14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज जिला पहले नंबर पर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज जिला पहले नंबर पर

साहिबगंज (नवीन कुमार) : देश भर के 100 से ज्यादा पिछड़े जिलों में साहिबगंज जिला का नाम दर्ज है. वहीं, केंद्र सरकार ने पिछड़े जिले को आकांक्षी जिला का नाम दिया है. आकांक्षी जिला में विकास करने के लिए अलग से फंड भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, एग्रीकल्चर व वाटर रिसोर्स, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट एंड फाइनेंशियल इंक्लूशन में विकास करके क्षेत्र को विकसित जिला बनाया जा सके. प्रत्येक माह कार्य के आधार पर नीति आयोग डेल्टा रैंक जारी करती है. नीति आयोग ने फरवरी माह का डेल्टा रैंक जारी किया है. जिसमे जिला 49.7 अंक के साथ ओवरऑल पहले स्थान पर है. वहीं, स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में भी जिला पहले स्थान पर काबिज है. एग्रीकल्चर और वाटर रिसोर्स में जिला तीसरे स्थान पर, शिक्षा के क्षेत्र में जिला 15वे स्थान पर, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 20वे स्थान पर है.

गिरिडीह में लूट के बाद पुलिस ने की छापामारी

गिरिडीह : जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग के चितरडीह के समीप धरचांची सुनसान स्थल पर फल व्यवसायी तबरेज उर्फ लादेन और चन्द्रशेखर के साथ मारपीट के बाद सात लाख रुपये की लूट की घटना के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो, जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, इंस्पेक्टर सरिया- बगोदर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी जमुआ पप्पू कुमार, एसआई धुव्र कुमार, रंजन सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस बाबत एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि लूटपाट की घटना घटित हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

साहिबगंज में 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू

साहिबगंज में 36 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू हुई है. बवाल के बाद शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी.

गुमला में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, शव के साथ दो घंटे किया एनएच जाम

गुमला में सड़क हादसे में विश्राम महली (60 वर्ष) की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. करौंदा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम चार बजे सिलाफारी गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 जाम कर दिया. ग्रामीण शव के साथ बीच सड़क पर बैठ गये. परिजन व ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुए थे. गुमला पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद शाम छह बजे लोगों ने सड़क जाम हटाया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मृतक के परिजन को मुआवजा मिलेगा.

हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण

हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारागार में मंगलवार की शाम पांच बजे से सात बजे तक औचक निरीक्षण किया गया. एसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, एसडीओ विद्या भूषण प्रसाद के नेतृत्व में शाम पांच बजे से निरीक्षण शुरू किया गया. निरीक्षण के लिए 225 पुलिस बल को लगाया गया था. निरीक्षण के दौरान वार्ड, अस्पताल, कैंटीन के बाहर फोन डायरी, कैंची, चाकू, ब्लेड, खैनी और माचिस मिले हैं. दो घंटे तक लगातार जेल के सभी वार्डों, अस्पताल, कैंटीन में निरीक्षण किया गया. महिला वार्ड, अंडा सेल में भी निरीक्षण किया गया. एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण था. एक-दो महीने के अंतराल पर जेल में औचक निरीक्षण होता है.

फल व्यापारी पर अपराधियों का हमला, सात लाख की छिनतई

गिरिडीह. जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग के चितरडीह के समीप मंगलवार की शाम पल्सर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फल व्यवसायी से मारपीट कर सात लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना शाम करीब 7.15 बजे की है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां घायल का इलाज चल रहा है. इसकी पहचान नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार निवासी तबरेज आलम उर्फ लादेन के रूप में की गयी है.

धनबाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

टुंडी (धनबाद). धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के अरवाटांड़ में आज मंगलवार शाम को गैस सिलेंडर में आग लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम मोहन मण्डल था. उनकी उम्र करीब 52 वर्ष बतायी जा रही है.

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव से एक युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

बंदगांव, अनिल तिवारी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बंदगांव से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव बंदगांव-खूंटी सीमा क्षेत्र के जमरा जंगल से बरामद हुआ है. शव की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के हिंदीपीड़ी निवासी 22 वर्षीय टिंकुश नायक के रूप में की गई है. युवक के सिर पर गहरा जख्म भी मिला है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलाहल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है.

