झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बयान पर उबाल, जताया खेद

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बयान का कई स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. विरोध होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी बातों से ब्राह्मण समाज को किसी प्रकार की ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं.

By Rahul Kumar | October 30, 2022 8:52 AM
an image

Dhanbad News: सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बयान का कई स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. उन्होंने कहा था : देश के बड़े-बड़े ऑटोमेटिक कसाईखाना ब्राह्मणों के हैं. इस बयान पर ब्राह्मण समाज ने कड़ी आपत्ति जतायी है. कांग्रेस नेता के पुतले फूंके जा रहे हैं. मामले को तूल पकड़ता देख जलेश्वर ने शनिवार को वीडियो पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा ब्राह्मणों को अपमानित करने की नहीं है. वायरल वीडियो बाघमारा के माटीगढ़ा में गुरुवार को गोवर्धन पूजा के दौरान आयोजित कार्यक्रम का है.

क्या कहा था जलेश्वर ने

दुनिया में सबसे बड़ा गोमांस का तस्कर हिंदुस्तान, आपका देश है. आप गूगल में देख लीजिए, अगर मैं गलत कह रहा हूं, गूगल में देख लीजिए आप. और जितनी… यह राजनीतिक बात नहीं है, सच्चाई है इसलिए बोल रहा हूं… और जितनी बड़ी-बड़ी ऑटोमेटिक जो कसाईखाना जिसको कहते हैं, वो ब्राह्मणों का है. बाबा क्षमा करेंगे (मंच पर बैठे किसी व्यक्ति को इंगित करते हुए), आप नहीं हैं उसमें. वो बहुत उच्च कोटि के लोग हैं वो, लेकिन उसका जो नाम दिया है, वो नाम है ईसाई से…

Also Read: झारखंड के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेंगे 3500 रुपये एडवांस

एक दिन बाद बदले बोल

ब्राह्मण समाज एवं ब्राह्मण मेरे हृदय में रहते हैं. मामले को राजनीतिक तूल देने का प्रयास किया जा रहा है. यदि मेरी बातों से ब्राह्मण समाज को किसी प्रकार की ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं. मैं हमेशा से ब्राह्मणों का सम्मान करता रहा हूं. मेरे पूर्वजों ने भी हमेशा से ब्राह्मणों का सम्मान किया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो विरोधियों की साजिश है. मेरी मंशा ब्राह्मणों को अपमानित करने की नहीं है.

Exit mobile version