदा के हाथ में जहरीला सांप ने डंस लिया. जॉर्ज हांसदा उठकर देखा तो उसे लगा कि कोई कीड़ा काटा होगा. जिसके बाद वह फिर से सो गया. सुबह जब इसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तो उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया.
रांची के पंडरा में कार पेड़ से टकराया, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल अंचल के पास तेज रफ्तार में कार पेड़ से टकरा गया. कार सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेज दिया है.
पूर्वी सिंहभूम में अलकतरा से भरा टैंकर यात्री शेड से टकराया, दो की मौत, 2 घायल
पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक पर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 के किनारे स्थित यात्री शेड से रविवार की सुबह करीब सात बजे अलकतरा से भरा एक टैंकर (डब्ल्यूबी 29 ए 8919) के टकराने से यात्री शेड ध्वस्त हो गया. टैंकर कोलकाता की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है.
कुंआ से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
गिरिडीह. बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद (बनहत्ती) में एक युवक शव कुंवे से मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह अकदोनी निवासी अशोक गोप के रूप में की गई है. बताया गया कि अशोक एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और पिछले 22 जून से लापता था. इसी बीच युवक का शव बनहत्ती में एक कुंआ से पाया गया. बताया जा रहा है कि अशोक की हत्या कर कुंवे में डाल दिया गया है.
मैट्रिक संपूरक परीक्षा के लिए आवेदन कल से
रांची. जैक ने मैट्रिक, इंटर संपूरक परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. मैट्रिक के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 26 जून से पांच जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ छह से आठ जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे. वहीं, इंटर के परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 27 जून से पांच जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ छह से आठ जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में आदिवासी महासभा की बैठक आज
रांची. यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) के विरोध में आदिवासी महासभा के संयोजक पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने 25 जून को आदिवासियों के विभिन्न समुदायों की आकस्मिक बैठक बुलायी है. यह बैठक दिन के 11:00 बजे से केंद्रीय धुमकुड़िया भवन, करम टोली चौक में होगी. उन्होंने कहा है कि समान नागरिक संहिता लागू होने से पूरे देश के आदिवासियों के प्रथागत कानून समाप्त हो जायेंगे. इससे सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, विल्किंसन रुल, पेसा कानून आदि समाप्त हो जायेंगे. पूरे देश में विवाह, तलाक, विभाजन, गोद लेने, विरासत और उत्तराधिकारी के संबंध में एक समान कानून हो जायेगा. इससे आदिवासियों की विशिष्ट परंपराएं और रीति- रिवाज भी समाप्त हो जायेंगे.
30 सितंबर तक पे स्केल अपग्रेड नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन, AIACE की चेतावनी
रांची/धनबाद. कोयला अधिकारियों का पे- स्केल अपग्रेडेशन 30 सितंबर तक नहीं होने पर ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (एआइएसीइ) ने कोल इंडिया प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बाबत एआइएसीइ के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौर ने कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को पत्र लिखा है. वहीं डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (डीपीइ) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवंबर 2017 का उल्लेख करते हुए कहा है कि एनसीडब्ल्यूए-11 के लागू होने से कोलकर्मियों व अधिकारियों के बीच वेतन विवाद बढ़ जायेगा. इसलिए अधिकारियों को व्यक्तिगत वेतन पैकेज के माध्यम से वेतन सुरक्षा प्रदान करना होगा.