चतरा मुठभेड़ को परिजनों ने बताया फर्जी

चतरा मुठभेड़ में पांच ईनामी नक्सलियों के ढेर को जहां पुलिस ऐतेहासिक सफलता बता रही है. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है. परिजनों ने कहा है कि पांचों नक्सलियों को मुठभेड़ में मारे जाने का सुरक्षाबलों का दावा फर्जी हैं. परिजनों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे मानवाधिकार व न्यायालय की शरण लेंगे. मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि नक्सली सरेंडर करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़कर गोली मार दी.

सिमडेगा में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, हुई मौत

सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र के दरीडीह टीसीकोना में जंगली हाथियों ने हमला कर दिया. इस हमले में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. दरअसल, दरीडीह महुआटोली की रहने वाली 52 वर्षीय महिला महुआ चुनने के लिए टीसीकोना जंगल के पास गयी थी. इसी दौरान दो जंगली हाथियों ने उसपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में एक बड़ा हाथी और एक हाथी का बच्चा है. घटना को अंजाम देने के बाद वे रोड पार कर जंगल की ओर चले गए.

टुंडी में इंटर के छात्रों का विदाई समारोह

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टुंडी में आज मंगलवार को इंटर के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अभी आपकी यात्रा पूरी नहीं हुई है. यह तो मात्र एक पड़ाव है और आगे बढ़ने के लिए, मंजिल पाने के लिए उन्होंने कहा कि झारखंड को आपकी सेवा की जरूरत है. मंजिल को पाए बिना रुकना नहीं है. इंटर में 40 बच्चियां थी जिन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर वार्डन मनोरमा कुमारी, दीपक मिश्रा, भारती कुमारी, फूलचंद किस्कु, आनन्द महतो, राजेश महत समेत शिक्षक मौजूद रहे.

गुमला में तालाब में डूबने से तीन छात्राओं की मौत

गुमला थाना के असनी नवाटोली गांव में ताड़ तालाब में डूबने से तीन स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. मृतकों में 12 वर्षीय मोनिका कुमारी, नौ वर्षीय अनीमा कुमारी व सात वर्षीय सरोज कुमारी है. घटना मंगलवार दिन के 10:00 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां स्कूल छुट्टी होने के कारण एक साथ तालाब में नहाने गई थी. तभी तीनों तालाब में डूबी और मौत हो गई. घटना के वक्त आसपास कोई नहीं था.

6 अप्रैल को झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक

रांची : मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक रांची में, गुरुवार, दिनांक 6 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.

लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च का आयोजन आज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी और महानगर कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04 मार्च 2023 ( मंगलवार) को संध्या 5.30 बजे से लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च का आयोजन किया गया है, जो स्थानीय जिला स्कूल प्रांगण स्थित शहीद स्थल से आरंभ होकर कचहरी चौक होते हुए राजभवन तक जाएगा.

साहिबगंज में अभी भी इंटरनेट सेवा है बंद, दोपहर में निकलेगा सद्भावना मार्च

साहिबगंज में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद है. डीसी के निर्देश के बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी. बता दें कि जिले में डीसी के निर्देश पर सोमवार दोपहर से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. वहीं. आज दोपहर में सद्भावना मार्च निकाला जायेगा. इस मार्च में डाआईजी सहित कई लोग शामिल होंगे.

आज से सूत्रा इंडियन फैशन एग्जीबिशन

रांची. सूत्रा इंडियन फैशन एग्जीबिशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी और सेल का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल चाणक्य बीएनआर में किया जा रहा है. एग्जीबिशन चार और पांच अप्रैल को लगेगा. सुबह 10 से रात नौ बजे तक लेटेस्ट ट्रेंड से जुड़े उत्पादों की खरीदारी होगी. यहां 40 स्टाॅल लगाये गये हैं. प्रदर्शनी में ख्याति प्राप्त डिजाइनर के लेटेस्ट कपड, ज़े ्वेलरी, लहंगा, कुर्ती, सूट के अलावा इंडो वेस्टर्न डिजाइनर ड्स उपलब रे ्ध होंगे. इस बार नये डिजाइन के फुटवियर और ज्वेलरी कलेक्शन को भी लाया गया है. कंपनी के निदेशक उमेश माध्यान ने बताया कि एग्जीबिशन में रांची वासियों को खरीदारी का अलग अनुभव प्राप्त होगा.

