Road Accident in Hazaribagh: हजारीबाग के बरकट्ठा स्थित गोरहर गांव में जीटी रोड पर दो वाहनों की भिड़ंत में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर हैं. गंभीर लोगों में आठ ऐसे है, जिनकी स्थिति चिंताजनक है.
क्या है घटनाक्रम
सोमवार की सुबह बंगाल से आ रही लोकनाथ नामक टूरिस्ट बस (डब्लूबी 33 डी 8555) ने अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बस चालक ग्राम निश्चितपुर थाना खंडकोप पूर्वी बर्दवान निवासी अस्दुल मुल्ला (52 वर्ष) पिता एकरामुल मुल्ला तथा उपचालक ग्राम रसूलपुर थाना पार्थो साहब बांकुरा निवासी नूर जमाल (46 वर्ष) पिता अबू बकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार ग्राम वृंदावन भूपति नगर पूर्वी मेदिनीपुर निवासी गुरुपदों मंडल (55 वर्ष) पिता गोविंदो मंडल की मौत बरकट्ठा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
आठ लोगों की हालत चिंताजनक
हादसे में बस पर सवार 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 8 लोगों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. बस पर सवार लोगों ने बताया कि सभी लोग पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से पिंडदान करने के लिए गया बिहार जा रहे थे. इसी बीच गोरहर पुल के निकट सड़क में गड्ढे के कारण अगले वाहन के ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार से जा रही बस ने पीछे से टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल में बस पर सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई. गोरहर पुलिस ने मृत तीनों व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.
रिपोर्ट : रेयाज खान, बरकट्ठा