Jharkhand Crime News, गढ़वा न्यूज :झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी-बिलासपुर मार्ग में काम रही कंपनी की दो हाइड्रा सहित चार वाहनों को अपराधियों द्वारा जलाये जाने एवं उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है. हालांकि घघरी व खुटिया कैंप में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी के मालिक सहित इसमें कार्य करनेवाले वाहन चालकों में दहशत देखा जा रहा है. इसके कारण यह महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित होकर रह गया है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन कंपनी के घघरी और खुटिया दोनों कैंपों में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापामारी कर रही है, लेकिन अपराधियों द्वारा कैंप में किये गये तांडव और उनकी चेतावनी से कंपनी के लोग दहशत में हैं.
Also Read: DA Hike : झारखंड कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में वृद्धि समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
करीब 95 करोड़ की लागत से धुरकी से बिलासपुर तथा बिलासपुर से सगमा 26 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह कार्य वीआरएस कंपनी द्वारा करीब तीन साल से चल रहा है. इस सड़क के बन जाने से झारखंड के इस इलाके के करीब दो दर्जन गांव के लोग यूपी की सीमा से सीधे जुड़ जायेंगे, लेकिन यह सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो जाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन से जुड़ने की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर जायेगा.
वीआरएस कंपनी के घघरी कैंप में सोमवार को मशीन चालू रहा. परंतु सड़क निर्माण कार्य बाधित रहा. घघरी कैंप से कंपनी के चला रहे वाहन मालिक अपने वाहन को भयभीत होकर वापस ले जाते देखे गये. उल्लेखनीय है कि शनिवार को रात में अपराधियों ने धुरकी-बिलासपुर सड़क निर्माण में लगी कंपनी के चार वाहनों को जलाने के साथ ही उसके कर्मियों के साथ मारपीट की थी.
Also Read: सावन की पहली सोमवारी को रांची में झमाझम बारिश, इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
इसके पूर्व 25 जून को कुटिया कैंप से इंजीनियर नागेंद्र सिंह का अपहरण किया गया था. इस अपरहण मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध धुरकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें से एक अभियुक्त नितिश कुमार यादव को उसके गांव परासपानी कला से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि अन्य अपराधियों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पायी है. इसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और कंपनी के कर्मियों के बीच दहशत बना हुआ है.
विशेष कर सड़क निर्माण में लगे निजी वाहन मालिक अपनी गाड़ी सुरक्षा को लेकर वापस ले जा रहे हैं. साथ ही कंपनी के उपकरण एवं सड़क निर्माण में लगे जो वाहन हैं, उसे भी अस्थायी रूप से फिलहाल घघरी कैंप पहुंचाया जा रहा है. इस संबंध में कपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार ने बताया कि वे लोग कंपनी के आदेश पर काम कर रहे हैं. वे लोग खुटिया कैंप से भी सभी सामान उठाकर घघरी कैंप पहुंचा रहे हैं. फिलहाल खुटिया कैंप में सारे कार्य बंद कर दिये गये हैं.
Also Read: सावन की पहली सोमवारी आज, देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, पुलिस की कड़ी निगरानी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि फिलहाल खुटिया व घघरी कैंप पर पुलिस की स्थायी तैनाती कर दी गयी है. विकास कार्य प्रभावित न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर कार्य कर रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ भी की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra