Jharkhand Breaking News: धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में फरसा से वार कर भतीजे ने की चाचा की हत्या
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में फरसा से वार कर भतीजे ने की चाचा की हत्या
तोपचांची (धनबाद), दीपक पांडेय : धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर थाना क्षेत्र स्थित पावापुर पंचायत के सतकीरा गांव में सोमवार की देर शाम भतीजे ने फरसा से वार कर चाचा की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि भतीजा खूबलाल राय पूजा में भाग लेने गिरिडीह जिला स्थित बेंकों सोना पहाड़ी मंदिर गया था. वहां उसका बरगोड़ा गांव के युवकों के साथ झगड़ा हो गया. घर लौटने के बाद खूबलाल राय ने उक्त गांव में युवकों के साथ झगड़ा करने निकल गया. रास्ते में एक व्यक्ति फरसा खरीद कर किसी काम से जा रहा था. खूबलाल राय फरसा छीन लिया और युवकों के साथ मारपीट करने की जिद पर अड़ गया. तभी चाचा जगदीश राय मौके पर पहुंचे और भतीजे को रोकने का प्रयास करने लगे. चाचा और भतीजे के बीच में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया. खूबलाल ने अचानक चाचा पर फरसा चला दिया जिससे गला कट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना ओर हरिहरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, खूबलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने फरसा जब्त कर लिया है. मृतक को शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस परिजनों को सौंप देगी.
चतरा में बुजुर्ग को उठक-बैठक कराने वाले दो वनरक्षी सस्पेंड
चतरा, मो तसलीम : जलावन और घोरान के लिए सूखी लकड़ी ले जा रहे बुजुर्ग से उठक-बैठक कराने वाले दो वनरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें वनरक्षी विवेक कुमार व कृष्णमोहन दास शामिल है. यह जानकारी उपायुक्त अबू इमरान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी. बताया कि मामले की जांच कर दोनों के खिलाफ अग्रतर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है. मालूम हो कि 28 जून को प्रतापपुर प्रखंड के नंदई जंगल से जलावन एवं घोरान के लिए सूखी लकड़ी ले जा रहे बुजुर्ग को वन कर्मियों ने पकड़ा. जिसके बाद उन्हें उठक-बैठक कराया. साथ ही भविष्य में जंगल से लकड़ी नहीं काटने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद से सरेआम बुजुर्ग को उठक-बैठक कराने पर सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो वायरल हो गया. लोग इसे वन विभाग का अमानवीय कृत्य बताया. वन कर्मियों ने नियमों को ताक पर रखकर बुजुर्ग को सजा देते हुए उठक-बैठक कराया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट के माध्यम से उपायुक्त को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करने की बात कही थी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस मामले पर ट्वीट कर सरकार पर हमला किया कि माफिया पूरा जंगल साफ कर रहे हैं, तब सरकार कहां सो रही होती है. अपने उपयोग के लिए सूखी टहनियों को ले जा रहे गरीब आदिवासियों पर इस तरह का जुल्म करना कहां तक वाजिब है. कहा कि यह शर्मनाक है.
IPS प्रिया दुबे को मिला प्रमोशन, बनीं अपर पुलिस महानिदेशक
रांची : पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण (Inspector General of Police) के पद पर पदास्थापित प्रिया दुबे को अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) कोटी में प्रोन्नति देते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के ऑफिस से आदेश जारी हुआ है.
