झारखंड : तीन दिसंबर को रांची में जुटेंगें राज्य के रसोइया एवं संयोजिका संघ, जानें क्या है मांगे
बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि पिछले दिनों तीन अगस्त को संघ के प्रदेश कमेटी की ओर से शिक्षा सचिव के साथ समझौता वार्ता हुई थी. समझौता अक्तूबर 2023 तक पूरा किया जाना था लेकिन समझौते के अनुरूप अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है.
गोड्डा : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ तीन दिसंबर को रांची के मोहराबादी मैदान में जुटेगा. इसको लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक गोड्डा प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र सरौनी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाट बंका के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने किया. जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि तीन दिसंबर को मोरहाबादी मैदान रांची में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों की रसोईया एवं संयोजिका का महाजुटान होगा. इस महाजुटान की सफलता के लिए गोड्डा जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बतौर मुख्य अतिथि सादर आमंत्रित किया गया है. इस महासम्मेलन में गिरीडीह के विधायक सुदीप कुमार सोनू, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, बगोदर के विधायक विनोद सिंह, बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को भी बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया जायेगा.
रसोइया के मानदेय में एक हजार की वृद्धि और 12 माह का मानदेय देने की मांग
बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि पिछले दिनों तीन अगस्त को संघ के प्रदेश कमेटी की ओर से शिक्षा सचिव के साथ हुए समझौता वार्ता में लंबित मांगें, जिसमें रसोइया के मानदेय में 1000 की वृद्धि करने, 12 माह का मानदेय देने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, वर्ष में दो वस्त्र देने, रसोईया संयोजिका का स्थायीकरण करने एवं नियमावली बनाने सहित चिकित्सा सुविधा को लागू करने पर स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसे अक्तूबर 2023 तक पूरा किया जाना था, लेकिन समझौते के अनुरूप अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. समझौते को लागू कराने के लिए रांची मोरहाबादी मैदान में रसोईया संयोजिका का महासम्मेलन होने जा रहा है. बताया कि समझौता नहीं किया तो मध्याह्न भोजन योजना को ठप कर दिया जाएगा. आज की बैठक में गोड्डा जिला उपाध्यक्ष सुनैना देवी, कोषाध्यक्ष भवानी देवी, प्रखंड, प्रखंड सचिव पुष्पा देवी सहित व्यास मुनि टुडू, मुन्नी देवी, पुतुल देवी सहित अन्य थे.
Also Read: झारखंड : गोड्डा रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, पीरपैंती व पाकुड़ रेल मार्ग से जल्द जुड़ेगा