झारखंड : 18 को इचाक आयेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहाने क्षेत्र की जनता से रूबरू होने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 दिसंबर को इचाक आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2023 11:24 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहाने क्षेत्र की जनता से रूबरू होने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 दिसंबर को इचाक आयेंगे. शनिवार को उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, डीएसपी राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल बोधीबागी मैदान का जायजा लिया. कार्यक्रम के लिए स्टेज स्थल, हेलीपैड, योजनाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाने, वाहन ठहराव के लिए पार्किंग एरिया और आकस्मिक निकास जैसी सुविधाओं पर अधिकारियों से विचार विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा, थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, डीपीआरओ परिमल कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता शामिल थे. इधर, मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने आठ दिसंबर की रात समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है. यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत सभी महत्वपूर्ण तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई.

Also Read: झारखंड : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति में बड़कागांव के आठ बच्चे सफल

Next Article

Exit mobile version