बेबी देवी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बनी, सीएम के पास शिक्षा विभाग
रांची : हेमंत सरकार में मंत्री बनी बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पूर्व में आवंटित विभागों के अतिरिक्त स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी रहेगा. इस संबंध में सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
रपलामू के हरिहरगंज में अवैध शराब निर्माण स्थल पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार
हरिहरगंज : पलामू जिले अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिरोजी गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने के कारोबार का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने पिरोजी गांव स्थित एक ईंट करकट के मकान में छापामारी कर 70 कार्टून में अवैध देसी शराब, नौ गैलन में 360 लीटर स्प्रिट, बॉटलिंग पंचिंग मशीन, प्लास्टिक का खाली बोतल, ढक्कन, 50 सीट स्टीकर, शराब पैक करने वाला 300 गता समेत एक बाइक को बरामद किया है. साथ ही मौके से शहर के वैद्य बिगहा निवासी रमन पासवान का पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी. छापामारी दल में एएसआई संजय कुमार सिंह, आरक्षी चालक रामचंद्र राम, प्रशांत कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
रांची के पहाड़ी मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रांची : गुरु पूर्णिमा के मौके पर रांची के पहाड़ी मंदिर में गंगा आरती की गयी. बनारस की तर्ज पर आयोजित इस आरती में शामिल होने काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
जरमुंडी के नये एसडीपीओ बने अमोद नारायण सिंह, अधिसूचना जारी
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची के पुलिस उपाधीक्षक अमोद नारायण सिंह का तबादला हो गया है. उन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक दुमका स्थित जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
रांची के गाड़ीखाना के पास एक बिल्डिंग में लगी आग
रांची : राजधानी रांची के हरमू स्थित गाड़ीखाना के पास दामरो भवन में आग लग गयी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया. किस कारण से बिल्डिंग में आग लगी, इसकी जांच की जा रही है.
गिरिडीह में नदी के तेज बहाव में बहे दूसरे युवक का भी मिला शव
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : नदी के तेज बहाव में बहे दूसरे युवक मनीष का शव मेट्रोस घाट के समीप मिला. बता दें कि बरगंडा पुल के समीप तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए थे. इस हादसे में जहां शंकर सकुशल बाहर निकल गया, वहीं आनंद का शव अरगाघाट पुल के समीप और मनीष का शव मेट्रोस घाट के समीप से बरामद किया गया है.
पलामू में नक्सलियों द्वारा लगाए गए केन बम बरामद, डिफ्यूज करने के लिए आ रही है टीम
पलामू में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए केन बम को बरामद किया है. पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन मोड़ से पेड़ के नीचे छिपा कर बम रखे गए थे. एएसपी अभियान ऋषभ गर्ग ने बताया कि जिस रास्ते पुलिस आने जाने के लिए इस्तेमाल करती थी, उसी रास्ते में बम मिला है. बम को डिफ्यूज करने के लिए जगुयार का बम निरोधक दस्ता छतरपुर रवाना हुई है. सूत्रों के अनुसार बम काफी शक्तिशाली है. फिलहाल, एहतियात के तौर पर उधर से गुजरने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है.
देवघर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत, मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री
देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित चोपा मोड़ के पास स्कॉर्पियो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस घटना में दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. दोनों मृतक मोहनपुर प्रखंड के मोरने गांव के रहने वाले थे. इधर घटनास्थल पर स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार अन्य लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर बासुकीनाथ जाने के क्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौके पर पहुंचे.
देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हुआ शुभारंभ
झारखंड के राजकीय श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन हो गया है. राज्य के कृषि मंत्री बादल ने श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन झारखंड सीमा पर अवस्थित दुम्मा में किया. दुम्मा कांवरिया पथ पर 11 वैदिक पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक श्रावणी मेला का शुभारंभ कराया.
कोडरमा में भारी बारिश के कारण रुकी नीलांचल एक्सप्रेस
कोडरमा में सोमवार की अहले सुबह से जमकर बारिश हुई. इस भारी बारिश का असर रेल परिचालन पर दिखा. रविवार-सोमवार की रात करीब 03ः35 बजे भारी बारिश की वजह से गया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन के बसकटवा स्टेशन में गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस रुक गई. अत्यधिक बारिश और चढ़ाई होने के कारण गाड़ी आगे चल नहीं पा रही थी.
