16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Budget 2022 : झारखंड वि‍धानसभा में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश

Jharkhand Budget 2022 Live Updates: झारखंड विधानसभा में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश हो गया है, इसमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए है. तो वहीं पेयजल में 20 % राशि की बढ़ोतरी की गयी है.

लाइव अपडेट

झारखंड विधानसभा में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश 

झारकंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1.01 करोड़ का बजट पेश हुआ, जिसमें स्वास्थ्य के सेक्टर में सबसे ज्यादा 50 फीसदी राशि है. इसके साथ ही साथ राजस्व व्यय के लिए 76,273 करोड़ 30 लाख रूपए, पूंजीगत व्यय 24 हजार 827 करोड़ 70 लाख, सकल राशि में सामान्य वर्ग के लिए 31,896 करोड 64 लाख, सामाजिक क्षेत्र के लिए 37313 करोड़ 22 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा खर्च

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदन में बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट में स्वास्थ्य में 50 %, पेयजल में 20 %, खाद्य वितरण में 21 % की बढ़ोतरी की गई है. कृषि ऋण माफी योजना में 2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया गया है.

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गयी है. बंधु तिर्की ने सदन में सरना स्थल पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और इसे पर कार्यवाई करने की मांग की. तो वहीं लंबोदर महतो ने झारखंड अंदोलन में मारे गये लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन को सौंपी

झारखंड विधान सभा में बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बजट की कॉपी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सौंपी इस मौके पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं.

हेमंत सोरेन की पत्नी बजट से पूर्व दी शुभकामनाएं

बजट पेश होने से पूर्व कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन ने सुबह का नाश्ता कराया और झारखंड विधान सभा में राज्य सरकार द्वारा झारखंडवासियों के लिए बेहतर बजट पेश करने की शुभकामनाएं दीं.

अपनी ही सरकार के खिलाफ सत्ता पक्ष के विधायक धरने पर बैठे 

सरकार के ही कई विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठे हैं. वे स्थानीय नीति और अनुसूचित क्षेत्र में SPT-CNT एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं.

सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है, इससे पहले बजट की पहली कॉपी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस जी को सौंपी

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव थोड़ी देर बाद बजट पेश करेंगे.

थोड़ी देर में पेश होगा बजट

बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सदन पहुंच चुके हैं, थोड़ी देर में बजट पेश होगा. इस बार के बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र पर बड़े ऐलान होने की उम्मीद है

पिछले साल 91277 करोड़ रुपए का हुआ था बजट पेश

पिछले साल हेमंत सोरेन सरकार ने 91277 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इस बजट की खासियत ये थी कि सरकार ने न कोई नया टैक्स लगाया गया था और ना ही पुराने टैक्स में वृद्धि की गई थी. इसके साथ साथ किसानों के लिए शुरू की गई कृषि ऋण माफी योजना की भी योजना थी. मनरेगा मजदूरी में भी बढ़ोतरी की गयी थी.

महिलाओं पर भी होगा फोकस

झारखंड सरकार महिलाओं को स्वालंबी बनाने की दिशा में खास योजना बनायी है. इसके लिए वो ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहले से अधिक राशि का प्रावधान करने की योजना बनायी है

2698 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से हुआ पारित

झारखंड विधानसभा से बुधवार को 2698 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ. विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया. विपक्ष के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि नयी योजना को लेकर अनुपूरक बजट लाया गया है.

कहा कि पेट्रोल के मूल्यवृद्धि को देखते हुए सरकार ने राशनकार्डधारी गरीबों को 250 रुपये सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक में की गयी है. पोषण सखियों के मानदेय भुगतान के लिए अनुपूरक बजट में 38 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार में मार्च लूट संभव नहीं है. यहां मार्च लूट नहीं होगा.

विधानसभा में फिर उठा पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति मेरी भी चिंता है. सरकार सभी की चिंता करती है. आम नागरिकों के प्रति भी हमारी चिंताएं हैं. जहां तक बात पुरानी पेंशन योजना लागू को लेकर है, तो इस पर अब तक कोई प्रस्ताव नहीं है. लेकिन भविष्य में समेकित रूप से नफा-नुकसान के आकलन के बाद ही इस पर कोई विचार होगा.

श्री सोरेन ने बुधवार को बजट सत्र में विधायक दीपिका पांडेय सिंह की ओर से उठाये गये ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाये गये सवाल के जवाब में यह बातें कही. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पूछा था कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने का सरकार की क्या मंशा है. राज्य के कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार और जनता की सेवा में समर्पित कर देते हैं. ऐसे में सेवनावृति के बाद उनका जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए पुरानी पेंशन योजना का लागू होना जरूरी है.

इससे पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2004 को नयी पेशन योजना लायी थी. झारखंड में इसे एक दिसंबर 2004 से लागू किया गया. फिलहाल इस प्रकार का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि समेकित रूप से नफा-नुकसान का आकलन के बाद ही इस पर विचार होगा.

झारखंड बजट: एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करने का है अनुमान

झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज 3 मार्च बजट पेश करेगी. अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किये जाने का अनुमान है. ये बजट राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पेश करेंगे. जिसमें कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने लेकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लागू किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें