Jharkhand Breaking News: देवघर साइबर थाना के इंस्पेक्टर तरूण कुमार की इलाज के दौरान मौत
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
देवघर साइबर थाना के इंस्पेक्टर तरूण कुमार की इलाज के दौरान मौत
देवघर : साइबर थाना में कार्यरत इंस्पेक्टर तरूण कुमार की 58 वर्ष की अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनके लीवर की बीमारी का इलाज चल रहा था. 26 जून को इलाज के क्रम में दिल्ली में ही उनकी मौत हो गयी. उनके निधन की पुष्टि पत्नी रजनी सिन्हा ने करते हुए कहा कि दिल्ली के मणिपाल सहित मैक्स अस्पताल में करीब साढ़े तीन माह से उनका इलाज चल रहा था. इधर, हालत में सुधार भी हुआ था. अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गयी. उनके बड़े पुत्र तुषार एमबीए करने के बाद आईबीएम कंपनी में प्लेसमेंट हो चुका है. वहीं, छोटा पुत्र तनिष्क देवघर से ही ग्रेजुएशन की डिग्री ले रहा है. इंस्पेक्टर तरुण कुमार के निधन की खबर सुनकर देवघर का पुलिस महकमा मर्माहत है.
देवघर के बेहरावरण में बम कांड के साजिशकर्ता की तलाश, छत से कूद कर आरोपी फरार
मोहनपुर : देवघर जिला अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के सिंगारडीह के पास दो फरवरी को हुए बमकांड के मुख्य साजिशकर्ता महेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बेहरावरण गांव में छापेमारी की. रिखिया पुलिस के आने की सूचना मिलते ही महेंद्र यादव छत से कूदकर भागने में सफल हो गया. रिखिया थाना प्रभारी शुभम कुमार गोप ने बताया कि इस बम कांड के तकनीकी अनुसंधान में महेंद्र यादव की संलिप्तता पाई गई है. अनुसंधान में महेंद्र पर आरोप सत्य पाया गया है. सोमवार की रात अज्ञात लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि महेंद्र घर में सोया हुआ है, लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची उससे पहले महेंद्र भागने में सफल हो गया. जल्द ही कोर्ट से महेंद्र की गिरफ्तारी के लिए वारंट और इश्तेहार लेने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. पुलिस हर हाल में महेंद्र को गिरफ्तार करेगी. मालूम हो कि दो फरवरी को इस बम कांड में बेहरावरण गांव निवासी रमेश यादव उर्फ रामेश्वर की हत्या करने के इरादे से आए कटोरिया थाना क्षेत्र के पांचकटिया गांव निवासी फिरोज अंसारी की मौत भागने के दौरान बम फटने से हो गई थी. इस घटना में रमेश के बेटे चंदन यादव बम के छींटे लगने से घायल हो गए थे. रमेश ने ही फिरोज अंसारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान में महेंद्र यादव के साथ आरोपियों की फोन पर दर्जनों बार बातचीत का प्रमाण पाया है.
पलामू में बाईपास रोड के पास जेवर व्यवसायी से 30 हजार नकद व 25 ग्राम सोने की लूट
पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के पास एक स्वर्ण व्यवसायी से लुटेरों ने 30000 नकद और 25 ग्राम सोना लूट कर भाग गया. दोनों लुटेरे बाइक पर सवार थे. स्वर्ण व्यवसायी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. स्वर्ण व्यवसायी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है.
जसीडीह रेलवे स्टेशन का एस्केलेटर एक महीने से खराब, नहीं ले रहा कोई सुध
देवघर : जसीडीह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे एस्केलेटर पिछले एक महीने से अधिक समय से खराब है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग यात्रियों को एक नंबर से दो नंबर प्लेट फार्म पर जाने में काफी दिक्कत हो रही है. मालूम हो कि एस्केलेटर बीते चार मई से ही खराब है. इसकी सूचना आसनसोल मंडल को भी दे दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक दुरुस्त नहीं हुआ. जबकि एक सप्ताह बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आने वाला है. इस दौरान हर दिन यहां हजारों की संख्या में कांवरियों का आवागमन होगा. अधिकतर कांवरिये पैर से लाचार होंगे. अगर मेले के पूर्व ठीक नहीं हुआ, तो पैर में छाले पड़े कांवरियों को और परेशानी होगी. इस संबंध में जसीडीह जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर ने कहा कि यह मामला आसनसोल रेल मंडल के संज्ञान में है. इसे ठीक करने के लिए स्वीकृति मिल गयी है. मेले के पूर्व ये ठीक हो जायेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले जलपुरुष राजेंद्र सिंह
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने ‘जलपुरुष की जलयात्रा’ पुस्तक भेंट की.
ईडी ने रांची के जेल अधीक्षक व जेलर को भेजा समन, 30 जून को पेश होने का निर्देश
रांची : ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का सीसीटीवी फुटेज मांग के अनुरूप नहीं होने पर जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर को समन भेजा है. दोनों को 30 जून को पेश होने का निर्देश दिया है. बता दें कि 27 जून को ईडी के समक्ष जेल अधीक्षक को पेश होना था, लेकिन उन्होंने जेल के सीसीटीवी फुटेज को पीएमएल कोर्ट के हवाले किया. वहीं, इस फुटेज को ईडी ने मांग के अनुरूप नहीं माना और इसी के तहत जेल अधीक्षक और इस बार जेलर को समन भेजा है.
