सरायकेला के छऊ कलाकार ब्रजेंद्र पटनायक को मिला संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड, देखें तस्वीरें
नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देशी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छऊ कलाकार ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. वर्ष 2019 का संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार दिया गया है.
सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला के छऊ गुरु व कलाकार ब्रजेंद्र कुमार पटनायक (65) को प्रतिष्ठीत संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड (Sangeet Natak Academy Award) से सम्मानित किया गया. नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देशी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया.
छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये श्री पटनायक को वर्ष 2019 का संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार दिया गया. इस दौरान भारत सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. ब्रजेंद्र कुमार पटनायक ने सरायकेला शैली छऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
प्रतिष्ठीत संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड के लिये अपने नाम की घोषणा होने पर ब्रजेंद्र कुमार पटनायक ने खुशी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य के लिये आजीवन समर्पित हो कर कार्य करते रहेंगे. बच्चों को छऊ नृत्य सीखाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा.
22 सितंबर 1958 को जन्मे ब्रजेंद्र कुमार पटनायक ने छऊ नृत्य की शिक्षा वाल्यावस्था में ही लेना शुरू किया था. छऊ कलाकार व गुरु ब्रजेंद्र कुमार पटनायक कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी छऊ नृत्य पेश कर चुके हैं.
छऊ ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर पद्मश्री शशधर आचार्य, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के पूर्व निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक, आचार्य छऊ नृत्य विचीत्रा के रंजीत कुमार आचार्य, सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी आदि ने बधाई दी है.
श्री पटनायक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छऊ पेश कर चुके हैं. 1984 में पहली बार विदेशी धरती डेनमार्क में प्रदर्शन किया. इसके बाद फ्रांस, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, रुस समेत 13 देशों में छऊ नृत्य को प्रदर्शित किया. उनके नृत्य राधा-कृष्ण, चंद्रभागा, आरती, हंस, मयूर, सागर, रात्रि, नाविक आदि को दर्शक काफी पसंद करते हैं.