भगवान राम का छठी महोत्सव आज

रांची. आज भगवान राम की छठी मनायी जायेगी. प्रभु को नया वस्त्र पहनाया जायेगा. मंगल आरती की जायेगी. इसके बाद भोग लगाया जायेगा. इस अवसर पर श्री शिव मदिं र महावीर मदिं र न्यास समिति डोरंडा मंगलवार को राजेंद्र चौक के समीप स्थित मदिं र परिसर में प्रभु श्रीराम का छठी महोत्सव मनायेगी. यह महोत्सव शाम सात बजे होगा. वहीं स्नान दान की पूर्णिमा छह अप्रैल को है. सुबह 9:44 बजे तक पूर्णिमा तिथि है. उदया तिथि में पूर्णिमा मिलने के कारण छह अप्रैल को स्नान दान की पूर्णिमा है. वहीं व्रत की पूर्णिमा पांच अप्रैल को है. वाराणसी पंचांग के अनुसार बुधवार सुबह 8:55 बजे पूर्णिमा तिथि लग रही है. कई जगहों पर पांच अप्रैल, तो कहीं छह अप्रैल को हनुमान जयंती मनायी जा रही है.

रांची में टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन जल्द

सीएम ने कहा कि वे राज्य सभी औद्योगिक घरानों से लगातार संपर्क में रहते हैं. राज्य में उद्योगों के विकास के लिए काम करते हैं. रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार है. बहुत जल्द इसका उद्घाटन होगा और राज्य की जनता को उसका लाभ मिलने लगेगा

172 चिकित्सकों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची. सीएम हेमंत सोरेन पांच अप्रैल को रिम्स सभागार में 172 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सरकार के अपर सचिव जय किशोर प्रसाद नेनियुक्त सभी चिकित्सकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड/वैध पहचान पत्र/परीक्षाप्रवेश पत्र की छायाप्रति के साथ दिन के 10.30 बजे उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

कोल इंडिया के वेतन समझौते को लेकर 18 अप्रैल को बैठक

रांची. कोल इंडिया कर्मियों के वेतन समझौते को लेकर ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ) की अगली बैठक 18 अप्रैल को कोलकाता में होगी. इसमें इंटक भी शामिल होगा. इसमें इंटक के चार नियमित व चार वैकल्पिक सदस्यों को शामिल किया गया ह

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय आज आ रहे रांची

रांची : केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन आज से शुरू हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय मंगलवार को रांची आ रहे हैं. वो 13 दिन प्रदेश में कैंप करेंगे. 11 दिनों तक चलनेवाली 1950 किमी की जय भारत सत्याग्रह यात्रा के जिलावार कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. यहां पढ़ें विस्तार से.

केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, 13 दिन तक प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय करेंगे कैंप

देश का लोकतंत्र खतरे में, अधिकार के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष : हेमंत

रांची : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय महासंघ की पहली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन शामिल होते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. वहीं, अपने अधिकार के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है. यहां पढ़ें विस्तार से.

झारखंड : देश का लोकतंत्र खतरे में है, सीएम हेमंत बोले- सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जरूरी

11 अप्रैल को बीजेपी छोड़कर वापस झामुमो में जाएंगे हेमलाल मुर्मू

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर शह-मात का खेल भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में संताल परगना क्षेत्र की राजनीति में बड़े नेता हेमलाल मुर्मू एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहे हैं. 11 अप्रैल को बीजेपी छोड़ पुराने घर में वापस लौटेंगे.

विस्तार से यहां पढ‍़ें.

झारखंड : हेमलाल मुर्मू का BJP से मोहभंग, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में 11 अप्रैल को JMM में लौटेंगे वापस

जमशेदपुर के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली

जमशेदपुर : मानगो और पारडीह फीडर से जुड़े इलाकों में मंगलवार सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीं, सिदगोड़ा सब स्टेशन के विद्यापतिनगर फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और भुइयांडीह में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. मोहरदा फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और आस्था फीडर से दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तब बिजली बंद रहेगी. खड़ंगाझाड़ फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और बिरसानगर फीडर से दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. सुंदरनगर फीडर से सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे और जुगसलाई फीडर से दुखू मार्केट 500 केवी ट्रांसफॉर्मर से जुड़े इलाके में सुबह 9.00 बजे से दोपहर1.00 बजे तक 200 केवीए ट्रांसफार्मर के इलाकों में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. यहां विस्तार से पढ‍़ें.

झारखंड : टाटा पावर में तकनीकी खराबी के कारण टेल्को कॉलोनी हुआ ब्लैक आउट, जानें आज कहां नहीं रहेगी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें