Jharkhand Breaking News Live: देवघर से रांची के लिए अब मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ेगा विमान
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
देवघर से रांची के लिए अब मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ेगा विमान
देवघर : देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा में एक जून से कुछ बदलाव किये गये हैं. इसके तहत देवघर से रांची के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी इंडिगो प्रबंधन द्वारा दी गयी है. देवघर एयरपोर्ट से प्रतिदिन कोलकाता और दिल्ली के लिए फ्लाइट होगी, जबकि पटना और रांची के लिए फ्लाइट हर दूसरे दिन फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर से पटना के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी. जबकि, देवघर से रांची के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. पूर्व में रांची के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट थी. प्रबंधन के अनुसार दोनों फ्लाइटों की समय सारणी पूर्व के अनुसार ही है.
जामताड़ा के भागा बांध में नहाने के दौरान पानी में डूबा बच्चा, धनबाद रेफर
जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध (पंदनी) में स्नान करने के दौरान आठ वर्षीय बच्चा गहरे पानी में डूब गया. हालांकि, गनीमत रही कि इसकी खबर आसपास में मौजूद लोगों को लग गयी. बच्चे को तुरंत पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, भागाबांध निवासी अलीमुद्दीन अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र आयन अंसारी अपने साथियों के साथ गांव के ही समीप बने एक बांध में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. आयन के दोस्तों ने हो-हल्ला किया, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने आयन को बेहोशी की हालत में गहरे पानी से बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया है. परिजनों के अनुसार, धनबाद के अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है, जहां बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.
तीन जून को हंसडीहा से खुलेगी गोड्डा-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन
गोड्डा : भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर पुल संख्या 55 एवं 63 की मरम्मती को लेकर दो एवं तीन जून, 2023 को ट्रेन के समय सारिणी एवं खुलने के स्थान में परिवर्तन किया गया है. इसको लेकर रेलवे द्वारा तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें तीन जून को भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू पैसेंजर, भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर , हंसडीहा-भागलपुर डेमू , जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, गोड्डा से खुल कर भागलपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (03482) को गोड्डा की बजाय हंसडीहा से खोला जाएगा. इसके अलावा जमालपुर, भागलपुर होते हुए हावड़ा तक जाने वाली कविगुरु एक्सप्रेस 60 मिनट विलंब से चलेगी. मालदा डिवीजन के जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मामले में सूचना जारी की गयी है.
सिमडेगा में हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
सिमडेगा (मो इलियास) : प्रधान जिला जज राज कमल मिश्रा की अदालत ने हत्या के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. बताया गया कि पांच फरवरी, 2019 को केरसई प्रखंड के भंडारटोली निवासी नंद किशोर प्रसाद किसी काम से सर्पमुंडा गांव गये थे. इस दौरान कुरडेग निवासी शरद बैगा ने चाकू से मारकर नंद किशोर प्रसाद की हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शरद बैगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया था.इस मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.
देवघर में टोटो चालक की मौत मामले में ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी विकास नगर में टोटो चालक गुलशन मिश्रा की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगांव गांव निवासी अनिल मिश्रा ने थाने में आवेदन देकर गुलशन के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मझगांव गांव निवासी रिंकू मिश्रा, अनिता देवी, मृतक के ससुर बिहार के मुंगेर जिला के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र बुलबुल झा, सास गुड़िया देवी, पत्नी रिमझिम देवी को आरोपी बनाया है. पिता ने बताया कि एक साल पहले बेटे की शादी रिमझिम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा होता था. इसे लेकर उसके ससुराल वालों द्वारा लगातार जान मारने की धमकी दी जा रही थी. मंगलवार की दोपहर को रिमझिम देवी व बुलबुल झा गिधनी से अचानक घर पहुंचे थे. इसके बाद बेटे के मौत की सूचना मिली. घटना की सूचना पाकर उसकी पत्नी व ससुर घर से भागने का प्रयास करने लगे. मृतक के पिता ने आशंका जतायी है कि आरोपियों ने साजिश के तहत गुलशन की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नियत से फांसी पर लटका दिया. पुलिस मामला दर्ज कर इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों पर लगी मुहर
रांची : बुधवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत झारखंड राज्य पुलिस अवर विभागीय सीमित विभागीय निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 को निरस्त कर दिया गया है.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- जंगली जानवरों के हमले से घायल होने वालों को मिलेगा डेढ़ लाख की सहायता राशि
- एसीबी के कर्मियों के मानदेय में संशोधन का प्रस्ताव
- गेल के लिए चांडिल में 0.28 एकड़ जमीन को 30 साल के लिए देने की स्वीकृति
- श्रम एवं नियोजन विभाग के नियमावली में संशोधन हुआ
- झारखंड राज्य में कार्यरत सीआईएटी स्कूल के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि
- रांची के नगड़ी में 1.57 एकड़ जमीन बैंक ऑफ इंडिया को सशुल्क देने पर सहमति बनी
- पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति 2018 में संशोधन की स्वीकृति
- पंचायती राज विभाग के त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
धनसार पहुंची एनडीआरएफ की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
धनबाद : धनसार के एक तालाब में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने की खबर पर एनडीआरएफ की टीम धनसार पहुंची. यहां पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बता दें कि मंगलवार को सुरेश भुइयां नहाने के दौरान डूब गया था. जानकारी मिलते ही मूनीडीह से आये गोताखोर ने खोजने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद आज एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी है.
जामताड़ा के तंबाजोड़ मोड़ के समीप एक कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
जामताड़ा : जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे के तंबाजोड़ मोड़ के समीप एक टाटा सफारी धू-धू कर जल गया. इस दौरान ड्राइवर किसी तरह से जान बचाकर गाड़ी से बाहर निकले. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
सीएम हेमंत सोरेन से कोस्ट गार्ड के आईजी और कमांडेंट ने की मुलाकात
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड, उत्तर-पूर्व, क्षेत्रीय मुख्यालय, कोलकाता) के महानिरीक्षक (आईजी) इकबाल सिंह चौहान एवं कमांडेंट दीपक सिंह ने मुलाकात की. भेंट वार्ता के दौरान सीएम ने आईजी श्री चौहान से झारखंड में भारतीय तटरक्षक बल के कार्यों से संबंधित जानकारी ली तथा इस सेवा में झारखंड के कितने लोग शामिल हैं यह भी जाना. इस पर आईजी ने कहा कि वर्तमान में कोस्ट गार्ड सेवा में झारखंड के लोगों की संख्या कम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल झारखंड में भी अपने कार्यों का प्रचार-प्रसार करे तथा कोस्ट गार्ड सेवा में हमारे राज्य के लोगों को भी मौका मिले. इस निमित्त कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे भी उपस्थित थे.
सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव ने की भेंट
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव ने मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को मिशन लाइफ का बैज लगाया तथा विभाग द्वारा मिशन लाइफ में किये जाने वाले प्रयासों से उन्हें अवगत कराया.
खूंटी में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद
खूंटी जिले के रनिया में पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की जिप्सी को बरामद की है. लगभग आठ-नौ साल पहले गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल के सामने जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर जिप्सी को छुपाया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुदाई कर जिप्सी को बाहर निकाला है. उसकी स्थिति पुरी तरह से जर्जर हो गयी है. पुलिस के अनुसार दिनेश गोप ने उस जिप्सी को लातेहार से मंगाया था.
रांची में देसी पिस्टल व कट्टा के साथ दो अरेस्ट, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में देसी पिस्टल और कट्टा के साथ दो शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर स्वांसी और धीरज कुमार बताया जा रहा है.
नई दिल्ली कॉलोनी धनसार के तालाब में डूबे सुरेश भुइयां की मौत की आशंका
धनबाद में नई दिल्ली कॉलोनी धनसार के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक की मौत की आशंका है. जानकारी के मुताबित, सुरेश भुइयां नाम का व्यक्ति मंगलवार को इस तालाब में डूब गया था. मूनीडीह से आए गोताखोर अब तक उसे नहीं ढूंढ पाए हैं. आज शाम तक एनडीआरएफ की टीम आएगी.
