Loading election data...

झारखंड : गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस

रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में दर्ज फायरिंग के एक केस में जारी किया गया है. जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस झारखंड एटीएस के द्वारा प्रिंस खान के खिलाफ अनुसंधान किये जा रहे एक केस में जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2023 10:41 AM

धनबाद पुलिस की नजर में फरार चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करते हुए अरब की सुरक्षा एजेंसी के पास भेज दिया है. रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में दर्ज फायरिंग के एक केस में जारी किया गया है. जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस झारखंड एटीएस के द्वारा प्रिंस खान के खिलाफ अनुसंधान किये जा रहे एक केस में जारी किया है. इसके अलावा इंटरपोल की ओर से प्रिंस खान के बारे नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल को भी जानकारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि धनबाद से पासपोर्ट बनवाने के बाद प्रिंस खान विदेश भाग गया था.

जब धनबाद पुलिस और एटीएस ने उसकी तलाश शुरू की. तब पुलिस और एटीएस को अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि प्रिंस खान शारजाह में छिपा है. तब पुलिस की ओर से उसके पासपोर्ट रद्द कराने की कार्रवाई की गयी. इसके साथ ही उसके खिलाफ इंटरपोल के सहयोग से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके बाद सीबीआइ के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर इंटरपोल को भेजा दिया गया था. इंटरपोल की ओर से झारखंड पुलिस को यह भी बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए अरब की सुरक्षा एजेंसी से प्रत्यर्पण संधि के नियम के अनुसार संपर्क कर सकते हैं.

हैदर के नाम से बना था पासपोर्ट

वासेपुर कमरमकदुमी रोड में रहने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनाया था और उसके बाद देश छोड़ कर भाग गया. उसके बाद से लगातार धनबाद के कारोबारियों को फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरु किया और कई के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया,लेकिन इस दौरान पुलिस भी लगातार कार्रवाई करती रही और 40 से ज्यादा प्रिंस के गुर्गों को जेल भेज चुकी है.

Also Read: झारखंड: गैंगस्टर अमन सिंह व प्रिंस खान के गुर्गों को धनबाद जेल से शिफ्ट करने की तैयारी, ये है वजह

Next Article

Exit mobile version