झारखंड के सरायकेला में Corona ब्लास्ट, कस्तूरबा विद्यालय में मिले 17 संक्रमित, मेडिकल टीम करेगी जांच

Jharkhand News : झारखंड के सरायकेला जिले में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. नीमडीह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सभी को कोरेंटिन किया गया है. सरायेकला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 11:19 AM

Jharkhand News : झारखंड के सरायकेला जिले में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. नीमडीह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सभी को कोरेंटिन किया गया है. सरायेकला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. मेडिकल टीम आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का दौरा करेगी.

सरायकेला में 42 एक्टिव कोरोना मरीज

सरायेकला के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि सोमवार को जिले में 546 सैंपल का टेस्ट किया गया. इसमे से 17 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ्य हो गया है. सरायेकला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि सर्दी-खांसी होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराएं. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें.

Also Read: Jharkhand News : रांची एयरपोर्ट के निदेशक को तीसरी बार मिली धमकी, अकाउंट में डालो पैसे, नहीं तो…

मेडिकल टीम आज करेगी कस्तूरबा स्कूल का दौरा

सरायेकला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नीमडीह में एक साथ 17 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है, वहीं मंगलवार को मेडिकल टीम दौरा करेगी और जांच करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगी.

Also Read: अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी का मामला, Jharkhand High Court में हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई आज

झारखंड में कोरोना के 1111 एक्टिव मरीज

रांची में सोमवार को 18 कोरोना मरीज मिले हैं. 62 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 264 है. झारखंड में फिलहाल कोरोना के 1111 एक्टिव मरीज हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : बोकारो में हाथियों का उत्पात, कई घर किए क्षतिग्रस्त

लातेहार कस्तूरबा की छात्राएं हुई थीं संक्रमित

आपको बता दें कि इससे पहले लातेहार जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं. इस कारण एहतियातन हफ्तेभर के लिए स्कूल बंद कर दिया गया था.

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला

Next Article

Exit mobile version