मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय बरहेट व पाकुड़ दौरा, देखें पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट व पाकुड़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. आज बरहेट से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान की शुरुआत होगी. कल सीएम पाकुड़ के कृषि उत्पाद बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आइए सीएम के पूरे दो दिनों का शेड्यूल देखते हैं.
बरहेट/बरहरवा (साहिबगंज) : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम से करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में कैंप लगाकर वन पट्टा से लेकर पेंशन, म्यूटेशन, राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तय कार्यक्रम के अनुसार, 24 नवंबर को मुख्यमंत्री 12:30 बजे भोगनाडीह स्थित अस्थायी हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जहां साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, एसपी नौशाद आलम स्वागत करेंगे. यहां से मुख्यमंत्री 12:45 बजे सिदो-कान्हू पार्क स्थित अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से गोपलाडीह फुटबॉल मैदान कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे. मुख्यमंत्री यहां कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. भोगनाडीह व गोपलाडीह दोनों ही मैदानों में हेलीपैड बनाये गये हैं. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झामुमो जिला कमेटी की ओर से भी तैयारी गयी है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आज 83 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जायेगा, जहां आम जन योजनाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ लाभुक आवेदन भी कर पायेंगे. दूसरे दिन 25 नवंबर को पाकुड़ के कृषि उत्पाद बाजार समिति में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रांची रवाना हो जायेंगे.
24 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
-
12.30 बजे : भोगनाडीह स्थित अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचेंगे
-
12.45 बजे : सिदो-कान्हू पार्क स्थित अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
-
1.10 बजे : बरहेट प्रखंड के गोपलाडीह मैदान पहुंचेंगे व योजना की शुरुआत करेंगे
-
3.20 बजे : गोपलाडीह हेलीपैड से पाकुड़ के लिए रवाना होंगे
-
3.45 बजे : पाकुड़ के आसनढीपा हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से परिसदन जायेंगे
25 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
-
11:40 बजे : पाकुड़ परिसदन से निकलकर कृषि उत्पाद बाजार समिति स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
-
2.35 बजे : कार्यक्रम समाप्ति के बाद परिसदन पहुंचेंगे
-
3.25 बजे : रांची रवाना होंगे
Also Read: आज से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोगनाडीह से करेंगे ‘आपकी योजना, आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत