14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: दोस्त से मिलने की बात कहकर हरमू निकले रजत कुमार सिंह की ट्रेन से कटकर मौत

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

दोस्त से मिलने की बात कहकर हरमू निकले रजत कुमार सिंह की ट्रेन से कटकर मौत

राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडा गढ़ा में ट्रेन से कटकर रजत कुमार सिंह (25) की मौत हो गयी है. रजत भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद सिंह का इकलौता बेटा था. यह परिवार चुटिया में किराये के मकान में रहता था. पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह वर्तमान में मेकॉन में गार्ड हैं. रजत को डांस करने का शौक था. डांसर बनने के लिए रजत पूर्व में मुंबई गया था. कोरोना काल में लॉकडाउन लगा, तो रांची लौट आया था. रांची में रहकर रजत डांस सीखता था. रजत शनिवार सुबह 11 बजे हरमू में रहने वाले दोस्त से मिलने के लिए हरमू के लिए निकला था. पुलिस को शाम चार बजे घटना की सूचना मिली. देर शाम शव की पहचान रजत के रूप में हुई. सूचना मिलने पर परिजन थाना पहुंचे.

रिपोर्ट- राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

कोलेबिरा में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकबा ग्राम में एक महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. बोकबा ग्राम निवासी संजय नाग से बलराम साहू ने धान लिया था. इसका रुपया काफी दिनों से बाकी था. बलराम साहू उसे रुपये नहीं दे रहा था. वह अपने रुपये लेने के लिए बलराम साहू के घर गया था. बलराम और उसकी पत्नी संजय से उलझ गये. इसी दौरान संजय ने बलराम साहू के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर आशा देवी पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही आशा देवी की उसकी मौत हो गयी.

बुंडू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास आजसू का आमरण अनशन

आजसू पार्टी ने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में बुंडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

अजय सिंह के आवास पर मंगायी नोट गिनने की मशीन

कोयला कारोबारी अजय सिंह के आवास पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है. सूत्रों से खबर मिली है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फुसरो शाखा से पैसे गिनने की मशीन अजय सिंह के आवास पर मंगायी गयी है.

गोविंदपुर के सीओ पर बालू तस्करों ने किया जानलेवा हमला

धनबाद जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित तिलैया गांव में बालू तस्करों ने गोविंदपुर के अंचल अधिकारी पर हमला कर दिया. शुक्रवार देर रात अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ने गये गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा पर अवैध बालू तस्करों, वाहन चालकों व मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सीओ बाल-बाल बच गये. अपने चालक के तिलैया स्थित ससुराल में छुपकर उन्होंने जान बचायी. तस्करों ने सीओ के बॉडीगार्ड से भी मारपीट की. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सीओ को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला. घटना में सीओ का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. ग्रामीणों ने सीओ पर वसूली का आरोप लगाया.

बंदगांव अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मछुआ ने बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले में एमओ डॉ सोनू कुमार, जीएनएम सुलोचना तिर्की, एएनएम शांति केरकेट्टा, सफाई कर्मी वैद्यनाथ बोदरा एवं एलटी जयंत कुमार शामिल हैं.

टंडवा में कोयला व्यवसायी कैलाश वर्मा के घर छापा

टंडवा. चतरा के टंडवा में कोयला व्यवसायी कैलाश वर्मा के घर पर आयकर विभाग की टीम सुबह 10 बजे ही बिंगलात स्थित कैलाश वर्मा के आवास पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. विभाग ने घर में रखे कागजात समेत अन्य सामान की भी जांच की. छापेमारी के वक्त कैलाश वर्मा घर पर नहीं थे. बताया गया कि टीम में रांची व पटना के अधिकारी भी शामिल थे. अधिकारियों ने मामले में कोई जानकारी नहीं दी. एक अधिकारी ने इतना बताया कि कोई बड़ा मामला नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल कैलाश वर्मा कोयला के व्यवसाय का काम नहीं कर रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 को रांची पहुंचेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 नवंबर को रांची आयेंगी. वह राजभवन में रुकेंगी. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन ब्लू बुक के अनुसार करने का निर्देश दिया है. श्री सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के रांची आगमन और स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में राष्ट्रपति के पूरे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी व सीआरपी जवान जमे हुए हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल बीते 24 घंटे से चल रही है. सुबह लगभग 7:45 बजे विधायक के छोटे भाई, कोल व्यवसायी सह युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव और उनकी माता रानी सिंह कुछ देर के लिए आवास से बाहर निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें