लाइव अपडेट
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले टाना भगत, विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से टाना भगत संघ, केन्द्रीय कमिटी, लोहरदगा का एक शिष्टमंडल राजभवन में भेंट की. इस मौके पर राज्यपाल महोदय को शिष्टमंडल द्वारा भूमि अतिक्रमण, भूमि के हस्तांतरण के साथ टाना भगत आवासीय विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया गया. इस पर राज्यपाल महोदय द्वारा स्थानीय प्रशासन को तत्काल इस समस्या के समाधान को लेकर निदेशित किया गया.
पलामू पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
पलामू पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच छतरपुर के हुलसम जंगल में शशिकांत और रंजन के दस्ते से मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के बाद उग्रवादी दैनिक उपयोग का सामान छोड़कर भाग गए है.
हजारीबाग के बड़कागांव में दो मोटरसाइकिल टक्कर में 3 छात्रों की मौत
हजारीबाग जिले के बड़कागांव टंडवा रोड स्थित दोहर नगर के पास दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घटनास्थल पर ही 3 छात्रों की मौत हो गई. जबकि 2 छात्रों को गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया. परीक्षार्थी राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा लिखकर घर लौट रहे थे. दोनों मोटरसाइकिल की स्पीड इतनी थी कि दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई एवं मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए.
खूंटी पुलिस ने पांच बच्चियों को किया रेस्क्यू
खूंटी पुलिस ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पांच बच्चियों को रेस्क्यू कर खूंटी लायी है. रेस्क्यू किये गये बच्चियों में तीन नाबालिग हैं. सभी को मानव तस्करों ने बहला-फुसला कर अलग-अलग स्थानों में बेच दिया गया था. जहां उन्हें घरेलू कामों में लगाया गया था. एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन कर अभियान चलाया गया था.
गुमला में दुकान को सील करने पहुंचा प्रशासन, विरोध के बाद वापस लौटे अधिकारी
गुमला शहर के पुराने नगरपालिका के समीप स्थित मंदिर परिसर में बनीं दुकान को सील करने पहुंचे नगर परिषद के पदाधिकारियों व पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण दुकानों को बिना सील किये अधिकारी व पुलिस को वापस लौटना पड़ा. अंत में देर शाम को नगर परिषद कार्यालय में बैठक हुई.
35 किलो गांजा दिल्ली पहुंचाने जा रहे दो तस्कर हजारीबाग से गिरफ्तार
हजारीबाग बड़ी बाजार पुलिस ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से गांजे की खेप दिल्ली ले जा रहे दो तस्करों को हजारीबाग नया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो ट्रॉली बैग में 35 किलो गांजा मिला है. दोनों आरोपी भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के लिए हजारीबाग नया बस स्टैंड पहुंचे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यात्रियों के बैग की तलाशी ली, तो गांजा मिला. पकड़े गये आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष है.
उद्योगों को कोई दिक्कत न हो, सरकार इसका ध्यान रखेगी
हेमंत सोरेन ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमने कई कदम उठाये हैं. टाटा समूह झारखंड में ताज होटल खोलने का प्रयास कर रहा है. हमारी सरकार इसमें उनकी भरपूर मदद करेगी. आज हमने टिनप्लेट के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी है. इसमें कोई समस्या उत्पन्न न हो, समय पर बनकर तैयार हो और योजनाबद्ध तरीके से उत्पादन शुरू हो, इसका ध्यान सरकार रखेगी.
रांची में कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार : हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम राज्य में स्थिति औद्योगिक घरानों के साथ हमेशा संपर्क में रहते हैं. राज्य में उद्योगों के विकास के लिए काम करते हैं. टाटा कैंसर हॉस्पिटल भी बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द राज्य की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जायेगा. उसका भी बहुत जल्द उद्घाटन होगा. टाटा घराने का होटल उद्योग में भी अहम योगदान है. हमारे राज्य में खनिज संपदा तो है ही, पर्यटन की भी असीम संभावनाएं हैं.
