जुलाई से 2.5 लाख कोयला मजदूरों को मिलने लगेगा नया वेतनमान, निदेशक ने की अधिसूचना जारी

कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत करीब ढाइ लाख कोल कर्मियों को जुलाई में नया वेतनमान मिलेगा. निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 8:38 AM
an image

एसईसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत करीब ढाइ लाख कोल कर्मियों को जुलाई में नया वेतनमान मिलेगा. इस आलोक में गुरुवार को कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जुलाई 2021 से कोयला कर्मियों का 11 वां वेतनमान लागू होना है. ऐसे में 4 महीने के भीतर एरियर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. कर्मचारियों के खाते में यह राशि भेजी जायेगी. बता दें कि कोल इंडिया प्रबंधन व जेबीसीसीआई सदस्यों ने कमेटी की 10 बैठकों के बाद 19 प्रतिशत एमजीबी व 25 प्रतिशत नॉन एमजीबी के भत्ते समेत अन्य मुद्दों पर सहमति के बाद मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था.

43677.45 रुपया होगा न्यूनतम वेतन

राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के मुताबिक कोल कर्मियों को अब न्यूनतम वेतन 43677.45 रुपया प्रतिमाह व 1679 रुपया प्रति दिन होगा. इसमें 6973.711 रुपये प्रति माह व 268.22 रुपये प्रति दिन का न्यूनतम गारंटीकृत लाभ शामिल है.

जानें कोलकर्मियों का वर्तमान व नया वेतनमान
जुलाई से 2. 5 लाख कोयला मजदूरों को मिलने लगेगा नया वेतनमान, निदेशक ने की अधिसूचना जारी 2
Also Read: 26 जून तक होगा कोल अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान, आदेश जारी

कोल इंडिया चेयरमैन ने पूरा किया अपना कमिटमेंट : जेपी गुप्ता

जेबीसीसीआइ सदस्य (बीएमएस) जेबी गुप्ता ने कहा कि कोल इंडिया चेयरमैन ने समझौता के मुताबिक अपना कमिटमेंट पूरा किया. कोयला मजदूरों की चट्टानी एकता की जीत है. साथ ही सभी श्रमिक संगठनों की एकरूपता व सहयोग बनाये रखने का फल है. भारतीय मजदूर संघ शुरू से कह रहा था कि डीपीइ का गाइड लाइन वेतन समझौता में बाधक नहीं होगा, जो हमने कर दिखाया.

Exit mobile version