Loading election data...

राहुल गांधी की यात्रा के पाकुड़ आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने किया विचार-विमर्श

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी पाकुड़ पहूुंचेंगे. उनकी 3 फरवरी तक पश्चिम बंगाल में यात्रा रहेगी. उसके बाद वे पाकुड़ आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2024 12:24 AM

पाकुड़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के झारखंड में कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय गुरुवार को पाकुड़ परिसदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उनके पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने, पाकुड़ में कार्यक्रम आयोजित करने सहित अन्य तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. वहीं शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से पाकुड़ आगमन को लेकर प्रदेश के नेता रूट का भी निरीक्षण करेंगे. रूट निरीक्षण के दौरान प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, पाकुड़ जिला के पूर्व प्रभारी सुलतान अहमद, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के को-ऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा सहित अन्य शामिल होंगे. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक न्याय यात्रा करने का निर्णय लिया है. उन्हें 6,713 किलोमीटर की यात्रा करनी है. इसी दौरान वे पश्चिम बंगाल से पाकुड़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेंगे. झारखंड में आठ दिनों की राहुल गांधी की यात्रा होगी. इस दौरान वे 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. हालांकि इसमें पाकुड़ शामिल नहीं है. पाकुड़ को शामिल करने पर 964 किलोमीटर की यात्रा हो जाएगी. इस दौरान कहां-कहां कार्यक्रम आयोजित होगा, उनसे कौन-कौन मिलेंगे. किनसे-किनसे उनका संवाद होगा. इस पर विचार किया गया. वे महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों से संवाद करना चाहते हैं. महंगाई और आर्थिक विषमता बढ़ रही है. इस पर चर्चा की जाएगी. उसको लेकर विचार-विमर्श किया गया.

आलमगीर आलम ने बताया पूरा प्लान

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी पाकुड़ पहूुंचेंगे. उनकी 3 फरवरी तक पश्चिम बंगाल में यात्रा रहेगी. उसके बाद वे पाकुड़ आयेंगे. उनके रूट और अन्य कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं शुक्रवार को उनके रूट को लेकर कांग्रेस के नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल से पाकुड़ आगमन के रूट का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा देश के युवाओं और महिलाओं में आशा की किरण ला रही है. लोग महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी से परेशान हैं. ऐसे में लोगों के बीच यह यात्रा उम्मीद की किरण जगा रही है.

Also Read: पाकुड़ : लोकसभा चुनाव में 27,411 युवा पहली बार करेंगे वोट

Next Article

Exit mobile version