Loading election data...

Jharkhand Breaking News: बोकारो में अवैध मांइस का चाल धंसने से एक की मौत, चार घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. झारखंड की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 10:53 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. झारखंड की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बोकारो में अवैध मांइस का चाल धंसने से एक की मौत, चार घायल

गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो माइंस के बंद इंकलाइन के पास अवैध खनन करते हुए चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हुए हैं. मृतक व्यक्ति माइंस के पास एक गांव का रहने वाला बताया जाता है. सूत्र बताते हैं कि एक मृतक को लोगों ने आनन-फानन में निकाल कर ले भागे हैं और पुलिस को पेड़ से गिरकर मौत होने की सूचना दी. वहीं, जो चार व्यक्ति घायल हुए हैं उनकी भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मालूम हो कि कारो इंकलाइन के पास चरकपनिया जंगल में दर्जनों अवैध माइंस चलते हैं जिससे कोयला निकालकर अवैध डिपो में पहुंचाया जाता है. फिर यहां से ट्रकों के माध्यम से कोयले को मंडियों तक भेजा जाता है. इधर, पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर रही है.

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी अंतर्गत चानननिवासी कृष्ण मंडल की अज्ञात अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कृष्णा ने अपने नये घर में गृह प्रवेश की पूजा करायी थी. अपराधियों को इस बात का पता चल गया था कि अब वह यहीं रहने वाला है. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर उसकी पत्नी ने बताया कि वह अपने घर पर सो रही थी, तभी करीब छह लोग ऑटो से घर के बाहर आए और कृष्णा को बुलाया. घर से बाहर निकलते ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया है कि कृष्ण मंडल का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पुरानी रंजीश के कारण हत्या की गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि गोली लगने से कृष्णा मंडल की हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

रामगढ़ के गोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

गोला (रामगढ़) : गोला-मुरी रोड स्थित डभातू के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया. जहां डॉक्टर नदारद थे. चिकित्सक के इंतजार में लगभग एक घंटा तक दोनों घायल तड़पते रहे. मृतक की पहचान पूरबडीह गांव निवासी रिकेश महतो उर्फ टाइगर (32 वर्ष) पिता स्वर्गीय ललित महतो के रूप में हुई, जबकि घायल मृतक का ससुर मेघनाथ महतो राहे थाना क्षेत्र निवासी बताया जाता है. वहीं, एक अन्य घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी. दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि रिकेश महतो बाइक में अपने ससुर के साथ गोला से घर लौट रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ उसकी जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस बीच गोला की ओर से गोबर लेकर जा रहा ट्रैक्टर ने रिकेश को चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

रामगढ़ के पतरातू में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत, चार घायल

पतरातू : रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को होर्डिंग लगाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक मजदूर गोलपार रामगढ़ निवासी बबलू नायक की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में चार मजदूर घायल हो गये. दो मजदूर शशि राज साहू अौर मधुरंजन कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. वहीं, घायल विष्णु कुमार एवं एक अन्य का इलाज प्रखंड अस्पताल में करने के बाद छुट्टी दे दी गयी. सभी लोग जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी के विभिन्न पेंशन योजना की जानकारी से संबंधित बोर्ड लगा रहे थे. इसी दौरान होर्डिंग को इधर-उधर उठाकर सेट करने के क्रम में बिजली के करंट लगने से यह हादसा हो गया. घटना के बाद प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ भी मौके पर पहुंचे. मृतक मजदूर का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पलामू के हरिहरगंज में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला-पुरुष घायल

हरिहरगंज (पलामू) : शहरी क्षेत्र के अररुआ खुर्द स्थित शनि मंदिर के समीप NH-98 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला-पुरुष घायल हो गए हैं. घायलों में बाइक चला रहे विश्रामपुर नौडीहा निवासी लंकेश कुमार सिंह (29 वर्ष) तथा उसकी बहन के सास आशा देवी (55 वर्ष) शामिल है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया है. घायल महिला की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. लंकेश कुमार सिंह को सर तथा शरीर में चोट लगी है, वहीं आशा देवी का बाया पैर कुचल गया है. बताया जाता है कि दोनों घायल बाइक से औरंगाबाद की ओर से छतरपुर की ओर जा रहे थे.

