VIDEO: रांची में बोले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे – विपक्ष के सभी नेता दे देंगे इस्तीफा
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो केंद्र सरकार की कार्यशैली के विरोध में विपक्षी दलों के नेता इस्तीफ दे देंगे. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो केंद्र सरकार की कार्यशैली के विरोध में विपक्षी दलों के नेता इस्तीफ दे देंगे. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. इसके खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है. राजघाट पर कल सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो झारखंड समेत पूरे देश में विरोधी दल के सभी नेता इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि रांची में आज इस विषय पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जायेगी और राहुल गांधी को हुई सजा के बाद केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ किस तरह से आंदोलन करना है, उसकी रूपरेखा तय करेंगे. बता दें कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनायी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद से कांग्रेस ने देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है.