रांची के डेली मार्केट में दो स्कूटी सवार ने स्मार्ट वॉच छिनकर फरार
राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के पास छिंताई का मामला सामने आया है. दरअसल, सर्जना चौक स्थित बनारसी पान दुकान के पास एक युवक से दो स्कूटी सवार ने स्मार्ट वॉच छिंताई कर फरार हो गया है.
पलामू में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
पलामू में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली थी की एक गाड़ी से अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर चैनपुर के मंगदाहा घाटी से एक टाटा इंडिगो कार से जांच के दौरान शराब का जखीरा मिला जिसे जब्त कर लिया गया. साथ में पुलिस ने वाहन चला रहे अजय सिंह को भी ग्रीफतार किया है. गाड़ी में रखे 16 शराब की पेटी से रॉयल स्टैग और इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की अंग्रेजी शराब की 465 बोतल जब्त किया गया है. थाना प्रभारी उदय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
चाईबासा में बाइक सवार की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल
चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग स्थित गुचीडीह गांव के समीप सड़क हादसे में गुचूडीह निवासी 25 वर्षीय कैलाश कालिंदी की मौत हो गई. जबकि 18 वर्षीय अविनाश गोप घायल हो गया. घटना बीते रात लगभग 11:30 बजे रात की है. घटना को लेकर घायल अविनाश गुप्ता ने बताया कि वह और कैलाश रात को खाना खाने के बाद सड़क के किनारे टहल रहा था. इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को ठोकर मार दी.
गिरिडीह में जमीन विवाद में गोली लगने से महिला घायल
गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी पंचायत की एक महिला को जमीन विवाद में अपराधी द्वारा गोली मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला अन्नू देवी ने पत्रकारों को बताई कि मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे घर में रात का भोजन बनाने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच एक युवक आया और अपना नाम राहुल दास ग्राम छोटकी सरिया निवासी बताया. बातचीत के क्रम में घर से बाहर ले आया और पेट में एक गोली मार कर भागते बना. हो हल्ला होने पर जब आस पास के लोग दौड़े तब तक आरोपी भाग चुका था. घायल अन्नू देवी को इलाज के लिए सरिया स्थित देवकी अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना पर देर रात सरिया पुलिस भी पहुंच कर घायल महिला का बयान लेकर जांच में जुट गई.
बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, इलाज जारी
बुधवार को सुबह बरवाडीह रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल व्यक्ति की पहचान पलामू के विश्रामपुर के भूखला गांव निवासी प्रयाग राम के रूप में की गई है. उनका इलाज बरवाडीह में आरपीएफ टीम की देख रेख में कराया जा रहा है.
कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में शाम पांच बजे से की जाएगी. इस बैठक के तहत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
गुरुनानक स्कूल में एस्ट्रोनॉमी नाइट कैंप लगा
रांची. गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में चौथी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए एस्ट्रोनॉमी नाइट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में तीन चरणों में बच्चों को एस्ट्रोनॉमी के बारे में जानकारी दी गयी. इसके लिए दो हाई रेजोल्यूशन टेलीस्कोप्स को स्थापित किया गया. पहले चरण में बच्चों को चंद्रमा को टेलीस्कोप से दिखाया गया. बच्चों को बाइनरी स्टार्स भी दिखाये गये. वहीं दूसरे चरण में सभी बच्चों को ओपेन फील्ड में नाइट स्काई की जानकारी दी गयी. तीसरे चरण में बच्चों को टेलीस्कोप से शनि ग्रह व बृहस्पति ग्रह को दिखाया गया. इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्रिंसिपल डॉ कैप्टन सुमित कौर, वाइस प्रिंसिपल सोनिया कौर, हेडमिस्ट्रेस मिसेज हरप्रीत कौर आदि मौजूद थे.