Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायकों के पास से बंगाल में कैश बरामदगी केस की होगी CID जांच

Jharkhand News : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 5:13 PM

Jharkhand News : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में शनिवार रात बेहिसाबी नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे. आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

सीआईडी करेगी जांच

बताया जा रहा है कि रात भर झारखंड के तीनों विधायकों से पूछताछ करने के बाद नकदी से संबंधित कागजात और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रविवार दोपहर विधायक सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है. अब पूरी घटना की जांच सीआईडी करेगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल: इरफान अंसारी समेत झारखंड के 3 कांग्रेस विधायक भारी मात्रा में कैश के साथ लिए गए हिरासत में

वाहन जांच अभियान के दौरान मिले थे कैश

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को पुलिस को खबर मिली थी कि पांचला से झारखंड नंबर की एक गाड़ी गुजरनेवाली है. गाड़ी में भारी-भरकम कैश होने की सूचना थी. यह सूचना मिलते ही रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग की गयी. इस दौरान झारखंड नंबर की एक गाड़ी रोकी गयी. उस पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था. वाहन में तीन विधायक, एक चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे. गाड़ी की तलाशी ली गयी. गाड़ी की डिक्की में बेहिसाबी नकदी मिलते ही सभी को हिरासत में ले लिया गया. करेंसी काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती शुरू की गयी, जो रात तीन बजे तक चली.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड कांग्रेस के विधायकों के पास से कैश बरामदगी मामले की होगी CID जांच

रिपोर्ट : कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

Next Article

Exit mobile version