पलामू में एक टायर दुकान से पांच लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

पलामू : कन्नीराम चौके के एक टायर दुकान में पांच लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये मूल्य के टायर ले भागे. चोरी की यह घटना CCTV में कैद हो गयी. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लगी है. इस दुकान के संचालक आशीष कुमार अग्रवाल हैं. इस संबंध में आशीष ने बताया कि गुरुवार को दुकान बंद कर घर गए. शुक्रवार को जब वे दुकान खोलने आये, तो दुकाल का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं, दुकान के अंदर से करीब 22 पीस टायर गायब पाया. आशीष ने तत्काल शहर थाना को सूचित करते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लोहरदगा के Fit India Freedom Run में दौड़े खिलाड़ी

लोहरदगा : जिला प्रशासन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन/वॉक 3.0 (Fit India Freedom Run/Walk 3.0) का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर चौक समाहरणालय मैदान, लोहरदगा से किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'आजादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल' के थीम पर इस दौड़ का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा शामिल हुए. अधिकारियों ने झंडा दिखा कर खिलाड़ियों को रवाना किया.

पलामू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पलामू में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. दुर्घटना पाटन-पदमा मुख्य मार्ग के नावाखास के पास हुई, जब अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया. दुर्घटना में शारदा कुंवर की मौत हो गयी.

बिरसा मुंडा जेल में बंद व्यापारी अमित अग्रवाल रिम्स में भर्ती

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को अमित अग्रवाल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद जेल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. सेंट्रल इमरजेंसी में अमित का इलाज सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनय प्रताप की देखरेख में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, पेट दर्द की दवा दे दी गयी है. आवश्यक जांच भी करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर इलाज की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि अमित अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट के निर्देश पर अमित को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

पिठोरिया के एक गांव का सारा सामान जलकर खाक

पिठोरिया थाना क्षेत्र के इचापीढ़ी गांव के एक किसान के घर में शुक्रवार सुबह आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. पड़ोसियों की मदद से घर में सो रहे 2 साल के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया.

तमाड़ में विशालकाय जंगली हाथी की मौत

राजधानी रांची से सटे तमाड़ में एक विशालकाय जंगली हाथी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की वजह से जंगली हाथी की मौत हुई है. घटना बरवाडीह गांव के पास हुई.

झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों की रूट बदली

झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें आज बदले हुए रूट से चलेगी. इसकी बड़ी वजह दो दिन पहले कोडरमा में मालगाड़ी का डिरेल हो जाना है. जिसका असर आज भी देखने को मिल रहा है. इसमें कई पटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और आनंदविहार टर्मिनल जैसी ट्रेन प्रमुख है. जो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी वो इस प्रकार है.

1. ट्रेन संख्या 12365 पटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनाँक 28/10/2022 अपने निर्धारित मार्ग गया - गोमो - राजाबेरा - रांची के स्थान पर परिपटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस वर्तित मार्ग गया - डेहरी ऑन सोन - गढ़वा रोड - टोरी - रांची होकर चलेगी.

2. ट्रेन संख्या 12818 आनंदविहार टर्मिनल - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग पं दिन दयाल उपाध्याय - गोमो - राजाबेरा - बोकारो स्टील सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिन दयाल उपाध्याय - डेहरी ऑन सोन - गढ़वा रोड - बरकाकाना - मूरी होकर चलेगी.

3. 18639 आरा - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग गया - गोमो - राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर - गढ़वा रोड - बरकाकाना - मूरी होकर चलेगी.

4. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया - डेहरी ऑन सोन - गढ़वा रोड - टोरी होकर चलेगी

5. ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनाँक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा - गया - पटना - दिनकर ग्राम सिमरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा - कतरासगढ़ - धनबाद - प्रधान खाटा - झाझा - किउल - दिनकर ग्राम सिमरिया होकर चलेगी.

6.ट्रेन संख्या 12366 रांची - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग रांची - राजाबेरा - गोमो - गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची - टोरी - गढ़वा रोड - डेहरी ऑन सोन - गया होकर चलेगी |

7. ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग मूरी – बोकारो स्टील सिटी - राजाबेरा – गोमो - गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी – बरकाकाना – गढ़वा रोड होकर चलेगी

Next Article

Exit mobile version