झारखंड : विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम हेमंत सोरेन, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की विधि-व्यवस्था की गुरुवार को समीक्षा करेंगे. 15 जून को सीएम हेमंत सोरेन पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कई मुद्दों पर समीक्षा बैठक करेंगे. जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा...
CM Hemant Soren Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की विधि-व्यवस्था की गुरुवार को समीक्षा करेंगे. 15 जून यानि आज सीएम हेमंत सोरेन पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कई मुद्दों पर समीक्षा बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधि व्यवस्था पर समीक्षा के अलावा भी राज्य में नक्सल, संगठित आपराधिक गिरोह, अवैध खनन, नारकोटिक्स जैसे कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा और समीक्षा करेंगे.
समीक्षा बैठक की तैयारियों की होगी जांच
ऐसे में इस बैठक में सीएम के द्वारा कई मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी. साथ ही इस बैठक से पहले की तैयारियों की जांच भी की जाएगी और तैयारियों में कोई कमी पाई जाती है तो पुलिस अधिकारियों को नए निर्देश दिए जा सकते है, ताकि बैठक में शामिल होने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं.
इन मुद्दों पर बैठक में हो सकती है चर्चा
बताया जा रहा है कि इस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधि व्यवस्था, वारंट तामिल, लंबित मामलों की स्थिति, सर्टिफिकेट केस की स्थिति, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर सकते है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके निमित विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जांच की जाएगी. सूत्रों से ऐसी भी जानकारी निकलकर सामने आ रही कि अवैध खनन को रोकने के लिए जो टास्क फोर्स बनाया गया है, उसने अब तक कैसा परफॉर्मेंस दिया है.