राजभवन पर असंवैधानिक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रांची : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राजभवन पर किए गए असंवैधानिक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, विधायक सीपी सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक शामिल थे.
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को 500 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार 28 जून, 2023 को नर्सिंग/आईटीआई कौशल कॉलेज एवं कल्याण गुरुकुल के 500 युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे. बता दें कि कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग/आईटीआई कौशल कॉलेज के युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अनुसूचित जनजाति मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
कोडरमा में लिंग परीक्षण मामले में महिला डॉक्टर सहित दो दोषियों को चार साल की सजा
कोडरमा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने लिंग परीक्षण मामले में महिला डॉक्टर सहित दो दोषियों को चार साल की सजा सुनायी.
जमीन विवाद में घायल अशोक की मौत, आक्रोशितों ने रांची के पिठोरिया चौक किया जाम
रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव में 12 जून को हुए जमीन विवाद में घायल अशोक साहू की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पिठोरिया चौक को जाम कर दिया.
सरायकेला कोर्ट ने तबरेज अंसारी मामले में 10 लोगों को दोषी करार दिया
सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने तबरेज अंसारी मामले में 10 लोगों को दोषी करार दिया. वहीं, दो आरोपियों को बरी किया है. आगामी पांच जुलाई को सजा के बिंदु पर फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट ने जिन 10 लोगों को दोषी करार दिया उसमें प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, महेश महाली, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेमचंद महाली, सुनामो प्रधान और भीमसेन मंडल मुख्य है. वहीं, सुमंत प्रधान और सत्य नारायण नायक को कोर्ट ने बरी किया है.
गुमला के सिसई में दो मजदूर की मौत पर ग्रामीण नाराज, प्लांट में किया तोड़फोड़
गुमला : सिसई स्थित आरकेडी कंपनी के प्लांट में मिक्चर मशीन में पीस कर दो मजदूर की मौत हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्लांट में तोड़फोड़ किया. इस घटना के बाद से प्लांट से सभी कर्मी फरार हो गया. शव को मशीन से निकला गया. वहीं, प्लांट पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. ग्रामीण अपनी मांग को लेकर शव उठाने नहीं दे रहे हैं.
खराब मौसम के कारण देवघर नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, शिलान्यास कार्यक्रम रद्द
सारठ (देवघर) : मंगलवार को खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन देवघर नहीं पहुंच पाये. 524 करोड़ की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना का शिलान्यास करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर रांची से उड़ान नहीं भर पाया. इस कारण शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. हालांकि, कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, झामुमो नेता परिमल सिंह, जिप अध्यक्ष किरण देवी समेत जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, एसडीओ आशीष अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
पलामू में फायरिंग
पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में एनएच-98 निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने एक कर्मी को गोली मार दी. गोली कर्मी के पैर में लगी. इसके बाद उसका इलाज के लिए उसे एमएमसीएच लाया गया. बता दें कि बीते कई दिनों से शिवालय कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. गोली चलने की घटना का कारण आपसी रंजिश है या लेवी वसूली बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
गरबा एक्सप्रेस के पहिए में लगी थी आग
ट्रैक मैन और ट्रेन की चालक की सतर्कता से झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल गरबा एक्सप्रेस के पहिए में अचानक लग गयी. ये घटना सुबह 4:08 बजे चेगरो और चौधरीबांध स्टेशन के बीच की है. सूचना प्राप्त होने के बाद रेलवे के कर्मी हरकत में आ गये और ट्रेन को रोक दिया गया. इसके बाद कंट्रोल धनबाद को इसकी सूचना दी गयी और आग पर काबू पाया गया.
सीएम हेमंत सोरेन आज रखेंगे सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की नींव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को सारठ प्रखंड के सिकटिया में 524 करोड़ की सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे. जानकारी के अनुसार इस मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना से देवघर और जामताड़ा जिले की 27 पंचायतों के 208 गांवों में लगभग 14 हजार हेक्टेयर भूमि का पटवन करने का लक्ष्य है.
कोडरमा में वनरक्षी अमरेंद्र कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोडरमा में निगरानी विभाग ने वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को कोडरमा थाना क्षेत्र के शिवम पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया गया.
धनबाद में दर्दनाक हादसा
धनबाद के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. उड़ीसा से आ रही सरिया लदा टेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में खलासी घायल हो गया.
नाबार्ड का आम महोत्सव आज से
नाबार्ड का बुधवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. 27 से 29 जून तक शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में इसका आयोजन होगा. इसमें नाबार्ड द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित बाड़ी परियोजना और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के किसान शामिल होंगे. बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी और गिरिडीह जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे. महोत्सव में खास तौर से मालदा, आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी और हिमसागर आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जायेगी. महोत्सव में नाबार्ड की वित्त पोषित परियोजनाओं में से प्रतिभागी किसान शामिल होंगे.