गिरिडीह में नदी के तेज बहाव में 3 युवकों के बहने के बाद विधायक ने ध्वस्त कराया पुल
गिरिडीह के बरगंडा स्थित पुराना पुल के समीप नदी के तेज बहाव के कारण घटित घटना के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर तुरंत पुल के बगल में बनाये गए बांस के पुल को ध्वस्त कर दिया गया है. इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलको ने बताया कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है. आज से इस क्षेत्र में आवागमन निषेध रहेगा. उन्होंने आम नाकरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से आवागमन न करें. आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसका पूरा ख्याल जिला प्रशासन कर रही है.
जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने ली मंत्री पद की शपथ
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण करवाया.
पूरी खबर के लिए Click करें
मंत्री पद की शपथ लेने राजभवन पहुंची बेबी देवी, जानें क्यों नाराज होकर लौटे मिथिलेश ठाकुर
मंत्री पद की शपथ लेने बेबी देवी राजभवन पहुंच चुकी है. अतिथि भी राजभवन पहुंच रहे हैं. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर राजभवन से नाराज होकर वापस लौट गए. बताया जा रहा कि उनके साथ गाड़ी पर मौजूद जेएमएम प्रवक्ता को जाने से रोका तो मंत्री नाराज हो गए.
पश्चिम सिंहभूम में बुजुर्ग दंपती की हत्या
पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित इलाके में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. घटना कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ओटार पंचायत के जोमरो आदिवासी टोला की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक आदिवासी टोला के सकारी दिग्गी एवं पत्नी बदेगी दिग्गी अपने घर में रात को आराम कर रही थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सकारी दिग्गी एवं बदेगी दिग्गी के सर पर वार किया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
पूरी खबर के लिए Click करें
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
गिरिडीह. मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा के बड़का अहार के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान धर्मपुर गावं निवासी शंकर तुरी के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. बता दें कि परिजनों का कहना है कि किसी ने युवक की हत्या कर दी है.
हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन
हटिया से खुलने वाली हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के 3 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के स्थान पर 10:55 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.
रांची के लिए रवाना हुईं बेबी देवी, आज लेंगी मंत्री पद की शपथ
मंत्री पद की शपथ के लिए रांची निकलने से पहले जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने दिवंगत मंत्री का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिका के दरबार भी पहुंची. जहां उन्होंने मां की आराधना कर आशीर्वाद लिया और खुशहाल झारखंड की कामना की.
नदी के तेज बहाव में बहे तीन युवक, दो लापता
गिरिडीह. लगातार हो रही बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में तीन युवक के बह जाने का मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है. बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर ने बाइक से उतर कर नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया. शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए. किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गया. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं. वंही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पड़ी है.
पूरी खबर के लिए Click करें
बेबी देवी आज लेंगी मंत्री पद की शपथ
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए रांची आयेंगी. अलारगो पंचायत के सिमराकुल्ली स्थित घर में सुबह पूजा करने के बाद वह रांची के लिए रवाना होंगी. उनके साथ उनकी बेटी रीना देवी, भतीजा दिवाकर महतो सहित अन्य परिजन भी जायेंगे. बेबी देवी के बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू रविवार की सुबह हैदराबाद से रांची पहुंचे.
देवघर में आज से शुरू होगा सावन मेला, बंद हो जायेगी स्पर्श पूजा
भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीने सावन मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही बाबा बैद्यनाथ के धाम देवघर में सोमवार से ‘राजकीय श्रावणी मेला-2023’ भी शुरू हो जायेगा. झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु और कांवरिये बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगेंगे. देवघर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से इसके लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं. राज्य के कृषि मंत्री बादल झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में सोमवार सुबह 9:30 बजे ‘राजकीय श्रावणी मेला-2023’ का उद्घाटन करेंगे. इस बार 18 जुलाई से छह अगस्त तक मलमास रहेगा. इस कारण श्रावणी मेले का संचालन दो चरणों में (चार से 17 जुलाई और 17 अगस्त से 31 अगस्त तक) होगा. इसलिए देवघर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की संपूर्ण व्यवस्था दो महीने के लिए की गयी है.