JMM के स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थल से स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों को निकाला बाहर, जानिए वजह
JMM foundation Day: आज झामुमो अपना 51वां स्थापना दिवस धनबाद में मना रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाल दिया.
झामुमो अपना 51वां स्थापना दिवस (JMM foundation Day) धनबाद में मना रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह के दौरान गोल्फ ग्राउंड पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों को पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाल दिया. इसके बाद अनुबंध कर्मियों ने कहा कि विगत 16 जनवरी से अनुबंध कर्मी रांची स्थित राज भवन के समीप अनशन पर बैठे हुए हैं. फिर भी सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
बता दें कि अनुबंध कर्मी कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखने आए थे. लेकिन मुख्यमंत्री के मिलने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. थोड़ी देर बाद राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री और विधायक पहुंचने वाले हैं. फिलहाल अभी धनबाद के आसपास के क्षेत्रों से छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन इससे पहले अनुबंध कर्मियों कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया.
बता दें कि स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे और राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे अनुबंध कर्मियों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सेवा स्थायी करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा और उसपर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया था.
दरअसल, अनुबंध कर्मियों की हड़ताल और अनशन 11वें दिन जारी रही. इनकी पूर्व में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के साथ वार्ता बेनतीजा रही थी. इनकी हड़ताल कर असर स्वास्थ्य सेवाएं खासकर टीकाकरण पर पड़ रहा है.