Jharkhand News : झारखंड में भारी बारिश से फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा, किसान ऐसे ले सकेंगे लाभ

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, तूफान व बाढ़ को लेकर किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. इस कारण जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने नुकसान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 3:49 PM

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश, तूफान व बाढ़ को लेकर किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. इस कारण जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने नुकसान को लेकर जिले के सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर ससमय की जा सके. इधर, जिला कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक 31 जुलाई तक जिले में मात्र 32 फीसदी ही रोपनी हुई थी, जबकि 15 अगस्त तक 48 फीसदी रोपनी हुई है.

किसानों को नुकसान

झारखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. अतिवृष्टि में उपज कम होगी. किसानों को लक्ष्य के अनुपात में मुनाफा नहीं होगा. अतिवृष्टि के कारण खेती को सीधे नुकसान होता है, खासकर वैसे खेत जहां पानी ठहर जायेगा. वहां खेती के बावजूद कम उपज होगी. इस कारण किसानों को लक्ष्य के अनुपात में मुनाफा नहीं होगा.

Also Read: DC साहब ! सालभर से लाभुकों को नियमित नहीं मिल रही राशन, बालू की भी समस्या, गांव की सरकार ने लगायी गुहार

कीटनाशक का छिड़काव करने का सुझाव

बारिश के बाद खेतों में लगी फसल के बचाव के लिए किसानों को मैसेज भेजा गया है. इधर, बारिश के बाद जिले के खेतों में कीड़े-मकौड़े का हमला होता है. इस कारण इस समय किसानों को कीटनाशक का छिड़काव करने का सुझाव जिला कृषि पदाधिकारी ने जिला में निबंधित किसानों को उनके फोन नंबर पर मैसेज भेज कर दिया है.

Also Read: Jharkhand News : DVC का हॉस्टल बना अखाड़ा, बिजली लेने को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने कराया शांत

मुआवजा देकर की जायेगी भरपाई

पूर्वी सिंहभूम के जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि अतिवृष्टि से खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है. उसकी फोटो के साथ रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में या कृषि कार्यालय में किसान जमा करें, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जा सके.

Also Read: बोकारो जनरल अस्पताल में अव्यवस्था देख नाराज हुए MLA बिरंची नारायण, व्यवस्था में सुधार का दिया निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version