Jharkhand Coronavirus Update : रांची के हिंदपीढ़ी से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव

राजधानी Ranchi के Corona हॉटस्पॉट एरिया हिंदपीढ़ी में आज एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 46 हो गई है, जबकि अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है . स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची ही नहीं राज्य में भी मंगलवार को एक भी मामला सामने नहीं आया था. झारखंड में सबसे अधिक मामले हिंदपीढ़ी से आए हैं, जबकि बोकारो के चंद्रपुरा गांव कोरोना की संख्या में दूसरे नंबर पर है. राज्य में Coronavirus का सबसे पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. कोरोनावायरस से जुड़े झारखंड की खबरों का Live Update

By AvinishKumar Mishra | April 23, 2020 4:34 AM

मुख्य बातें

राजधानी Ranchi के Corona हॉटस्पॉट एरिया हिंदपीढ़ी में आज एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 46 हो गई है, जबकि अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है . स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची ही नहीं राज्य में भी मंगलवार को एक भी मामला सामने नहीं आया था. झारखंड में सबसे अधिक मामले हिंदपीढ़ी से आए हैं, जबकि बोकारो के चंद्रपुरा गांव कोरोना की संख्या में दूसरे नंबर पर है. राज्य में Coronavirus का सबसे पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. कोरोनावायरस से जुड़े झारखंड की खबरों का Live Update

लाइव अपडेट

हिंदपीढ़ी से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव

रांची के हिंदपीढ़ी से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आज फिर से उस इलाके में कोरोना का केस मिला है, आपको बता दें कि जिले में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को आया था.

हिंदपीढ़ी में मिला कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज

रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना का एक और पॉजिटिव मिला है, जिसके कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 46 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3 है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव मदन कुलकर्णी ने दी.

लेकव्यू से कूदकर जान देने वाले व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

रांची बरयातू लेकव्यू अस्पताल से कूदकर जान देने वाले युवक की रिपोत नेगेटिव आई है, आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व आईएएस ऑफिसर की कोरोना से मौत हो गयी थी वो बरयातू स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे, जिसके बाद प्रशासन ने उस अपार्टमेंट में काम करने वाले युवक को क्वारेंटाइन कर दिया था. जिसके बाद उस युवक ने डर से आत्महत्या कर ली थी.

मास्क पहनना अनिवार्य, थूकने पर बैन

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन कर दिया गया है. पकड़े जाने पर कानूनन कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नये निर्देशों के अनुसार राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

24 घंटे में एक भी केस नहीं

रांची के हिंदपीढी ही नहीं राज्य में भी बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस का एक भी केस नहीं मिला है. इससे पहले, सोमवार को एक साथ सात केस मिले थे. राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 45 है. मंगलवार को 445 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये.

ड्रोन से निगरानी

जमशेदपुर के क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों द्वारा लगातार तोड़े जा रहे नियमों से प्रशासन परेशान है. जमशेदपुर के उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए प्रशासन अब सेटेलाइट से निगरानी करेगी. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

लोहरदगा में सख्ती बढ़ी

लॉकडाउन के ढील का दुरपयोग न हो इसके कारण लोहरदगा में सख्ती बढ़ा दी गयी है. चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. बेवजह घूमने वालों को दंडित किया जा रहा है.

विश्रामपुरा गांव सील

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित विश्रामपुरा गांव को सील कर दिया गया है. बता दें कि गांव में एक दिन पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. साथ ही पॉजिटिव पाये गये युवक की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.

गुमला बाजार में थर्मल स्कैनिंग से जांच

गुमला बाजरा के कोरोनावायरस के मद्देनजर थर्मल स्कैनिंग शुरू की गयी है. बाजार में आने-जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है. अभी तक जिले एक भी मामला सामने नहीं आया है.

हिंदपीढी सील

रांची के हिंदपीढी क्षेत्र को सील किया गया है,. यहां सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र से राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. दो लोगों की मौत के बद प्रशासन यहां पर सतर्क हो गया है.

परिजनों ने लगाया लापारवाही का आरोप

कोरोनावायरस से रांची में कल एक मरीज की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापारवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि मरीज कोरोनावायरस से बच गयी थी, लेकिन लापारवाही से मर गयी. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, चार साल डायलिसिस किया पर उन्हें बचा नहीं सका.

गुमला में माइक्रो एटीएम शुरू

लॉकडाउन के दौरान बैंकों में भीड़ को देखते हुए गुमला में माइक्रो एटीएम सुविधा शुरू की गयी है. इसमें एटीएम सभी इलाकों में उपलब्ध रहेगी और लोग अपनी निकासी निकाल पायेंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी छूट 

झारखंड सरकार ने बताया है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में अर्थव्यवस्था शुरू करने के लिए लॉकडाउन में छूट दी गयी है, लेकिन शहरी इलाके में यह प्रतिबंध जारी है. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के नियमों पालन सख्ती से कराया जाये.

क्वारेंटाइन पूरा कर काम पर लौटेंगे रिम्स के डॉक्टर

रिम्स में जूनियर डॉक्टर औरर नर्स क्वारेंटाइन पूरा कर काम पर आज काम पर लौटेंगे. इससे पहले, मंगलवार को उनके 21 दिन हो गया था. बताया जा रहा है कि फर्स्ट बैच के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और पांच सिस्टर काम पर लौटेंगे. इन सभी ने (7+14 दिन) कुल 21 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है.

बीते 24 घंटे में एक भी केस नहीं

राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस का एक भी केस नहीं मिला है. इससे पहले, सोमवार को एक साथ सात केस मिले थे. राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 45 है. मंगलवार को 445 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये.

Next Article

Exit mobile version