Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो के फुसरो में महिला की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 11:08 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

फुसरो के पटेल नगर में महिला की गोली मारकर हत्या

फुसरो (राकेश वर्मा) : बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र के पटेल नगर फुसरो में सुरेंद्र साव की पत्नी रेणु देवी (43 वर्ष) की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले आये, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

दुमका से अंतरराज्यीय सुपारी किलर अरेस्ट

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना की पुलिस ने ऐसे सुपारी किलर को धर दबोचा है, जिसकी तलाश एक-दो नहीं, बल्कि बिहार-झारखंड के पांच जिलों की पुलिस को थी. दबोचा गया सुपारी किलर 29 वर्षीय जयराम मंडल है. ये इसी थाना क्षेत्र के बूढी झिलुवा गांव का है. दूसरा अपराधी 27 वर्षीय मुकेश कुमार मंडल है, जो गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र तरखुट्टा गांव का रहने वाला है. 15 अगस्त को जान मारने की नीयत से इसने सरैयाहाट में मिठाई दुकानदार अशोक डे पर गोली चलायी थी. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

देवघर पुलिस की गाड़ी हुई खराब, आरोपी को पैदल ले जाना पड़ा थाना

देवघर: जसीडीह पुलिस ने पुराने कांड के आरोपी टाभाघाट गांव निवासी सदानंद उर्फ लुटो देव को देवघर एसडीपीओ कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस वाहन से थाना लाया जा रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ पर अचानक वाहन खराब हो गया. इसके बाद पुलिस पैदल ही आरोपी को लेकर थाना गयी. पुलिस के अनुसार, सदानंद पर ट्रैक्टर के माध्यम से थाना क्षेत्र के बालू घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर ले जाने का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. शुक्रवार की शाम को एसआई सुनील कुमार चौधरी, अविनाश कुमार द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

सीएम ने पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का किया अनावरण

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रातू रोड के आरआर स्पोर्टिंग क्लब और हरमू के पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेका और राज्य व राज्यवासियों की उन्नति, खुशहाली, सुख -समृद्धि की कामना की. आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में मुख्यमंत्री के साथ धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी मां के दर्शन किए. पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल के परिसर में कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य छऊ की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.

सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल

चाकुलिया (राकेश सिंह) : माटिहाना मुख्य सड़क पर चौठिया गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को गश्ती कर रही पुलिस ने जीप से उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ नरेश बास्के ने तीनों घायलों का इलाज किया और आलोक नायक को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.

सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत

खूंटी (चंदन) : खूंटी-तमाड़ पथ पर उलिडीह के समीप सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत हो गयी. युवक की पहचान उद्बुरु गांव निवासी आनंद जीवन पूर्ति (24 वर्ष) और युवती की पहचान चुकलु गांव निवासी सौदानी सोय (20 वर्ष) के रूप में कई गयी है. दोनों की सगाई हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से उद्बुरु से मार्टिन बंगला खूंटी आ रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे ट्रेलर में लदे लोहे की पाइप नीचे गिर गयी, जिसकी चपेट में दोनों आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

बिहार से अपहृत बच्ची रामगढ़ से बरामद, एक अपहर्ता गिरफ्तार

कुजू (धनेश्वर): रामगढ़ जिले की कुजू पुलिस ने बिहार के कैमूर से अपहृत बच्ची को शुक्रवार को नयामोड़ से बरामद करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही मौके से एक अपहर्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार भी जब्त की है. मौके से एक अन्य अपहर्ता भागने में सफल रहा.

सीएम से मिला बिरसा मुंडा स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति, चकला, ओरमांझी, रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री से भगवान बिरसा जैविक उद्यान ,ओरमांझी में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने और उनकी जीवनी तथा शौर्य गाथा को दर्शाने की व्यवस्था करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया.

पलामू के सिविल सर्जन घूस लेते अरेस्ट

पलामू के सिविल सर्जन जॉन एफ केनेडी को एसीबी की टीम ने 50 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल

झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है. कल ही उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था. आपको बता दें कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से वे कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

रांची से बिहार जा रही बस ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर

रांची से बिहार शरीफ की ओर जा रही बस ने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बस और ट्रक में सवार 40 यात्री घायल हो गये हैं. जख्मी यात्रियों में से ज्यादातर लोग बीएससी के छात्र-छात्राएं हैं. मौके पर ही बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना आज अहले सुबह की है.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्र को झारखंड ट्रांसफर करने की अनुशंसा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड के सीनियर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा व उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है. आपको बता दें कि कॉलेजियम की बैठक 28 सितंबर को हुई थी.

Next Article

Exit mobile version