टिनप्लेट के विस्तार से 1000 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हमने उद्योग नीति का अनावरण किया था, तब टाटा स्टील ने कहा था कि वह अपनी कंपनी का विस्तारीकरण करेगी. कोरोना के दौरान कई चुनौतियां थीं. बावजूद इसके, हमने राज्य में आर्थिक गतिविधि को बनाये रखने और उद्योगों के साथ-साथ आम जीवन भी सामान्य बनाये रखने का भरसक प्रयास किया. जिस उद्योग नीति को लेकर हम आगे बढ़े, उसके कई बेहतर परिणाम देखने को मिले. टिनप्लेट का एक्सपैंशन प्रोजेक्ट उन्हीं में से एक है. इसके पहले भी बोकारो की एक सीमेंट फैक्ट्री एक्सपैंशन की स्थिति में थी. लेकिन, वे अपने उद्योग को बड़ा नहीं कर पाये. लेकिन, हमारी उद्योग नीति का लाभ उसे मिला और अब उसने अपने कारोबार का विस्तार करलिया. टाटा स्टील इस प्रोजेक्ट में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इसमें प्रत्यक्ष रूप से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
उद्योग को बढ़ावा देगी सरकार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम ऐसे कार्यक्रम में मौजूद हैं, जहां विशुद्ध रूप से उद्योग के परिचालन और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और उद्योग किस तरह बेहतर काम करे, इस परिकल्पना के साथ यहां उपस्थित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने नयी उद्योग नीति बनायी. इसके बाद कई कंपनियों ने झारखंड में आने की इच्छा जतायी. संयोग से उस उद्योग नीति को सार्वजनिक करने के कार्यक्रम में उद्योग जगत के लोग मौजूद थे.
टाटानगर के टिनप्लेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन LIVE
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार और फिरोज खान साक्ष्य के अभाव में बरी
चाईबासा के एमएलए - एमपी विशेष न्यायालय से पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सांसद सांसद डॉ अजय कुमार और झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया. इस संबंध में 25 मार्च को कोर्ट में दोनों का बयान दर्ज हुआ था. वे दोनों सोमवार को ऋषि कुमार की अदालत में हाजिर हुए. कोर्ट ने दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. उन दोनों पर पूर्वी सिंहभूम के आजाद नगर (मानगो) थाना अंतर्गत पारडीह चौक पर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर झाविमो का बैनर लगाकर सड़क जाम करने का आरोप था.
पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत से तगड़ा झटका लगा है. ईडी कोर्ट ने उनकी डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि पूजा सिंघल ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
चतरा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़
चतरा: चतरा जिले से सटे पलामू सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है. इसमें पांच माओवादयों के मारे जाने की सूचना है. जवानों के हाथ नक्सलियों के कई हथियार बरामद हुए हैं
संजय तिवारी ने कोर्ट में किया सरेंडर
लंबे समय से फरार चल रहे मिड डे मील घोटाले का आरोपी संजय तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर लिया है. बता दें कि ईडी को उनकी लंबे समय से तलाश थी. उस मिड डे मील के खाते से 100 करोड़ रुपये के फर्जी हस्तांतरण का आरोप है
10 अप्रैल को झारखंड बंद
ऑक्सीजन पार्क में रविवार को सरकार की 60/40 वाली नियोजन नीति के विरुद्ध व खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव और 10 अप्रैल को झारखंड बंद किया जायेगा. बैठक में झारखंड यूथ एसोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी, छात्र नेता मनोज यादव, झारखंड स्टूडेंट यूनियन के देवेंद्र नाथ महतो, युगल भारती आदि मौजूद थे. इमाम सफी ने कहा कि घेराव व बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जायेगा. गैर जिम्मेदाराना बयान या अन्य गतिविधि करने वाले असामाजिक तत्वों को आंदोलन से बाहर किया जायेगा.
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया सड़क जाम
साहेबगंज में बजरंग बली की प्रतीमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के करण यादव के नेतृत्व में NH80 सड़क को जाम कर दिया. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही.
साहेबगंज में बजरंग बली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
साहेबगंज नगर थाना क्षेत्र में पटेल चौक के निकट बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली के प्रतिमा को कुछ अज्ञात और असमाजिक तत्वों ने अहले सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा के सर को तोड़ डाला गया और मंदिर में लगे ध्वज को फेंक दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही शहर के दर्जनों विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पहुंचकर प्रशासन से अज्ञात अपराधी को पकड़ने की मांग करने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार पहुंचकर लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है